PM मोदी ने अपने मंत्रियों से तीन महीने की यात्रा का ब्यौरा मांगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से पिछले तीन महीने के दौरान की गई यात्राओं का ब्यौरा देने को कहा है। इस कवायद का उद्देश्य यह जानना है कि क्या इन मंत्रियों ने नोटबंदी और अन्य पहल को बढ़ावा दिया या नहीं।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्देश दिया है। इन मंत्रियों को सोमवार तक ब्यौरा देने को कहा गया है। ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को इस काम के लिए मंत्रालयों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

एक सूत्र ने कहा, ‘ सभी मंत्रियों को पिछले तीन महीने के दौरान उनकी शहर से बाहर की यात्रा के कार्यक्रमों का विवरण देने को कहा गया है। जो मंत्री यात्रा पर नहीं थे तो उन्हें यह उल्लेख करना चाहिए कि यदि वे दिल्ली में थे तो क्या वे कार्यालय गए।’ इस कवायद का उद्देश्य यह जानना भी है कि क्या वे कार्यालय के कार्य और क्षेत्र के दायित्वों के बीच संतुलन बिठा रहे हैं।

admin
By admin , February 13, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.