वाराणसी में बाढ़ के हालात को लेकर चिंतित हैं पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि उनका कार्यालय सहायता मुहैया कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है.
pm-narendra-modi_650x400_41470825646
मोदी ने ट्वीट किया, वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं. प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, एनडीआरएफ टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए वाराणसी में मौजूद हैं. सांसद कार्यालय सभी तरह की सहायता मुहैया कराने के लिए पूरे समय काम कर रहा है. खबरों के अनुसार, वाराणसी के आसपास के क्षेत्रों में पानी का स्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से बढ़ रहा है और कल शाम तक पानी के स्तर में एक दिन में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई. वाराणसी में जलजमाव होने की खबरें हैं.

admin
By admin , August 25, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.