प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह बाहुबली महामस्थकाभिषेक महोत्सव के लिए श्रावणबेलागोला जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार रात को ही मैसूर पहुंच गए थे जहां उनकी अगवानी करने मुख्यमंत्री सिद्धेरमैया खुद एयरपोर्ट आए. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक उत्सव में शामिल होंगे। यह स्थान मैसूर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राज्य की कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। 15 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा कर्नाटक दौरा है। इससे पहले वह 4 फरवरी को बंगलूरू आए थे।
PM @narendramodi being received by dignitaries on his arrival at Mysore, Karnataka yesterday night pic.twitter.com/LiG1b2vKZ1
— PIB India (@PIB_India) February 19, 2018
शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर के महाराजा मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 4 फरवरी को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत रैली की थी।
हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी पर विश्व कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी) के 22वें संस्करण का आज से आगाज होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सऊदी अरब की रोबोट नागरिक सोफिया होंगी। यह सोफिया की दूसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले पिछले साल आखिर में आईआईटी बंबई के टेकफेस्ट में भी उन्होंने शिरकत की थी।