प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (24 सितंबर) सिक्किम को उसके पहले एयरपोर्ट की सौगात दी है। उन्होंने पाकयोंग ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का सोमवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहे। यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है और इससे बनाने में 605।59 करोड़ रुपये की लागत आई है।
LIVE: PM Shri @naredramodi dedicates Pakyong airport to the nation in Sikkim. https://t.co/Fyw7rW4vpV
— BJP (@BJP4India) September 24, 2018
पीएम मोदी ने कहा ‘मुझे कई बड़ी-बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। मैं सिक्किम का पहला एयरपोर्ट आप लोगों को भेंट करता हूं। हिंदुस्तान ने सेंचुरी लगाई है क्योंकि अब देश में 100 एयरपोर्ट चालू हालत में हो गए हैं। इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है। लोगों को अब एक घंटे के सफर के लिए ढाई हजार रुपये देने होंगे।आने वाले कुछ दिनों में यहां से पड़ोसी देशों के लिए भी सेवाएं चालू की जाएंगी।’
आज का ये दिन सिक्किम के लिए तो ऐतिहासिक है ही, देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।
पाक्योंग एयरपोर्ट के खुलते ही देश में एयरपोर्ट की सेंचुरी यानि शतक लग गया है।
अपने पहले और देश के सौवें एयरपोर्ट से जुड़ने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2018
उन्होंने इसे इंजीनियरिंग का अद्भुत कार्य बताया और इसका निर्माण करने वाले इंजीनियरों और कामगारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ‘नॉर्थ ईस्ट में आजादी के बाद पहली बार कई कार्य हो रहे हैं। पहली बार हवाई जहाज पहुंचे, पहली बार रेल पहुंची, पहली बार सड़कों का निर्माण हो रहा है।’
ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत काम किया जा रहा है।
नॉर्थ ईस्ट में सरकार ने Mission Organic Value Development for North Eastern Region चलाई है। इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2018
पाकयोंग ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है। इस एयरपोर्ट से सिक्किम आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इससे दिल्ली से सिक्कित की दूरी 2 घंटे में तय की जा सकेगी। पीएम मोदी पाकयोंग में सेंट जेवियर्स स्कूल में लोगों को संबोधित भी करेंगे।
पाक्योंग एयरपोर्ट इस थका देने वाली दूरी को मिनटों में समेटने वाला है।
इससे सफर तो आसान और कम हुआ ही है, सरकार ने ये भी कोशिश की है यहां से आना जाना सामान्य व्यक्ति की पहुंच में भी रहे। इसलिए इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना से जोड़ा गया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2018
पीएम मोदी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे यहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री बागडोगरा से एमआई-8 हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे और सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और अन्य ने उनकी अगवानी की थी। रविवार को प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वर्षा के बावजूद सड़क के दोनों ओर जुटे हुए थे। मोदी ने भी अपने वाहन से लोगों की ओर हाथ हिलाया। बाद में प्रधानमंत्री ने राजभवन में भाजपा नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक के ऊंचे पहाड़ी इलाके में बने इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को हाल ही में सिविल एविएशन विभाग की ओर से कॉमर्शियल उड़ानों की परमीशन मिली है। यह एयरपोर्ट चीन बॉर्डर से सिर्फ 60 किमी दूर है। यहां से उड़ने वाले एयरफोर्स विमानों को चीन सीमा तक पहुंचने में कुछ ही मिनट का समय लगेगा। यह एयरपोर्ट देश का 100वां वर्किंग एयरपोर्ट होगा। हाल ही में भारतीय वायुसेना का एक डोर्नियर 228 इस हवाई अड्डे पर ट्रायल के तौर पर उतारा गया था। इसके अलावा यात्री विमानों की टेस्टिंग के तौर पर स्पाइसजेट पहले ही यहां ड्राई रन कर चुकी है।
यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है और इससे बनाने में 605।59 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है और यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं। साथ ही स्लोप स्टेबलाइजेशन तकनीक भी लगाई गई है। पिछले दिनों एक अधिकारी ने किराए कि बता करते हुए कहा कि स्पाइसजेट को रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ‘उड़े देश का हर नागरिक’ (उड़ान) योजना के तहत ऑपरेशन की इजाजत मिली है, इसलिए किरायों पर दी गई कैप 2,600 रुपये है।