Monthly Archives: May 2018

twitter par yuvak ne maangi maala pm modi ne bhijava di ghar

ट्विटर पर युवक ने मांगी माला, एक हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिजवा दिया घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पोशाक को लेकर अक्सर चर्चा के केंद्र में रहते हैं। वह डिजाइनर कपड़ों के शौकिन हैं। पंचायती राज दिवस के दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो माला पहनी थी वह राबेश कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को पसंद आ गई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रशंसक को देकर उसका दिल जीत लिया।

दरअसल पंचायती राज दिवस के दिन मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक माला पहनाई गई। संबोधन के दौरान भी पीएम मोदी ने उस माला को पहने रखा। पीएम नरेंद्र मोदी की ये माला धनबाद के रहने वाले एक इंजीनियर छात्र को पसंद आ गई।

दरअसल, राबेश कुमार सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए माला की तारीफ की थी और उसे पाने की चाहत व्यक्त की। ऐसे में क्या था…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने प्रशंसक की मांग का ख्याल रखा और वह उन्हें हफ्तेभर में भेज दी।

राबेश कुमार सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी जी नमस्ते। आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुंदर उद्बोधन। आप के गले में सोने के रंग जैसी माला देखी बहुत ही अच्छी लगी, क्या ये माला मुझे मिल सकती है।


बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बकायदा राबेश कुमार सिंह को पत्र लिखा और कहा, राबेश जी ट्विटर पर आपका संदेश पढ़ा। आपने लिखा है कि मंडला में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वह आपको पसंद आई। पत्र के साथ उपहार स्वरूप यह माला भेज रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपहार स्वरूप माला पाकर राबेश सिंह ने भी खुशी जाहिर की है।


हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान शंकर के चित्र वाले अपने नीले स्टार्फ को गिफ्ट कर दिया था। शिल्पी तिवारी नाम की महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीले स्कार्फ की तारीफ की थी, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए उन्हें वो स्कार्फ भिजवाया था।

pm narendra modi ne bjp mahila karyakartao ko diya jeet ka formula

पीएम मोदी ने बीजेपी महिला कार्यकर्ताओ को दिया जीत का फॉर्मूला, पोलिंग बूथ जीतने पर करें फोकस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोर-शोर से जुटे हैं। उन्होंने आज ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के माध्यम से बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं को जीत का फॉर्मूला बताते हुए कहा कि जो मतदान केंद्र जीतेगा, वही चुनाव भी जीतेगा। ऐसे में बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को बताना और ‘कांग्रेस के झूठ’ का पर्दाफाश करना चाहिए।


बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मेरा कार्यकर्ताओं से हमेशा यह आग्रह रहा है कि वह मतदान केंद्र जीतने पर जोर दें। राज्य में चुनाव जीतना है, वह हम जीतेंगे। अगर हम मतदान केंद्र जीतते हैं तो दुनिया की कोई ताकत हमें विधानसभा चुनाव में पराजित नहीं कर सकती है। जीत तो मतदान में निहित है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में महिला कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। चुनाव के समय वह घर घर जाएं और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं।


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस की झूठी बातें, झूठे वादे और झूठे कारनामों का पर्दाफाश करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाएं यह काम प्रभावी ढंग से कर सकती है। उनकी बातें प्रभावशाली होती हैं। वह बड़ी बड़ी और ओजस्वी बातें नहीं करती हैं बल्कि सीधी बोलचाल की भाषा में बातों को समझाती हैं। अगर परिवार में एक बार महिलाएं बातों को समझ जाएं तो पूरा परिवार सहमत हो जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों से उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता जुलूस निकालने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि देश आज महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके कैबिनेट में भी सक्षम महिलाओं को प्रमुख विभाग दिए गए हैं। हाल ही में चीन में हुई संघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भारत की दो महिला मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इसमें से एक सुषमा स्वराज और दूसरी निर्मला सीतारमण शामिल हैं और इनका कर्नाटक से जुड़ाव है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया कि यह चुनाव विधानसभा अथवा सीट जीतने का नहीं, बल्कि मतदान केंद्र जीतने का है। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं को फायदा पहुंचाया है, इसके बारे में लोगों को बताना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बैंक अकाउंट, मुद्रा योजना और सुकन्या योजना के तहत महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदर्भ में महिला सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने का भी जिक्र किया। उन्होंने जोर दिया कि महिला शक्ति और सशक्तिकरण बीजेपी और उनकी सरकार के कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है।

pm modi ne kaha congress ne bengaluru ko crime capital bana diya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कंप्यूटर कैपिटल बेंगलुरु को कांग्रेस ने क्राइम कैपिटल बना दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। गुलबर्गा और बेल्लारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि जेडीएस कांग्रेस को हरा नहीं पाएगी, इसलिए लोग अपना वोट खराब न करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तो राजनीतिक पंडित भी मान रहे हैं कि जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है। ऐसे में कोई भी समझदार मतदाता जेडीएस को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक को पांच ‘तोहफे’ दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने बेंगलुरु को सिलिकॉन वैली बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इसे वैली ऑफ सिन बना दिया। बेंगलुरु गार्डन सिटी है, लेकिन कांग्रेस ने इसे गार्बेज सिटी बना दिया। बेंगलुरु के युवाओं ने इसे कंप्यूटर कैपिटल बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इसे क्राइम कैपिटल में बदल दिया।


इससे पहले बेल्लारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो नए नोट छापे हैं, उसमें हमने थंपी के चित्र को छापा है जिससे विजयनगर साम्राज्य की गौरवता को दिखाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है। देश और दुनिया में बेल्लारी को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि यहां पर कोई चोर और लूटेरे रहते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में ही की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सीधा-रुपया सरकार है, इस रुपया सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबा दिया है।

रैली में पीएम मोदी बोले कि कर्नाटक की जनता रुपया सरकार से पाई-पाई का हिसाब मांगती है। उन्होंने कहा कि रुपया सरकार के एक मंत्री पर खनन घोटाले का आरोप लगा, उन्हें जेल जाना पड़ा। फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो खर्च किया उसका ज्यादा फायदा बिचौलियों को ही दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में छोटे से छोटा काम रुपया देकर ही होता है, इसलिए इस सरकार का नाम रुपया सरकार पड़ा। कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अवैध खनन को बढ़ावा दिया है. कॉल ब्लॉक की नीलामी के लिए कर्नाटक सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेल्लारी से जब मैडम सोनिया जी चुनाव लड़ी थीं, तो उन्होंने 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की बात की थी। लेकिन बाद में सारी बातें हवा-हवाएं हो गईं। जब हमारी सरकार थी तो हमने बेल्लारी के लिए 2000 करोड़ रुपए का पैकेज लागू किया था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार अभी तक सोई हुई थी, लेकिन चुनाव आते ही अचानक नई-नई घोषणाएं कर दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो राज्य में पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब यहां कांग्रेस सरकार बनी तो उसके 2 साल बाद महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनी, वहां पर हमने पानी की समस्या को खत्म किया। कर्नाटक सरकार को महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार से कुछ सीखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये पूरा आंदोलन लोगों और सरकार ने मिलकर चलाया।

मोदी बोले कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को लाभ मिला है। कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है, कांग्रेस पार्टी दलित-आदिवासी विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी लोगों की भी घोर विरोधी पार्टी है। 23 साल से ओबीसी संस्था के लोग उनकी संस्था को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार उनकी इस मांग को पूरा कर दिया। हम कानून लाए लेकिन कांग्रेस ने उसे संसद में अटकाए रखा, ये कांग्रेस की ओबीसी विरोधी सोच को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित और मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने में माहिर है। इस चुनाव में वो दलितों के नाम पर गीत गा रहे हैं, पिछले चुनाव में कह रहे थे कि खड़गे जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और सिद्धारमैया को सीएम बना दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस देश को एक मुस्लिम राष्ट्रपति दिया था, वाजपेयी सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था। और इस बार भी हमने एक दलित को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ओबीसी जाति के चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया।

modi sarkar berojgaaro ke liye khaas yojana lane wali hai jaldi milegi naukri

मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए एक ‘खास’ योजना लाने वाली है, जिससे जल्दी मिल जाएगी नौकरी

मोदी सरकार देश के बेरोजगारों के लिए एक ‘खास’ योजाना लाने की तैयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार एक ऐसा सिस्टम बनाने की तैयारी कर रही है, जो बेरोजगारों से फीडबैक लेकर उनकी खामियों को दूर करने की कोशिश करेगा और युवाओं को जल्द से जल्द नौकरी दिलाने में मदद करेगा। इस योजना से सीधे तौर पर उन बेरोजगार युवकों को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है जो लंबे समय से नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। इस योजना का फायदा उन लोगों को भी होगा जिन्हें समय से नौकरी मिल जाती है। क्योंकि ऐसे लोगों की सूचना सिस्टम में अपडेट होते ही हटा दी जाएगी।

कैसे जुड़ेंगे बेरोजगार युवा

मिली जानकारी के मुताबिक अब बहुत जल्द आपसे सरकार ये पूछेगी कि आपने जहां जॉब के लिए अप्लाई किया था वहां आपको नौकरी मिली या नहीं। इस सवाल के जवाब में बेरोजगारों द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर सरकार कई तरह की रणनीति बनाएगी। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के दो से तीन महीने बाद आपके मोबइल नंबर पर SMS के जरिए ये पूछा जाएगा कि क्या आपको नौकरी मिली या नहीं। आपको हां या न में जवाब देना होगा।

इसलिए मुश्किल नहीं होगा ये काम

लेबर मिनिस्ट्री के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक नेशनल करियर सेंटर के प्लेटफॉर्म के जरिए ये सर्विस शुरू करने की योजना बन रही है। जो भी job seeker इस प्लेटफॉर्म के जरिए अप्लाई करेंगे उन्हें मैसेज या कॉल करके उन्हें नौकरी मिली या नहीं इसकी जानकारी मांगी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक क्योंकि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल job seeker का डाटा लेने के लिए कई जॉब पोर्टल और साइट्स करती हैं। ऐसे में ये सर्विस देना मुश्किल नहीं है।

इस योजना से होगी बेरोजगारों की खास मदद

लेबर मिनिस्ट्री के सूत्र का दावा है कि इसके कई फायदे होंगे। अगर आप कई महीने से नौकरी की तलाश कर रहे हैं और अभी भी तलाश जारी है तो सरकार के पास ऐसे लोगों का भी आंकड़ा मौजूदा होगा। जिसके लिए अलग सिरे से प्रयास किए जाएंगे। मसलन नौकरी क्यों नहीं मिल रही है, क्या किसी तरह के तकनीकी या स्किल ट्रेनिंग की जरूरत है। ये मदद सरकार की ओर से की जा सकती है।

नौकरी मिल जाने पर भी होगी आपकी मदद

सूत्र के मुताबिक अगर आप हां में जबाव देते हैं तो सरकार को अपने प्लेटफॉर्म से नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों को आंकड़ा मिल जाएगा। नौकरी मिल जाने के बाद संबंधित प्लेटफॉर्म से आपका बायोडाटा भी हटा लिया जाएगा ताकि आपको बेवजह की परेशानी न हो। सूत्र ने यह जानकारी भी दी है कि नए सिस्टम के लिए नेशनल करियर सेंटर के प्लेटफॉर्म पर बदलाव की योजना पर काम शुरू हो गया है।

janiye pm vaya vandana yojana pmvvy ke bare me

जानिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के बारे में? और इसके लाभ

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की थी। बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। बुधवार की कैबिनेट बैठक में सरकार ने इस योजना पर कुछ खास फैसले लिये। वरिष्ठ नागरिकों को कुछ राहत देते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई PMVVY) के तहत निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दी। इससे वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा कवर बढ़ सकेगा। साथ ही इस योजना में निवेश सीमा को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। यह सीमा 4 मई को समाप्त हो रही थी। पीएमवीवीवाई (PMVVY) 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है।

बता दें कि इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दिया गया है।

क्या हैं पीएमवीवीवाई (PMVVY)

पीएमवीवीवाई 60 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8% के गारंटी के साथ रिटर्न की व्यवस्था की गई है। अगर इसमें वार्षिक पेंशन विकल्प चुना जाता है तब 10 वर्षों के लिए 8.3% की गारंटीशुदा वापसी होगी। बता दें कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी GST) से इस योजना को छूट दी गई है। इस पालिसी को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है। सरकार इस योजना को एलआईसी (LIC) के साथ मिलकर लाई है।

किसे मिलेगा लाभ

इस योजना में अधिकतम पेंशन राशि के मापदंड पूरे परिवार के लिए है। यहाँ परिवार का अर्थ पेंशनभोगी, पति या पत्नी और आश्रित शामिल हैं।

योजना पूरी होने पर लाभ

योजना के तहत अगर पॉलिसीधारक पूरे पॉलिसी अवधि अर्थात 10 साल तक जीवित रहता है तो उसे खरीदी रकम के साथ पेंशन की अंतिम किश्त का भुगतान किया जाएगा।

पॉलिसी सरेंडर का प्रावधान

इस पॉलिसी से यह भी लाभ है कि यदि पॉलिसी अवधि के दौरान गंभीर परिस्थितियों में पॉलिसी को सरेंडर करना है तब भी यह संभव है। नियमानुसार गंभीर परिस्थितियों का अर्थ पॉलिसीधारक (पति/पत्नी) को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पॉलिसी सरेंडर की जा सकती है। ऐसे में खरीदी मुल्य की 98% राशि वापस की जाती है।

पॉलिसी पर लोन सुविधा

पॉलिसी के तहत 3 साल पूरा होने पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके तहत अधिकतम खरीदी मूल्य का 75% लोन दिया जाता है। वित्तीय वर्ष में लोन पर लागू होने वाला ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है।

कैसे मिलेगी पेंशन

पेंशन धारक को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक तौर पर पेंशन का भुगतान किया जा सकता है। पेंशन का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाता है।

योजना का लाभ

अगर पॉलिसीधारक पूरे पॉलिसी अवधि अर्थात 10 साल तक जीवित रहता है तो उसके द्वारा चुनी गई अवधि (मासिक/ तिमाही/ छमाही/ वार्षिक) के अंत में पेंशन का भुगतान किया जाएगा।

फ्री-लुक पीरड का फायदा

इस पॉलिसी की एक खासियत यह भी है कि इसमें फ्री-लुक समय दिया जाता है। अगर कोई पॉलिसीधारक पॉलिसी के “नियम और शर्तों” से संतुष्ट नहीं है, तो वह पॉलिसी की प्राप्ति की तारीख से 15 दिनों के भीतर LIC को आपत्ति के कारण के साथ पॉलिसी वापस कर सकता है। यह समय 30 दिन का है अगर यह पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जाती है। ऐसा होने पर पॉलिसी वापस करने वाले को स्टाम्प ड्यूटी और अगर किसी पेंशन की किश्त का भुगतान हुआ है तो वह शुल्क घटाकर पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।

पॉलिसी पूरी होने से पहले मृत्यु

अगर पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि के 10 साल के भीतर होती है तो उसके नॉमिनी को खरीदी मुल्य वापस कर दी जाएगी। अगर कोई पॉलिसीधारक आत्महत्या करता लेता है तो उसके नॉमिनी को पूर्ण खरीदी मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

कर नियमों से जुड़ा प्रावधान

आयकर सन 1961 की धारा 80सी के तहत इस योजना में जमा की गई राशि करमुक्त है। हालांकि जमा हुई राशि से अर्जित ब्याज पर पॉलिसी धारक को आयकर देना होगा।

pm narendra modi ne ballari me kaha karnataka me siddha rupaiya sarkar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी में कहा, कर्नाटक में सिद्दा-रुपैया सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। गुलबर्गा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो नए नोट छापे हैं, उसमें हमने थंपी के चित्र को छापा है जिससे विजयनगर साम्राज्य की गौरवता को दिखाया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है। देश और दुनिया में बेल्लारी को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि यहां पर कोई चोर और लूटेरे रहते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में ही की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सीधा-रुपया सरकार है, इस रुपया सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबा दिया है।


रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि कर्नाटक की जनता रुपया सरकार से पाई-पाई का हिसाब मांगती है। उन्होंने कहा कि रुपया सरकार के एक मंत्री पर खनन घोटाले का आरोप लगा, उन्हें जेल जाना पड़ा। फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो खर्च किया उसका ज्यादा फायदा बिचौलियों को ही दिया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में छोटे से छोटा काम रुपया देकर ही होता है, इसलिए इस सरकार का नाम रुपया सरकार पड़ा। कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अवैध खनन को बढ़ावा दिया है। कॉल ब्लॉक की नीलामी के लिए कर्नाटक सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेल्लारी से जब मैडम सोनिया जी चुनाव लड़ी थीं, तो उन्होंने 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की बात की थी। लेकिन बाद में सारी बातें हवा-हवाएं हो गईं। जब हमारी सरकार थी तो हमने बेल्लारी के लिए 2000 करोड़ रुपए का पैकेज लागू किया था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार अभी तक सोई हुई थी, लेकिन चुनाव आते ही अचानक नई-नई घोषणाएं कर दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो राज्य में पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब यहां कांग्रेस सरकार बनी तो उसके 2 साल बाद महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनी, वहां पर हमने पानी की समस्या को खत्म किया। कर्नाटक सरकार को महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार से कुछ सीखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये पूरा आंदोलन लोगों और सरकार ने मिलकर चलाया।


पीएम नरेंद्र मोदी बोले कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को लाभ मिला है। कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है, कांग्रेस पार्टी दलित-आदिवासी विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी लोगों की भी घोर विरोधी पार्टी है। 23 साल से ओबीसी संस्था के लोग उनकी संस्था को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार उनकी इस मांग को पूरा कर दिया। हम कानून लाए लेकिन कांग्रेस ने उसे संसद में अटकाए रखा, ये कांग्रेस की ओबीसी विरोधी सोच को दर्शाता है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित और मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने में माहिर है। इस चुनाव में वो दलितों के नाम पर गीत गा रहे हैं, पिछले चुनाव में कह रहे थे कि खड़गे जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और सिद्धारमैया को सीएम बना दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस देश को एक मुस्लिम राष्ट्रपति दिया था, वाजपेयी सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था। और इस बार भी हमने एक दलित को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ओबीसी जाति के चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया।

gulbarga rally me bole modi desh ke har kone se congress ki chutti ho rahi hai

गुलबर्गा रैली में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के हर कोने से कांग्रेस की छुट्टी हो रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आज अपने तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के गुलबर्गा में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आते-जाते हैं लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है। कर्नाटक के लोग अब कांग्रेस की सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं। कर्नाटक के पांच साल तबाह हो गए, लेकिन अब बर्बाद नहीं होने देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के हर कोने से कांग्रेस पार्टी की छुट्टी हो रही है, जहां भी नज़र डालेंगे वहां से कांग्रेस का सफाया हो रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ हार-जीत का नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य का चुनाव है। जब राज्य में हमारी सरकार आएगी तो केंद्र और राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का इस जगह से काफी गहरा रिश्ता रहा है। जब निज़ाम ने समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था, तब सरदार पटेल ने उन्हें झुकने को मजबूर कर दिया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी सरदार पटेल का नाम आता है तो कांग्रेस के एक परिवार की नींद उड़ जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सरदार पटेल का तिरस्कार करना स्वभाव में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने उसपर भी सवाल खड़े किए। और कहा कि कांग्रेस ने तब हमसे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हमारे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान करते हैं।


रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने फील्ड मार्शल करियप्पा हो या फिर जनरल के.एस. थिमैया के प्रति कांग्रेस सरकारों ने अपमानित किया। सन 1948 में जब पाकिस्तान से हमने जनरल थिमैया जी के नेतृ्त्व में युद्ध जीता तो तत्कालीन पीएम नेहरू और रक्षामंत्री ने बार-बार अपमान किया। इसी कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और चीन की घटना भी इतिहास में दर्ज है, फील्ड मार्शल करियप्पा पर भी सवाल खड़े किए गए। कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना नायकों को गुंडा बताया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम एमएसपी की बात करते हैं तो कांग्रेस को तकलीफ हो जाती है। कई साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया, हमारी सरकार ने इसे लागू किया। अगर कांग्रेस वाले सच नहीं बोल पाते हैं तो चुप तो रह ही सकते हैं।


कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में वो दलितों के नाम पर गीत गा रहे हैं, पिछले चुनाव में कह रहे थे कि खड़गे जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां पर कांग्रेस को अवसर मिलता है, वहां सिर्फ कुछ परिवार फलते-फुलते हैं। क्या कोई सोच सकता है कि खड़गे जी के परिवार की संपत्ति कितनी होगी, क्या ये दलितों का विकास हुआ।


कर्नाटक में दलितों पर काफी अत्याचार हुआ है, बीदर में दलित बेटी के साथ क्या हुआ था ये सोशल मीडिया में अभी भी है। दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने वाले कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि यहां दलित बेटी के साथ अत्याचार हुआ तो तुम्हारी कैंडल लाइट कहां खो गई थी, तुम्हारे नेता कहां खो गए थे। हमारी सरकार ने SC/ST के कानून को मजबूत बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में गैस सिलेंडर कितने होंगे, इस मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया था। लेकिन हमारी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 3.25 करोड़ परिवारों में गैस का चूल्हा पहुंचा दिया गया है।


गुलबर्गा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्लारी और बेंगलुरु में रैली को संबोधित करेंगे। नॉर्थ कर्नाटक में रैली कर रहे मोदी की नज़र लिंगायत समुदाय को रिझाने की होगी। आपको बता दें कि बेल्लारी का क्षेत्र बहुचर्चित रेड्डी बंधुओं का गढ़ है। रेड्डी बंधुओं के बीजेपी के साथ आने पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है। अब इस बात पर सभी की नज़रें हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर रेड्डी बंधु या उनका कोई प्रतिनिधि नज़र आएगा या नहीं।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है। राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे। हाल ही में आए कई ओपेनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की आशंका दिखाई दी। ओपेनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है। इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है। वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है।

modi sarkar ka kisano ko tohpha kai yojanae hogi shuru

कर्नाटक चुनाव से पहले मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कई योजनाएं होंगी शुरू

केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को साल 2022 तक दोगुना करने के लिए कई फैसले लिए हैं। मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि गन्‍ना क्रशिंग का 5.5 रु भाव किसानों को दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने के लिए प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड सब्सिडी देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। सरकार ने ये फैसला तब किया है जब कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है।


केंद्रिय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नवनिर्माण योजना के अंतर्गत देश के तीन एयरपोर्ट लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। तीनों एयरपोर्ट के विस्तार में करीब 5000 करोड़ रु का खर्च आएगा। केंद्र की मोदी सरकार ने ईज ऑफ डूइिंग बिज़नेस के अध्यादेश को भी मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार ने देश में 20 नए एम्स अस्पताल बनाने का भी फैसला किया है। नजफगढ़ में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। इसकी लागत 95 करोड़ रु होगी।


रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कृषि क्षेत्र के लिए ‘हरित क्रांति कृष्णोत्ति योजना’ प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के लिए 2019-20 तक 33,273 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार ने कई फैसले किये हैं। अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक बहुल जिलों के लिए विशेष योजना भी लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले इसके अंतर्गत 196 जिले आते थे, लेकिन अब इसके अंतर्गत 308 जिले आएंगे।

pm modi facebook par sabse jyaada follow kiya jane wale world leader

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्ल्ड लीडर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ‘राज’ कर रहे हों, लेकिन वह सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद पीछे छूट गए हैं। कम्युनिकेशन्स कंपनी बरसॉन-मार्टस्टेलर द्वारा करवाए गए तथा बुधवार को प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, नरेंद्र मोदी इस वक्त फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, जिन्हें 43.2 मिलियन (चार करोड़ 32 लाख) लोग फॉलो करते हैं। यह आंकड़ा डोनाल्ड ट्रंप के 23.1 मिलियन (दो करोड़ 31 लाख) फेसबुक फॉलोअरों की तुलना में लगभग दोगुना है।

बताया गया है कि एशियाई देशों में फेसबुक को ट्विटर की तुलना में ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य एशियाई नेताओं के ज़्यादा फॉलोअरों की एक वजह है।

अध्ययन के अनुसार, कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन इस सूची में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जिनके फॉलोअरों की तादाद में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और यह आंकड़ा अब 96 लाख है। दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके फॉलोअरों की कुल संख्या कम्बोडिया के कुल फेसबुक यूज़रों (71 लाख) से भी ज़्यादा है, हालांकि फेसबुक पर कुल एक करोड़ 44 लाख ख्मेर-भाषियों के लिहाज़ से उनके फॉलोअरों की तादाद अभी और बढ़ सकती है।

इस अध्ययन के अंतर्गत 650 राष्ट्रप्रमुखों एवं विदेश मंत्रियों के व्यक्तिगत तथा संस्थागत फेसबुक पेजों की 1 जनवरी, 2017 से अब तक की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। हालांकि अध्ययन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के पेज पर दुनिया में सबसे ज़्यादा इंटर-एक्शन (कमेंट, लाइक, शेयर) हुए। पिछले 14 महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति के पेज पर कुल 20 करोड़ 49 लाख इंटर-एक्शन हुए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेज पर इंटर-एक्शनों की कुल तादाद 11 करोड़ 36 लाख रही।

PM Narendramodi is the most liked world leader on Facebook.

अध्ययन में यह भी पाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप अपने फेसबुक पेज पर औसतन पांच पोस्ट रोज़ करते हैं, जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली पोस्टों के दोगुने से भी ज़्यादा है।

फॉलोअरों के लिहाज़ से जोर्डन की क्वीन रानिया तीसरे स्थान पर हैं, जिनके कुल एक करोड़ 60 लाख फॉलोअर हैं।

pm modi ne bjp karnataka kisan unit se namo app ke jariye ki baatchit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की कर्नाटक किसान इकाई से नमो ऐप के जरिए की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक किसान इकाई के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार किसान की आय दोगुना करने पर काम कर रही है। हमारी सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय में केंद्र जिस तरह से किसानों के लिए काम कर रहा है, लेकिन कर्नाटक की सरकार उसे आगे नहीं बढ़ा रही है। हमारी नीति कृषि और किसान से जुड़ी हुई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार से ही कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित किया।

किसान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि हमारी सरकार ने देशभर के किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिए हैं। अकेले कर्नाटक में ही करीब 1 करोड़ से अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं। किसानों को बीज आसानी से मिल रहा है, वहीं नई तकनीक के जरिए खेती के गुण सिखाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई फर्टिलाइज़र नीति तैयार की है, जिसके कारण अब किसान को खाद के लिए सड़कों पर घूमना नहीं पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कार्यकर्ताओं से कहा है कि जब येदियुरप्पा जी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे तो केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में पहले भी योजनाएं भी चलती थी, लेकिन अब जिस तरह से काम हो रहा है उससे किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमने जो रास्ता चुना है, उससे उत्तम परिणाम मिलेंगे। जो 70 साल में परिणाम नहीं मिल पाए, हमारा इरादा उन्हें पाने का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि देश में अटकी करीब 100 परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाएगा, जिसमें एक लाख करोड़ का खर्च आएगा। जो काम 25-30 साल से अटका हुआ था, हमने उसे 25-30 महीने में पूरा कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता किसानों को केंद्र की योजनाओं के बारे में बताएं और उन्हें बताएं कि किस तरह वो कम खर्च में खेती कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी सरकार बुधवार को देशभर में ब्लॉक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर रही है। बीजेपी ने अपने सांसदों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव वाले राज्यों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए अक्सर आधुनिक संचार उपकरणों का इस्तेमाल किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों का एमएसपी बढ़ाया है, इसके अलावा गोबर धन योजना भी लेकर आई है। जिससे किसानों को फायदा मिलेगा और स्वच्छ भारत अभियान को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ किसानों को लाभ मिला है, इसमें से 14 लाख किसान तो कर्नाटक के ही हैं।

किसानों का मुद्दा चुनाव प्रचार अभियान के केंद्र में है। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर ‘‘किसान विरोधी’’ होने का आरोप लगा रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए ही बात की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार की धार तेज करते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर ‘‘हत्या में सुगमता’’ की संस्कृति शुरू करने को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर बैंकों की कथित ‘लूट’ और किसानों एवं युवाओं की अनेदखी का भी आरोप लगाया।

कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए मोदी ने राज्य में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित किया। मोदी ने कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जद (एस) की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके शीर्ष नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का ‘अपमान’ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।