Exit Poll Results 2017: विधानसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी की हुंकार का दिखा असर

पिछले कुछ महीनों से भारत के पांच राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में चुनाव के चलते माहौल काफी गर्मा गर्म रहा है। लेकिन अब इन राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजों से माहौल को ओर भी गर्म कर दिया है। इस समय तीन राज्यों में बीजेपी भारी बहुमत से विजय की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसका पूरा श्रेय मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तूफानी चुनाव प्रचार और उनके काम करने के तरीको को दिया जा रहा है। यहाँ हम आपको इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों पर किए गए “एक्जिट पोल 2017” को विस्तार से बता रहे है।

Uttar Pradesh Exit Poll 2017:

Uttar Pradesh Exit Poll 2017

IMG Source – Times of India

सी वोटर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए C वोटर द्वारा किये गये एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को स्पष्ट रूप से विजय होने का अनुमान नहीं लगाया जा रहा है। ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है। बीजेपी को 161 सीटों के साथ सबसे आगे बताया जा रहा है, जबकि दूसरे नंबर पर 141 सीटों के साथ कांग्रेस-एसपी गठबंधन को दिखाया जा रहा है। बीएसपी को जहां 87 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं अन्य को 14 सीटें मिल सकती हैं।

टाइम्स नाउ-वीएमआर

टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी  190 से 210 सीटें हासिल कर भारी बहुमत से सरकार बना सकती है। यहां सत्ताधारी एसपी को 110 से 130 सीटें मिलने की आशा जताई जा रही है। वहीं बीएसपी को महज 57 से 74 सीटों पर ही सिमटना पड़ सकता है, जबकि अन्य को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक पश्चिम यूपी, अवध, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्सों में बीजेपी बढ़त बनाती दिखाई दे रही है।

एबीपी न्यूज

एबीपी न्यूज द्वारा किये गये एग्जिट पोल में भी यूपी में किसी को भी भारी बहुमत से विजय प्रप्त होता दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उनका मनना है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है। एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 164-176, एसपी-कांग्रेस- 156-169, बीसएपी – 60-72, अन्य – 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

न्यूज एक्स-एमआरसी

यूपी विधानसभा चुनाव पर न्यूज एक्स-MRC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185, एसपी-कांग्रेस को 120 जबकि बीएसपी को 90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

न्यूज 24-चाणक्य

24-चाणक्य के एग्जिट पोल की मानें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुत अधिक वोटों से विजय होते दिखाई दे रही है। यूपी विधानसभा की 403 सीटों में सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 285 सीटें आने का अनुमान लगाया है। समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 88 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

Uttarakhand Exit Poll 2017:

Uttarakhand Exit Poll 2017

IMG Source – Times of India

एबीपी न्यूज के अनुसार, उत्तराखंड की 70 सीटों में से बीजेपी 34-42 सीट मिलने की आशंका है, कांग्रेस को 23-29 सीटें मिल सकती हैं।

न्यूज 24 द्वारा जारी किये एग्जिट पोल के मुताबिक कुल 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 53 सीटें, कांग्रेस को 15 से अधिक सीटें मिल सकती है।

इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल को देखें तो बीजेपी 46-53 सीटें, कांग्रेस को 12-21 सीटें, बीएसपी को 1-2 सीट और अन्य 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है।

Goa Exit Poll 2017

Goa Exit Poll 2017

IMG Source – Times of India

इंडिया टीवी सी वोटर के अनुसार गोवा राज्य की 40 सीटों में से बीजेपी को 15 से 21 सीटे, आप 4 सीटे व कांग्रेस को 12 से 18 सीटे मिल सकती है। यहां अन्य के खाते में 2 से 8 सीटे जा सकती है।

इंडिया न्यूज-MRC के पोल के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, आप को 7 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है।

इंडिया टुडे के एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार कांग्रेस कों 10, बीजेपी को 15, आप को 7 और अन्य को 8 सीटे जाती दिखाई दे रही हैं।

Punjab Exit Poll 2017

Punjab Exit Poll 2017

IMG Source – Times of India

इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार पंजाब में 117 सीटों में से भाजपा और अकाली दल को 4 से 7 सीटे। वही कांग्रेस को 62 से 71 व आम आदमी पार्टी को 42 से 51 सीटे मिल सकती है।

इंडिया न्यूज़-MRC के एग्जिट पोल में कांग्रेस और आप को 55 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि  बीजेपी की सिर्फ सात सीटों ही मिल पाएगी।

न्यूज़ 24-चाणक्य के पोल में बीजेपी को 9, कांग्रेस को 54 और आम आदमी पार्टी को 54 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

इंडिया टीवी-सीवोटर के अनुसार बीजेपी को 3-13, कांग्रेस को 41-49, आप 59-67 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है।

Manipur Exit Poll 2017

Manipur Exit Poll 2017

IMG Source – Times of India

इंडिया टुडे के एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार कांग्रेस को 30-36 सीटें मिल सकती है और बीजेपी को 16 से 22 सीटें मिल सकती है और अन्य उम्मीदवार को 6 से 11 सीटों मिल सकती हैं।

इंडिया टीवी सी-वोटर के अनुसार मणिपुर राज्य में 60 सीटों में से बीजेपी को 25 से 31 व कांग्रेस को 17 से 23 व अन्य को 9 से 15 सीटे मिलने का अनुमान है।

एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक मणिपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा को क्रमश: 26 और 24 सीटें मिलने के आसार हैं।

admin
By admin , March 10, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.