प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करीब 55 हजार लोगों के साथ योगा करने से पहले देहरादून में पूरे देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने योग दिवस के महत्व, इतिहास और उसके वर्तमान पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि योग इंसान, समाज, परिवार और देश को जोड़ कर रखता है। साथ ही उन्होंने कहा कि योग से इंसान का मन शांत रहता है। उन्होंने कहा कि योग ने दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। देवभूमि उत्तराखंड के बारे में उन्होंने कहा कि यहां का मौसम योग और आयुर्वेद के लिए हमें प्रेरित करता है।
LIVE: PM Shri @narendramodi leads #InternationalYogaDay2018 programme at FRI campus, Dehradun. https://t.co/TKGRZfuepz
— BJP (@BJP4India) June 21, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है। योग आज दुनिया की सबसे पावरफूल यूनिफाइंग फोर्सेस में से एक बन गया है।
योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है। योग आज दुनिया की सबसे Powerful Unifying Forces में से एक बन गया है: प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/SlWoBD1gtq #InternationalYogaDay2018
— BJP (@BJP4India) June 21, 2018
उन्होंने कहा कि योग दिवस पर हम सभी का एक जगह इकट्ठा होना यह दर्शाता है कि हम कैसे इस देश में रहते हैं। यहां का मौसम योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज दुनिया के हर भूभाग में लोग सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। आज चारों ओर योग ही योग है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योगा के प्रस्ताव को एक मत के साथ सभी देशों ने बहुमत से इसे पास किया था।
देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है: प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/SlWoBD1gtq #InternationalYogaDay2018 pic.twitter.com/Y7as13s2p2
— BJP (@BJP4India) June 21, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहां-वहां लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं।
हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहाँ – वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं: प्रधानमंत्री @narendramodi #InternationalYogaDay2018
— BJP (@BJP4India) June 21, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग सुंदर है क्योंकि यह जितना प्राचीन है उतना ही आधुनिक है। इसका निरंतर विकास हो रहा है। योग का अतीत बेहतर है और इसके पास हमारे भविष्य के लिए आशा की किरण है। योग में हमारे पास समस्याओं का सही समाधान होता है।
Yoga is beautiful because it is ancient yet modern, it is constant yet evolving. It has the best of our past and presents and a ray of hope for our future. In Yoga, we have the perfect solution to the problems we face, either as individuals or in our society: PM @narendramodi pic.twitter.com/mqXop54KA3
— BJP (@BJP4India) June 21, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग से जीवन में शांति, संरचनात्मकता और कंटेट का प्रसार होता है। योग बांटने अथवा तोडऩे की जगह जोड़ने का काम करता है।
इसके अलावा कोटा में बाबा रामदेव वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में हैं। यहां एक साथ 2 लाख लोग योग कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग ने दुनिया को ‘इलनेस’ से ‘वेलनेस’ का रास्ता दिखाया है। आज के बदलते समय मे योगा इंसान के शरीर, दिमाग और आत्मा को बांधकर रखता है, जिससे शांति का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि योग ने भारत को विश्व को और अधिक निकट ला दिया। योग ने दुनिया में भारत को एक अलग स्थान दिया है।
योग दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगासन भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिये गये सबसे अनमोल उपहारों में से एक है। मोदी के हवाले से बयान में कहा गया , ‘योग सिर्फ शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट है, फिटनेस और तंदरुस्ती की कुंजी है।
उन्होंने कहा कि योग केवल वह अभ्यास नहीं जो आप सुबह करते हैं। पूरी समझदारी और जागरूकता के साथ अपने दिनभर के क्रियाकलाप करना भी योग का ही रूप है।