Monthly Archives: July 2018

Youtube par pm narendra modi ne subscriber 1 million ke paar

यूट्यूब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बादशाहत, सब्सक्राइबर 1 मिलियन के पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती विश्व के ताकतवर नेताओं में होती है। वह जहां जाते हैं अपनी छाप छोड़ आते हैं। ट्विटर और फेसबुक पर रिकॉर्ड बनाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूट्यूब चैनल पर भी अपनी बादशाहत कायम की है। पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, ‘ माननीय पीएम मोदी के लिए आम लोगों के प्यार और स्नेह का एक और सबूत। उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 1 मिलियन से पार हो गई है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय रहते हैं। पीएम मोदी यूट्यूब चैनल पर अपनी आम जनसभाओँ, ‘मन की बात’ और रैलियों की वीडियो अपलोड करते रहते हैं। यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जनता से जुड़े रहते हैं।

फेसबुक पर नंबर 1 पीएम नरेंद्र मोदी

भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ‘राज’ कर रहे हों, लेकिन वह सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद पीछे छूट गए हैं। कम्युनिकेशन्स कंपनी बरसॉन-मार्टस्टेलर द्वारा करवाए गए अध्ययन के अनुसार, नरेंद्र मोदी इस वक्त फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, जिन्हें 43.2 मिलियन (चार करोड़ 32 लाख) लोग फॉलो करते हैं। यह आंकड़ा डोनाल्ड ट्रंप के 23.1 मिलियन (दो करोड़ 31 लाख) फेसबुक फॉलोअरों की तुलना में लगभग दोगुना है।

ट्विटर पर भी छाए ‘नमो’

अपने निजी ट्विटर खाते पर 4.2 करोड़ फॉलोअर्स के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (5.2 करोड़) और पोप फ्रांसिस (4.7 करोड़) से पीछे हैं, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रभाव के मामले में वे दूसरे सबसे महत्वपूर्ण विश्व नेता हैं। एक ग्लोबल स्टडी में दी गई जानकारी के अनुसार मोदी के जहां वर्तमान में ट्विटर पर 4.34 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, ट्रंप के 5.34 करोड़ और सुषमा स्वराज के 1.18 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

Pm narendra modi ne independence day ke liye maange sujhaav

प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के लिए जनता से मांगे सुझाव, 15 अगस्त पर आप क्या सुनना चाहते हैं?

देश के आजादी के पर्व यानि की स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के लिए इस बार आम जनता से सुझाव मांगे हैं। 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम पर इस बार सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है, क्योंकि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कार्यकाल का यह आखिरी भाषण होगा। इसलिए इसे खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ’15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं। उन्हें मेरे साथ खासतौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर शेयर करें। आप www.mygov.in पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करुंगा।’


आम जनता ऐसे दे सकती है सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक आप अपना आइडिया पहुंचाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाना होगा यहां कमेंट बॉक्स दिए गए हैं, जहां पर आम कमेंट के जरिए पीएम मोदी को अपने सुझाव दे सकते हैं।

मन की बात के लिए भी मांगते हैं सुझाव

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे हों, इससे पहले हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता से संवाद करने वाले पीएम अपने कार्यक्रम के लिए भी सुझाव मांगते आए हैं।

15 अगस्त के पहले रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आजादी का जश्न मनाने से पहले नरेंद्र मोदी सरकार जनता के सामने अपने 4 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करेगी। माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट कार्ड आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है।

Pm narendra modi ne imran khan ko di badhaai

प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान को दी बधाई, कहा – उम्‍मीद है पाक में लोकतंत्र मजबूत होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्‍तान में लोकतंत्र अपनी जड़ें मजबूत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं।

पाकिस्तान में आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को 116 सीटों पर जीत मिली है। इमरान खान ने इस चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था। इन सभी सीटों पर इमरान खान की जीत हुई। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक इमरान खान को चार सीटों से इस्तीफा देना पड़ेगा, जिससे इनकी सीटों की संख्या घटकर 112 रह जाएगी।

बता दें इससे पहले पाकिस्‍तान चुनावों के नतीजों पर पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने उम्‍मीद जताई थी कि पड़ोसी देश की नई सरकार दक्षिण एशिया को आतंक और हिंसा मुक्‍त बनाने के लिए काम करेगी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम आशा करते हैं कि नयी पाकिस्तान सरकार आतंकवाद एवं हिंसा से मुक्त सुरक्षित और स्थिर दक्षिण एशिया के निर्माण के लिए रचनात्मक ढंग से काम करेगी।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने इस बात का स्वागत किया कि पाकिस्तान के लोगों ने आम चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र में विश्वास जताया।

उन्होंने कहा, ‘भारत समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है जो पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहे। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की नयी सरकार सुरक्षित, स्थिर और विकसित दक्षिण एशिया के निर्माण की दिशा में काम करेगी जो आतंकवाद और हिंसा से मुक्त होगा।’

Pm Narendra Modi Ne Uttar pradesh ko di hajaar crore ki sougaat

मोदी ने UP को दी हजारों करोड़ की सौगात, बोले- मैंने कहा था, ब्याज के साथ लौटाऊंगा प्यार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश कीे परियोजनाओं को कागज से धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों को बधाई दी।


अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बड़े हिस्से में बारिश भी हो रही है। मौसम की मेहरबानी खेती, अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों से भरी हुई है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में लोगों को तकलीफ भी हो रही है। सरकार ने नजर रखी है और राज्य सरकारों से मिलकर मदद पहुंचाई जा रही है।


अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंत्री सतीश महाना से कहा, ‘मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने अकल्पनीय कार्य किया है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जानता हूं पूंजी निवेश में कैसी-कैसी दिक्कत आती है। इन सारे संकटों को पार करते हुए पांच महीने के भीतर यह अवसर लाना, पूंजी निवेश का कार्य आरंभ करना, बड़ी सफलता है।’


‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं ये है रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये नेतृत्व की सफलता है कि इतने कम समय में पूरी टीम एक दिशा में आगे बढ़ी है। अलग-अलग सेक्टर के लिए पॉलिसीज बनीं। ये उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, मैं इसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहना चाहूंगा। मुख्यमंत्री योगी ने यहां निवेश के अनुकूल माहौल बनाया है। मुख्यमंत्री से लेकर पटवारी तक सारी टीम एक समान दिशा में सोचकर आगे बढ़ी। दूसरी खुशी की बात है कि आपने इन सारी चीजों को किसी इंडीविजुअल के लिए नहीं छोड़ा। हर सेक्टर के लिए पॉलिसी बनाई।

‘एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने वाली रफ्तार है ये’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पता है निवेश करवाने में कितनी मेहनत लगती है। राज्य के लिए प्रतिबद्धता होती है, तो रास्ते भी निकलते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर बढ़ते भरोसे, उत्साह व विकास का प्रतीक है। मुझे उम्मीद है कि जिस स्पीड से आप आगे बढ़ रहे हैं, उससे एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

‘महात्मा गांधी को बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है। महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था लेकिन उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई है, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।


हिन्दुस्तान को बनाने में बैंक, किसान, सरकार के मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है, वैसे ही उद्योगपतियों की भी देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जो प्रोजेक्ट्स आज शुरू हुए हैं, उससे दो लाख से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलने वाला है। यहां उद्योग लगेंगे और स्थानीय लोगों को भी अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

‘ये प्रोजैक्ट प्यार को ब्याज के साथ लौटाने की कड़ी का हिस्सा’


इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को कहा था कि उनके प्यार को ब्याज के साथ लौटाऊंगा। ये प्रोजेक्ट उसी कड़ी का हिस्सा हैं। डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है। हम ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो। सबके साथ समान व्यवहार हो। सबका साथ-सबका विकास अपना संकल्प है।


गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर व शहरों में फ्री वाई-फाई, सस्ता मोबाइल इंटरनेट गरीब वर्ग के जीवन को सुगम बनाने का काम कर रहा है। आईटी सेक्टर हमारी ताकत है। आईटी एक्सपोर्ट उच्चतम स्तर पर है। मोबाइल फोन सस्ते हुए हैं। इसका फायदा डिजिटल इंडिया को हुआ है। हम मोबाइल फोन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं। आज जिन फैक्ट्रियों का शिलान्यास हुआ है, उनमें मोबाइल फैक्ट्रियां भी हैं।


‘जीएसटी ने उद्योग जगत को मिल रहा फायदा’

वर्षों से जो जीएसटी अटका हुआ था, उसने देश को टैक्स के जाल से मुक्त किया है। इसका भी फायदा उद्योग जगत को हुआ है। बीते वर्ष देश में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मेड इन इंडिया को बल दिया जा रहा है। इसका लाभ लघु उद्योगों को मिल रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वर्ष में योगी जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, वह शानदार है। निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि प्रगति की दौड़ में और तेजी से आगे बढ़ना है। जैसे-जैसे प्रोजेक्ट तैयार होते जाएंगे, देश में निवेश करना और आसान हो जाएगा।


उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो। जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में, श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक में गैप न हो।

Pm narendra modi ne ki deshvaasiyo se maan ki baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की देशवासियों से ‘मन की बात’, जानें कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 46वें मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में स्कूल से कॉलेज पहुंचने वाले छात्रों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कवि गोपाल दास नीरज को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों की भरमार से भरा रहता है। मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।


जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें-

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब परिवारों से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कितने ही छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हम सबको प्रेरणा देता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रकृति प्रेमी बने, प्रकृति के रक्षक बने, प्रकृति के संवर्द्धक बने, तो प्रकृति प्रदत्त चीजों में अपने आप संतुलन बना रहता है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले दिनों हमारे देश के प्रिय कवि नीरज जी हमें छोड़कर चले गए। नीरज जी की एक विशेषता रही थी, आशा, भरोसा, दृढसंकल्प, स्वयं पर विश्वास हर बात प्रेरणा दे सकती है। मैं नीरज जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जुलाई वह महीना है जब युवा अपने जीवन के उस नये चरण में क़दम रखते हैं। छात्रों का ध्यान घर से हॉस्टल पर चला जाता है। छात्र अभिभावकों की छाया से प्रोफेसरों की छाया में आ जाते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा युवा-मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मध्यप्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशाराम चौधरी ने जीवन की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए सफलता हासिल की है। उन्होंने जोधपुर AIIMS की MBBS की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता पायी है। मैं उनकी इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देता हूँ।


अनेक छात्रों ने, विपरीत परिस्थियों के बावज़ूद अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हमें प्रेरणा देता है। चाहे वो दिल्ली के प्रिंस कुमार हों, जिनके पिता DTC में बस चालक हैं या फिर कोलकाता के अभय गुप्ता जिन्होंने स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ दिन पहले मेरी नजर एक खबर पर गई, जिसमें लिखा था -‘दो युवाओं ने किया मोदी का सपना साकार’. खबरी पढ़ी तो जाना कि कैसे हमारे युवा तकनीक का स्मार्ट और रचनात्मक उपयोग करके सामान्य व्यक्ति के जीवन में बदलाव का प्रयास करते हैं।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने ब्रेन-ड्रेन को ब्रेन-गेन में बदलने की अपील की थी। रायबरेली के दो IT पेशेवरों, योगेश साहू और रजनीश बाजपेयी ने मेरी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक अनोखा प्रयास किया और एक स्मार्ट गांव एप तैयार किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा स्मार्ट गांव एप न केवल गाँव के लोगों को पूरी दुनिया से जोड़ रहा है बल्कि अब वे कोई भी जानकारी और सूचना स्वयं खुद के मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते।


थाईलैण्ड के फुटबॉल खिलाड़ियों की घटना पर पीएम मोदी ने कहा, गुफा में जाने के बाद बारिश के कारण गुफा में काफी पानी जम गया। सारी रास्ते बंद हो गए। रास्ते न मिलने से 18 दिनों तक गुफा के टिले पर टिके रहे। पूरे विश्व में मानवता इन बच्चों को बाहर निकालने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। हर स्तर पर जो जिम्मेदारी का अहसास हुआ वो अद्भुत था। शांति और धैर्य का आचरण करके दिखाया। एक टीम बनकर जुटे हुए थे। सभी का व्यवहार तारीफ के काबिल था।

Pm modi ne kaha me garv se kehta hu ki me bhaagidaar hu desh ke garibo ke dukh ka

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं गर्व से कहता हूं कि मैं भागीदार हूं देश के गरीबों के दुःख का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में शनिवार को केंद्र सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं- अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और स्मार्ट सिटी परियोजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि आम जनता के जीवन में बदलाव देखना जीवन को संतोष देने वाला अनुभव है। यहां वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी मिले। इस सभा में उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं। गरीबी ने मुझे ईमानदारी और हिम्मत दी है, गरीबी की मार ने मुझे जिन्दगी जीना सिखाया है। आजकल मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं चौकीदार नहीं भागीदार हूं, मैं गर्व से कहता हूं की मैं भागीदार हूं देश के गरीबों के दुःख का, हर दुखियारी मां की तकलीफों का।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘लखनऊ शहर देश के शहरी जीवन को नई दिशा देने वाले महापुरुष की कर्मभूमि रही है। हमारे प्रेरणास्रोत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का ये लंबे समय तक संसदीय क्षेत्र रहा है। अटल जी कहा करते थे कि बिना पुराने को संवारे, नया भी नहीं संवरेगा। ये बात उन्होंने पुराने और नए लखनऊ के संदर्भ में कही थी।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कुछ भाई-बहनों और बेटियों को उनके अपने मकान की चाबियां सौंपी गईं। चाबियां मिलने पर जो चमक उनके चेहरे पर थीं, उज्जवल भविष्य का जो आत्मविश्वास उनकी आंखों से झलक रहा था, वो हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा है।’ आज लगभग 7.5% की रफ़्तार से आगे बढ़ता भारत आने वाले समय में और तेज गति से आगे बढ़ने वाला है। हमारा लक्ष्य है कि जब देश के आजादी के 75 वर्ष हों तो देश में कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जिसके पास अपना घर ना हो। शहरी ट्रांसपोर्ट में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने वाली मेट्रो को सबसे पहले दिल्ली में जमीन पर उतारने का काम अटल जी ने किया था। करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद अधिक मजबूत हुआ है।’


वहीं उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से पहले जो लोग थे उनका वन प्वाइंट कार्यक्रम था अपना बंगला सजाना-संवारना, उससे फुरसत मिलती तब तो ग़रीबों का घर बनता। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी की निगरानी की वजह से ‘क्राइम रेट’ में कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तर प्रदेश से मैं सांसद हूं। इसलिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का स्वागत करता हूं। देश के गरीब, बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते हुए देखना, जीवन को संतोष देने वाला एक अनुभव है।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां लगाई गई प्रदर्शनी में देशभर में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई। कुछ शहरों को पुरस्कृत भी किया गया। कुछ लाभार्थियों को मकान की चाबियां भेंट की गईं। उनकी आंखों से जो विश्वास झलक रहा था, वह हम सबके लिए प्रेरणा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों से बातचीत करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय लखनऊ दौरे के पहले दिन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और अमृत योजना के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित की गई है।

Pm modi kal lucknow ne karenge kai yojanao ka lokarpan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लखनऊ में करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वो 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राजधानी में शुक्रवार, 27 जुलाई से स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें देशभर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे।

इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को प्रदेश की 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अलग-अलग पैनल डिस्कशन एक-साथ चलेंगे। इसमें देशभर से आए अधिकारी अपने-अपने यहां के अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे। इस कार्यशाला में करीब 1400 से अधिक मेहमान आ रहे हैं। कार्यशाला के अंतिम दिन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री शामिल होंगे. वो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनराशि वितरित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। स्मार्ट सिटी में भी अच्छा काम करने वाले तीन शहरों के अफसरों को भी सम्मानित करेंगे।

Johannesburg me pm modi ne russian president putin se ki mulakaat

जोहानिसबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि भारत तथा रूस के बीच दोस्ती बहुत गहरी है। गौरतलब है कि इससे पहले मोदी और पुतिन की पिछली अनौपचारिक मुलाकात रूस के सोच्चि में हुई थी। दोनों नेता जून में चीन के छिगंदाओ प्रांत में आयोजित शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट से इतर भी मिले थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत और रचनात्मक चर्चा हुई। रूस के साथ भारत की दोस्ती बहुत गहरी है और हमारे देश विभिन्न क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बाद में ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी हितों खासतौर से व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और पर्यटन संबंधी द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।


उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और पुतिन की बैठक स्थानीय समयानुसार आधी रात को खत्म हुई। मई में सोच्चि में मुलाकात के दौरान भारत और रूस ने अपनी कूटनीतिक साझेदारी को ‘विशेषाधिकार कूटनीतिक साझेदारी’ में बदला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को जोहानिसबर्ग पहुंचे। इस बार सम्मेलन की थीम ‘ब्रिक्स इन अफ्रीका ’ है। ब्रिक्स की स्थापना साल 2009 में हुई थी और पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य हैं।

Pm modi ne South africa me china ke president xi jinping se mulakaat ki

दक्षिण अफ्रीका में जिनपिंग से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बॉर्डर समेत कई मुद्दों पर हुई बात

तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के अंतिम पड़ाव पर दक्षिण अफ्रीका में हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया और इसे संबोधित भी किया। ब्रिक्स देशों की बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां जोहानिसबर्ग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता भी की। हाल के दिनों में हुई ये तीन बड़े देशों की दूसरी मुलाकात है। कुछ ही महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी रूस और चीन की यात्रा पर गए थे।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स बैठक के बाद चीनी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने बॉर्डर की स्थिति पर विस्तृत रूप से बात की और ये तय किया कि दोनों देशों की सेनाओं को सीमा पर शांति बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा पीएम ने भारत की ओर से निर्यात का मुद्दा भी उठाया।


भारत चीन से काफी मात्रा में आयात करता है लेकिन निर्यात की मात्रा कम है, मोदी सरकार इस अंतर को कम करना चाहती है। आने वाले 1-2 अगस्त को भारत का एक डेलिगेशन इस मसले पर बात करने चीन जाएगा।

आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक इन्फॉर्मल समिट के तहत चीन गए थे। चीन के वुआन में दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं ने कई मसलों पर बात की थी, ये मुलाकात बिना किसी एजेंडे की थी। यही कारण रहा कि दोनों देशों ने हर मुद्दे पर बिना झिझक के अपनी बात रखी। जिनपिंग से मुलाकात के दौरन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों पर बात की।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिले। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोची यात्रा के दौरान जिस तरह उन्होंने उनका स्वागत किया था, वह उनके शुक्रगुजार हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन ने एक दूसरे को भरोसा दिलाया कि दोनों देश भविष्य में भी साथ मिलकर काम करेंगे। गौरतलब है कि चीन यात्रा की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के सोची की यात्रा की थी और इन्फॉर्मल समिट में हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार सुबह ब्रिक्स देशों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एजेंडा सभी देशों के सामने रखा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को और बेहतर बनाने में औद्योगिक, प्रौद्योगिकी, कौशल विकास तथा बहुपक्षीय सहयोग के महत्व पर बल दिया। मोदी ने जोहानिसबर्ग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया में विकसित की जा रही नई औद्योगिक प्रौद्योगिकी और परस्पर संपर्क के डिजिटल तरीके हमारे लिए अवसर भी हैं और चुनौती भी।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा, वैश्विक शासन और व्यापार संबंधी मुद्दों समेत कई मामलों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत ब्रिक्स के कई अन्य नेताओं से मुलाकात की। ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

Brics summit me bole pm modi yuvaon ke liye badalna hoga syllabus

ब्रिक्स सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, युवाओं के लिए बदलना होगा सिलेबस

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में पांच राष्‍ट्राें के प्रमुखों की औपचारिक मुलाकात के साथ 10वें शिखर सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है। ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन में भाग लेने कि लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मौजूद हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान कहा कि हमें अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम को इस तरह से बदलना होगा जिससे कि वह भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रौद्योगिकी में बदलाव की गति को हमारे पाठ्यक्रम में जगह मिले। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका इस उत्‍सव की दूसरी बार मेजबानी कर रहा है। इस शिखर सम्‍मेलन में ब्रिक्‍स से जुड़े पांचों देश समावेशी विकास, स्‍वास्‍थ और सतता विकास, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


बता दें कि तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग पहुंचे। ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यहां दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्पिक्षीय बैठक भी करेंगे। यात्रा के दौरान रक्षा, व्‍यापार, संस्‍कृति, कृषि और डेरी क्षेत्र मे समझौते पर हस्‍ताक्षर हो सकते हैं।


दक्षिण अफ्रीका में बड़ी संख्‍या में मौजूद भारतीय समुदाय ‘गतिशील विकास भागीदारी’ में महत्‍वपूर्ण भुमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान यहां भी शिरकत करेंगे। यह शिखर सम्‍मेलन दोनों देशों के लिए बेहद खास इसलिए भी है क्‍यों कि अफ्रीका से भारत के कूटनीतिक संबंध फिर स्थापित होने का यह 25वां और पीटरमारित्जबर्ग रेवले स्टेशन पर महात्मा गांधी के साथ हुई घटऩा का 125वां वर्ष है। बता दें कि ब्रिक्‍स पांच देशों का संगठन है। सभी देशाे के राष्‍ट्राध्‍यक्ष यहां शिरकत कर रहे हैं। ब्रिक के नाम से जाना जाता था साल 2010 में यह ब्रिक्‍स हो गया। दुनिया की 50 फीसद आबादी यही बसती है।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अमरीकी व्यापार संरक्षणवाद और साझा हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी की 25-27 जुलाई को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से बैठक होगी। पिछले तीन महीनों में दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात होगी। इससे पहले अप्रैल में चीनी शहर वुहान में दोनों नेताओं की दो दिवसीय अनौपचारिक बैठक हुई थी। वह बैठक डोकलाम गतिरोध के बाद द्विपक्षीय संबंधों को फिर से पटरी पर लाने तथा प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के इरादे से हुई थी।