अखिलेश जी सोचिए लोगों में आपके लिए इतनी नफरत क्यों- PM

बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से किए तीखे सवाल, पूछा आखिर क्यों आपके खिलाफ प्रदेश में इतनी नफरत है। पीएम ने कहा कि अगर दलितों पर हिंदुस्तान में सबसे अधिक अत्याचार कहीं होता है तो उस प्रदेश का नाम है उत्तर प्रदेश। अगर दलित थानों में अपनी शिकायत लेकर जाता है तो थानेदार आपकी शिकायत भी दर्ज नहीं करता है। उत्तर प्रदेश के दलितों को कोर्ट में जाना पड़ा, कोर्ट के हुकुम के बाद दलितों के खिलाफ हुए जुल्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ ।

पीएम ने कहा कि अखिलेशजी ने थाने को सपा का कार्यालय बना दिया है। थाने के तो दो होते हैं लेकिन सपा के पांच गुंडे वहां बैठे होते हैं। जबतक सपा के गुंडे हां नहीं कहे तबतक थानेदार एक शब्द लिखने की हिम्मत नहीं करता है। लेकिन अगर किसी ने कर दिया तो उसकी तो छुट्टी समझो। पीएम ने कहा कि इस स्थिति को बदलना है, जबतक यह सपा, बसपा और कांग्रेस को सजा नहीं देंगे यह स्थिति नहीं बदलेगी।

पीएम के भाषण के मुख्य अंश

  • विकास- वि से विद्युत, का से कानून व्यवस्था और स से सड़क।
  • मुख्यमंत्रीजी आपके पांच साल का अंधेरराज यूपी की जनता माफ नहीं करने वाली है।
  • अखिलेश जी ये डूबी हुई नाव है, लोकसभा में जनता ने उन्हें नकार दिया है।
  • जो राम मनोहर लोहिया जीवनभर कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे, वही समाजवादी आ गले लग जा।
  • दो महीने पहले कोई गांव-गांव जाकर कहता था कि 27 साल यूपी बेहाल, अचानक क्या हो गया, गले लग गए।
  • हम आलू, लहसुन और प्याज को भी समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे।
  • मैं यूपी के सांसद के नाते आपको भरोसा दिलाता हूं कि चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के कर्ज को माफ करने का फैसला करवाउंगा।
  • उत्तर प्रदेश में मेरा माई-बाप है उसने मुझे गोद लिया है, जो खुद का बेटा नहीं कर पाता वह गोद लिया बेटा करके दिखाएगा।
  • छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में करीब 60 फीसदी फसल समर्थन मूल्य से खरीदती है, लेकिन यूपी में सिर्फ 3 फीसदी फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाती है।
  • किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर सरकार नहीं खरीद रही है, मजबूर होकर किसान अपना अनाज कम दाम पर बेचता है।

admin
By admin , February 20, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.