पीएम मादी के मन की बात, पानी को बचाना मत भूलियेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 20 बार मन की बात करते हुए देशवासियों से पानी को बचाने की अपील की। पीएम ने लोगों से बेहतर भविष्य के लिए पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए कहा। उन्होंने कैशलेस सुविधा के इस्तेमाल से लेकर रियो ओलंपिक और बोर्ड के परिक्षार्थियों को अपनी शुभकामनायें दी।

mann-ki-baat-narendra-modiप्रधानमंत्री के मन की बात के मुख्य अंश

  • आप अब मन की बात सुनने के लिए सिर्फ चार ही अंक के नंबर 1922 पर मिस काल करके मन की बात सुन सकते हैं। पूरा विश्व योग करने वाला है आप भी पीछे मत रहियेगा।
  • 21 जून को योग दिवस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि हर व्यक्ति के जीवन में 20-25 मिनट का योग लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम करे यह मेरी कामना है।
  • जोधपुर से संतोष गोस्वामी ने भी यही लिखा है कि आसपास के लोग परिणाम को स्वीकार नहीं कर रहें हैं।
  • मैं अभिभावकों से आग्रह करता हूं कि आपके बच्चे जो रिजल्ट लेकर आये हैं उनका स्वागत करिये।
  • गौरव आपके पत्र को मैंने ध्यान से पढ़ा है, यह माहौल पूरे देश में बन गया है। हर चीज में संतोष खो जाने की वजह से समाज आगे नहीं बढ़ सकता है।
  • मध्य प्रदेश के गौरव पटेल ने अपनी कठिनाई मेरे सामने रखे, उन्हें एमपी के बोर्ड एग्जाम में 89.33 फीसदी नंबर मिले हैं। लेकिन मेरा अभिनंदन होने के बजाए लोग कह रहे थे कि चार नंबर के कम होने की वजह से 90 फीसदी रह गये।
  • बोर्ड की परीक्षाओं में बेटियों ने पराक्रम दिखाया है, जो सफल हुए उन्हें मेरी बधाई। लेकिन जो सफल नहीं हो पाये उन्हें विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
  • हर चीज को हार और जीत की कसौटी पर नहीं कसा जाना चाहिए। हमें खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धन माहौल बनाने की कोशिश करना चाहिए।
  • देश में फुटबाल का एक माहौल बनने लगा है। नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर मुझे हजारों सुझाव मिल रहे हैं। क्रिकेट के अलावा फुटबाल में भी लोगों का काफी लगाव है।
  • चुनाव के बावजूद सर्बानंद ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया, उन्होंने खेल के महत्व को समझा।
  • सर्बानंद सोनोवाल पटियाला पहुंचकर खिलाड़ियों की व्यवस्था का जायजा लिया जहां खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया करता हूं।
  • लोगों को अपने माध्यम से रियो के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। हमें गीत, लेख के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए।
  • खेलकूद में हमारे पास चुनौतियां हैं लेकिन माहौल बनना चाहिए।
  • देश में सवा लाख बैंकिंग करेस्पोंडेंट के तौर पर कर्मचारियों को भर्ती किया गया है। इन व्यवस्थाओं की आदत डालने की वजह से दो नंबर का कारोबार बंद हो जाएगा।
  • जनधर, आधार, मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए हम कैशलेस सोसाइटी की ओऱ बढ़ सकते हैं।
  • बिना पैसे के हम खरीद खर सकते हैं, हमें बटुए के इस्तेमाल की भी जरूरत नहीं है।
  • पूरी दुनिया कैशलेस व्यवस्था की ओर आगे बढ़ रही है।
  • अगले कुछ महीनों में पानी को बचाने का अभियान शुरु करना है। मीडिया को भी पानी बचाने के लिए अभियान चलाना चाहिए और लोगों को पानी बचाने के तरीकों को बताना चाहिए।
  • मीडिया को भी पानी बचाने के लिए अभियान चलाना चाहिए और लोगों को पानी बचाने के तरीकों को बताना चाहिए। प्रकृति हमारी आवश्यकता की पूर्ती करता ही है, लेकिन हमारी लापरवाही की वजह से पानी की कमी होती है।
  • जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में पानी बर्बाद नहीं होने देंगे
  • खेती के तरीके को बदलने की जरूरत है
  • कम से कम पानी की जरूरत पर जोर देने की जरूरत
admin
By admin , May 23, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.