Monthly Archives: May 2018

pm narendra modi ne gandhi jayanti ke liye mukyamantriyo ki baithak bulayi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी की 150वीं जयंती की तैयारी के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई हैं। यह बैठक राष्ट्रपति भवन में शाम 5 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। बैठक में उद्घाटन भाषण राष्ट्रपति कोविंद देंगे। बैठक का संचालन गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में ये बैठक की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर निमंत्रण भेजा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निमंत्रण पत्र में कहा है कि महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों, आदर्श, पूरी जीवनी आदि का विश्व में प्रचार-प्रसार करना है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले एक साल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

एक कमेटी कार्यक्रम और उसे पूरा करने की समय सीमा निर्धारित करेगी। यह कमेटी ही तय करेगी कि कैसे महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस को धूमधाम से और किस भव्यता से पूरे एक साल तक मनाया जाए।

इस कार्यक्रम को लेकर 2 अक्टूबर, 2017 को एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा गांधीवादी विचारधारा वाले बुद्धिजीवी, चिंतक और देश की कई हस्तियों को इसमें शामिल किया गया था।

इस बैठक के लिए सरकार के तमाम महत्वपूर्ण मंत्रियों और नेताओं के अलावा मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, आर्ट ऑफ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर को भी न्योता भेजा गया है।

pm narendra modi ne karnataka ke belagavi me rally ko sambhodhit kiya

बेलगावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, लोकसभा में जो कमी रही, विधानसभा में दम लगाकर पूरी कर दो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सबसे पहले चामराजनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया और फिर उडुपी पहुंचे। अब पीएम नरेंद्र मोदी बेलगावी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।

रैली में भीड़ को देखकर गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो अपने आप को राजनीतिज्ञ समझते हैं, अगर वो दृश्य देख लें, तो उनको समझ में आ जाएगा कि 15 मई को किसकी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ जनता-जनार्दन का आक्रोश यहां साफ नजर आ रहा है।


जानिए बेलगावी में क्या-क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी –

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,”मैं हिंदुस्तान से भ्रष्टाचार खत्म करने निकल पड़ा हूं और इसमें मुझे आपकी मदद चाहिए।” उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और बीजेपी को जिताए, ताकि सूबे को एक अच्छी सरकार मिल सके।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। इसकी वजह यह है कि देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि जनता ही सरकार की मालिक है। अगर स्पष्ट बहुमत मिलेगा, तो कोई बहाना नहीं होगा और आप हिसाब मांग सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जो कमी रह गई है, उसको इस चुनाव में पूरी कीजिए, ताकि बीजेपी को शानदार जीत मिल सके।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस बुरी तरह से हारने लगती है, तो यह फैलाया जाने लगता है कि किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा और त्रिशंकु सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के लोग कहने लगे कि त्रिशंकु सरकार आने वाली है, तो समझ लीजिएगा कि कांग्रेस हारने लगी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक के किसानों के लिए कोई काम नहीं किया। किसानों के लिए कर्नाटक में सबसे पहले येदुरप्पा सरकार योजना लेकर आई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर है सरकार को चुनने का। कर्नाटक में हमारी सरकार बनाइए और पाई-पाई का हिसाब लीजिए।

बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ सत्ता चाहिए। सत्ता गई, तो कांग्रेस तड़पने लगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार अपने पांच साल के कामकाज का जनता को हिसाब दे। कांग्रेस अपने काम का हिसाब नहीं दे रही है और मोदी के कामकाज का हिसाब बना रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे। राजनीति होती रहेगी। सरकारें बदलेंगी, लेकिन देश होगा, समाज होगा, देश में एकता होगी, देशवासियों के सपने होंगे, तभी देश का भला होगा, इसलिए समाज को तोड़ना बंद कीजिए।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हिंदुस्तान के संविधान के साथ अगर सबसे ज्यादा खिलवाड़ किसी ने किया है, तो वो कांग्रेस ने किया है। आपातकाल के समय कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी थी, लेकिन हमने आज तक संविधान की अवमानना नहीं की। कांग्रेस झूठ फैला रही है।” कांग्रेस आज भाई-भाई को लड़ाने, उत्तर और पश्चिम के लोगों को आपस में लड़ाने और झूठ का अभियान चलाने का काम कर रही है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस सरकार का रवैया अच्छा नहीं था। कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बेलगावी जिले ने सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 3 रैलियां हुईं। कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद भी गरीबों के नाम पर बैंकों के राष्ट्रीयकरण किए, सत्ता हथियाने के लिए खेल खेले, लेकिन गरीब कभी बैंक के दरवाजे तक नहीं जा सका। हमें दिल्ली में आने का मौका मिला। उडुपी ने देश को बैंक दिया और हमने गरीबों को बैंकों से जोड़ा। 31 करोड़ से ज्यादा, 40 फीसदी आबादी बैंकिंग व्यवस्था से बाहर थी। हमने जनधन योजना के जरिए लोगों के बैंक खाते जीरो बैलेंस से खोले। लोगों ने 80 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा कर दिए। इन्हें 40-50 साल पहले मौका मिला होता तो उनका भी विकास हो गया होता और देश की अर्थव्यवस्था का भी।

udupi me pm modi ne kaha karnataka me congress ne ease of doing murder kiya

उडुपी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस ने बस ईज ऑफ डूइंग मर्डर किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से कर्नाटक में चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चामराजनगर में रैली को संबोधित किया। जिसके बाद वे अब उडुपी पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज कुल 3 रैलियों को संबोधित करेंगे। उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें-


इस धरती के लाल ने किया नाम रोशन

ये परशुराम की सृष्टि है, ये प्रकृति हमें सहजीवन का संदेश देती है। इसी धरती के बेटे गुरुराज पुजारी ने दुनिया के अंदर हिंदुस्तान का माथा ऊंचा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कृष्ण की धरती पर पैदा हुए गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में मेडल दिलाया। मुझे गुरुराज से मिलने का मौका मिला, उनके पराक्रम की कहानी सुनी।

उडुपी, जनसंघ और भाजपा का पुराना नाता

जब देश में जनसंघ का झंडा कहीं नहीं लहराता था, 40 साल पहले जनसंघ के लोगों को नगरपालिका में चुनकर भेजा जाता था। तब देश की नगरपालिकाओं में उडुपी नगरपालिका नंबर 1 पर आती रहती थी। उडुपी, जनसंघ और भाजपा का नाता सफलता से जुड़ा है। मैं भाजपा और जनसंघ के उन कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। यह दक्षिण कर्नाटक में मंदिरों की धरती के तौर पर जाना जाता है। ये धरती भारत के लिए लैंड ऑफ बैंकिंग भी है। यहीं से देश को नई दिशा और ताकत मिली।

हमने गरीबों को बैंक का दरवाजा दिखाया


आजादी के बाद भी गरीबों के नाम पर बैंकों के राष्ट्रीयकरण किए, सत्ता हथियाने के लिए खेल खेले, लेकिन गरीब कभी बैंक के दरवाजे तक नहीं जा सका। हमें दिल्ली में आने का मौका मिला। उडुपी ने देश को बैंक दिया और हमने गरीबों को बैंकों से जोड़ा। 31 करोड़ से ज्यादा, 40 फीसदी आबादी बैंकिंग व्यवस्था से बाहर थी। हमने जनधन योजना के जरिए लोगों के बैंक खाते जीरो बैलेंस से खोले। लोगों ने 80 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा कर दिए। इन्हें 40-50 साल पहले मौका मिला होता तो उनका भी विकास हो गया होता और देश की अर्थव्यवस्था का भी।

हमने बैंकों के पैसे नौजवानों को दिए

बैंक में लोन लेने आए लोगों से पूछा जाता था कि गिरवी रखने के लिए क्या है। अगर गरीब के पास कुछ होता तो वह लोन लेने क्यों आता। उसके पास तो जज्बा है, उसे अवसर चाहिए। कांग्रेस के शासनकाल में पांच-छह दशक तक बैंक का पैसा नौजवानों के काम नहीं आया। हमने इस पैसे को नौजवानों से जोड़ा और मुद्रा योजना शुरू की। इससे 12 करोड़ लोन स्वीकृत हुए और करीब 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम नौजवानों के हाथ में दिए। कर्नाटक में ही सवा लाख करोड़ लोन स्वीकृत हुए हैं।

कांग्रेस ने खेला हिंसा का खेल


कर्नाटक में दो दर्जन से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया। हिंसा का खेल खेला गया। हिंसा की मानसिकता की कर्नाटक से और देश से विदाई होनी चाहिए। कर्नाटक का बहुत नाम था, लेकिन कांग्रेस ने इस नाम को बदनाम कर दिया। मैं बहुत छोटा था, तबसे कर्नाटक का नाम सुना करता था। भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए योजना बन रही है और कर्नाटक में कांग्रेस ने ईज ऑफ डूइंग मर्डर कर दिया। ये मेरा खुला आरोप है।

देवगौड़ा को लेकर साधा राहुल पर निशाना


देवगौड़ा जब भी दिल्ली आए, मैं उनसे मिला। देवगौड़ा जब मेरे घर आते हैं तो मैं उनकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर उनका स्वागत करता हूं। जब वे जाते हैं तो मैं उनको गाड़ी में बैठा कर आता हूं. वे हमारे राजनीतिक विरोधी हैं, लेकिन वे हमारे सम्मानीय नेताओं में से एक हैं। मैंने सुना कि कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) चुनावी सभाओं में देवगौड़ा जी का कैसे उल्लेख कर रहे थे, ये आपका अहंकार है। अभी तो आपके करियर की शुरुआत हुई है। आप उन्हें अपमानित करते हैं। अभी आपकी जिंदगी की शुरुआत है, उनके आने वाले दिन कितने बुरे हो सकते हैं, आप सोच सकते हैं।

गांधी का सपना था- कांग्रेस को बिखेर दो

गांधी जी की आखिरी इच्छा थी कि कांग्रेस को बिखेर दो। देश में जिन भी राज्यों को मौका मिला उन्होंने यह करके दिखाया। अब कर्नाटक की बारी है। अब कर्नाटक को यह काम करने का मौका मिला है। अगर कर्नाटक में यह हो गया तो गांधी जी का आशीर्वाद कर्नाटक के लोगों को ही मिलेगा।

सैंड माफिया के पीछे सरकार का हाथ

कांग्रेस के राज में अपराध सामने ही नहीं आ पाते हैं। हमने बलात्कारियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया और अपराधियों को सजा भी मिलेगी। कर्नाटक में माफियाओं की कहानी सबने सुनी है, लेकिन अब सैंड माफिया सामने आ रहे हैं। कर्नाटक हाई कोर्ट को भी सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करनी पड़ी। गरीब आदमी को घर बनाने के लिए ब्लैक में बालू खरीदनी पड़ती है। इनके पीछे सत्ता में बैठे लोगों का हाथ है। आप लोगों का पास कर्नाटक को बचाने का मौका है।

होनहार छात्रों को छोड़ना पड़ता है घर

कर्नाटक के छात्र हमेशा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अव्वल आते हैं। यहां के एग्जाम सिस्टम में कभी खामी नहीं देखने को मिली। लेकिन 20-22 साल के होते ही इन होनहार छात्रों को अपने बुजुर्ग मां-बाप को छोड़कर बाहर जाना पड़ता है। यहां पर ब्लू रिवोल्यूशन से आसपास के इलाकों में रोजगार मिलना चाहिए। हम मछुआरों के लिए काम कर रहे हैं, तटीय इलाकों में काम कर रहे हैं, रेलवे हार्बर के लिए काम कर रहे हैं, भारतमाला प्रोजेक्ट से डेढ़ लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है, उडुपी को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ा जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही कृष्ण मठ का दौरा करेंगे और मठाचार्य से मुलाकात करेंगे। बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले प्रचार में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी कर्नाटक में राहुल को चुनौती, कहा-‘बिना कागज 15 मिनट बोलकर दिखाएं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में एक मई को यहां अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि यदि वह 15 मिनट भी बोलेंगे तो पीएम नरेंद्र मोदी उनके सामने बैठ नहीं पाएंगे। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि आप 15 मिनट तक कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में बिना किसी पेपर के सहारे बोल दीजिए। आप चाहें तो हिंदी, अंग्रेजी या अपनी मातृभाषा में बोल दीजिए। इसके साथ ही यह भी कहा कि आप सही कहते हैं कि मैं आपके सामने 15 मिनट नहीं बोल पाएंगे क्‍योंकि आप ‘नामदार’ हैं और हम ‘कामदार’ हैं। लिहाजा आपके सामने कैसे बैठ पाएंगे।


पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की खास बातें:


कांग्रेस अध्यक्ष परम पूज्य माताजी (सोनिया गांधी) की बात तक नहीं मानते हैं।
आपकी माताजी ने कहा था कि साल 2009 तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाएंगे, लेकिन आप चुप क्यों बैठे हैं।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष अति-उत्साह में मर्यादा तोड़ देते हैं।
28 अप्रैल को बना इतिहास, 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंची है, जिससे लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ है।
कर्नाटक में बीजेपी की हवा नहीं बल्कि आंधी चल रही है।
कर्नाटक में साल 2014 तक 39 गांव ऐसे थे, जहां पर बिजली नहीं थी, जहां पर बीजेपी ने अब बिजली पहुंचाई है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले मजदूरों का मजाक उड़ाते थे, उनकी बेइज्जती करते थे।
राहुल गांधी ने मुझे चुनौती दी थी कि वह जब संसद में बोलेंगे तो मैं 15 मिनट वहां बैठ नहीं पाउंगा।
राहुल ने सही कहा था, क्योंकि वो ‘नामदार’ हैं और हम ‘कामदार’ हैं और हम आपके सामने कैसे बैठ सकते हैं।
राहुल किसी भी भाषा में 15 मिनट बिना कागज के बोलकर दिखाएं।
किसानों की हर जरूरत पर केंद्र सरकार का ध्यान।
15 मिनट तक बिना कागज लिए कर्नाटक सरकार की सफलता बताइए।
वंशवाद की राजनीति ने देश और लोकतंत्र दोनों को बर्बाद करके रखा हुआ है।
कांग्रेस ने इस बार भी मंत्रियों के बेटों को रण में उतार में दिया है।
पिछले 5 सालों में कर्नाटक में कानून का बुरा हाल, कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं।
कर्नाटक में लोकायुक्त भी सुरक्षित नहीं तो एक आम इंसान की क्य़ा बात है?
12 मई को आपका फैसला भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए होगा।

इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इन रैलियों के लिए पार्टी की ओर से सोच-समझकर रणनीति तय की गई है। कर्नाटक चुनावों में बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हर चुनावी रैली में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इस बात का दावा कर रहे हैं कि पार्टी 150 सीटों से ज्यादा जीतेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस क्षेत्र का आज दौरे करने जा रहे हैं, वह मध्य कर्नाटक का हिस्सा है। कर्नाटक के चामराज नगर जनपद में बीजेपी हमेशा से ही कमजोर रही है और यहां पर पार्टी को श्रीनिवास प्रसाद का साथ मिला है। बता दें कि कांग्रेस में तवज्जों ना मिलने के कारण उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा है। यह क्षेत्र एससी/एसटी बहुल हैं। ऐसे में श्रीनिवास पार्टी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।


बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने वाले हैं। मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब तक कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। प्रदेश में अहम मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी और जनता दल (सेकुलर) के बीच माना जा रहा है। बीजेपी इस कोशिश में लगी हुई है कि इस बार कर्नाटक में बीजेपी येदुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार बनें।

pm modi ne gujarat or maharashtra sthaapana divas par pradeshvasiyo ko di badhai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और महाराष्‍ट्र के स्‍थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

आज गुजरात और महाराष्‍ट्र दिवस है। सन 1960 में 1 मई को ही दोनों राज्‍यों की स्‍थापना हुई थी। पश्चिम भारत के गहने के रूप में पहचाना जाने वाला राज्‍य गुजरात और कारोबारी प्रदेश महाराष्‍ट्र सन 1960 से पहले बांबे स्‍टेट का हिस्‍सा थे। 1 मई, 1960 को आधिकारिक रूप से दोनों को बांबे स्‍टेट से विभाजित करके इनका गठन किया गया था। दोनों ही राज्‍यों के स्‍थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों ही प्रदेश की जनता को ट्विटर के जरिये बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरातियों को गुजरात दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया ‘गुजरात दिवस की बधाई। गुजरात के लोग सादेपन और कारोबारी उमंग के लिए जाने जाते हैं। गुजरात ने हमारे देश के इतिहास में, खासकर स्‍वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। गुजरात ऐसे ही देश के विकास में अहम योगदान देता रहे।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र दिवस के अवसर पर ट्वीट करके कहा ‘महाराष्‍ट्र दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को बधाई। मैं महाराष्‍ट्र की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं। प्रदेश नई ऊंचाई पर पहुंचे और देश के विकास में अहम योगदान देता रहे।’


गुजरात के गठन का विचार पहली बार सन 1928 में कुमार नामक मैगजीन में देश के सामने रखा गया था। लेखक और स्‍वतंत्रता सेनानी केएम मुंशी ने पहली बार महागुजरात के गठन का विचार पेश किया। सन 1937 में कराची में आयोजित हुई गुजरात साहित्‍य सभा में इसके गठन को लेकर पहला प्रस्‍ताव पेश किया गया था। गुजरात का मैप भी पहली बार इसी मैगजीन में देवशवजी परमार की कविता के साथ प्रकाशित किया गया था। इसका शीर्षक उत्‍थृष्‍ट जागृत था। ब्रिटिश शासन में गुजरात प्रमुख व्‍यावसायिक केंद्र हुआ करता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात से ही ताल्‍लुक रखते हैं। गुजरात की आबादी 6.03 करोड़ है और क्षेत्रफल 1.96 लाख वर्ग किमी है।

गुजरात और महाराष्‍ट्र गठन से पहले बांबे स्‍टेट का हिस्‍सा थे। यह बांबे स्‍टेट बांबे प्रेसीडेंसी हिस्‍सा रहा था। बांबे प्रेसीडेंसी का अस्तित्‍व सन 1843 से लेकर सन 1936 तक था। सन 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद यह दो हिस्‍सों में बंट गया। एक था सिंध और दूसरा था बांबे स्‍टेट। गुजराती भाषी लोगों द्वारा अलग महागुजरात के गठन की मांग पर चलाए गए आंदोलन और मराठी भाषी लोगों द्वारा अलग राज्‍य की मांग को लेकर चलाए गए आंदोलन के बाद बांबे स्‍टेट को 1 मई, 1960 को दो हिस्‍सों में विभाजित किया गया। गुजराती बोलने वालों के लिए गुजरात और मराठी भाषी लोगों के लिए महाराष्‍ट्र।

बांबे प्रेसीडेंसी को चार कमिशनरी में बांटा गया था। इसके अलावा इसमें छह जिले थे। बांबे प्रेसीडेंसी की राजधानी बांबे शहर था। इसके चार हिस्‍से उत्‍तर में गुजरात, मध्‍य में दक्‍कन, दक्षिण में कार्नेटिक और सिंध थे। 26 जिलों में प्रमुख रूप से रत्‍नागिरि, कराची, हैदराबाद, भरूच, अहमदाबाद, बांबे शहर, शोलापुर शामिल थे।

modi sarkar ka bada tohpha is yojana me apply karenge to milenge 2 lakh

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना में करेंगे अप्लाई तो मिलेंगे 2 लाख रुपए

शहरों, गांव और कस्बों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय साथ मिलकर इस योजना पर काम कर रहे हैं। ये इंटर्नशिप 1 मई से 31 जुलाई के बीच चलेगा। इंटर्नशिप करने वाले लोगों को इस दौरान कम से कम 100 घंटे गांवों और शहरों में स्वच्छता से जुड़े कामों के लिए लगाने होंगे।

क्या है अनिवार्य योग्यता

यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने घर और कॉलेज के बीच के किसी एक गांव को चुनना होगा। आप अकेले या टीम के रूप में काम कर सकते हैं। हालांकि टीम में 10 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए।

इस इंटर्नशिप में क्या करना होगा

इस इंटर्नशिप में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना होगा। जागरूक करने के लिए आप नुक्कड़ नाटक, नृत्य, मेला, रैली, पेंटिंग्स, फिल्म स्क्रिनिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको श्रमदान, बायोगैस संयत्र के लिए पंचायत में योजना तैयार करना, सड़क-नाली की सफाई, घरेलू गंदगी और कचरे को साफ करने जैसे काम करने होंगे।

इंटर्नशिप पूरी होने पर

इस इंटर्नशिप में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप पूरा होने पर एसबीआईएस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। राष्ट्र, राज्य और यूनिवर्सिटी स्तर पर 3 सबसे अच्छी टीमों का चयन किया जाएगा। इन टीमों को सर्टिफिकेट के अलावा पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।

ये होगी पुरस्कार राशि

इंटर्नशिप पूरा होने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ 2 लाख, 1 लाख और 50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। राज्य स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ 50, 30 और 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ 30, 20 और 10 हजार रुपए का ईनाम मोदी सरकार द्वारा दिया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

इस इंटर्नशिप के लिए आप 25 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए sbsi.mygov.in इस वेबसाइट पर जाएं।