Monthly Archives: February 2018

pm narendra modi ne interview me kaha aaj me jeeta hu

यूएई दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू, कहा ‘आज’ में जीता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर जाने वाले हैं। 11 फरवरी को दुबई में होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा है कि यूएई दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। यूएई में भारतीय मूल के 30 लाख लोग रहते हैं, जो दोनों देशों के बीच पुल के समान हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरे पर ऊर्जा, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे पर वाइस प्रेसिडेंट और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई आर्म्ड फोर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान से भी मुलाकात करेंगे।

पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के मुख्य अंश

क्या आपने कभी छुट्टी ली?

बतौर मुख्यमंत्री या अब प्रधानमंत्री के रूप में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली। मेरा काम ऐसा है कि मुझे पूरे भारत की यात्रा करने का मौका मिलता है और लोगों की खुशी, दुख और महत्वाकांक्षा को जानने का मौका मिलता है। मेरे लिए यह प्रेरित करने वाला है। साल 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले मैंने भारत के हर जिले की यात्रा की। यह मेरे लिए बहुमूल्य अनुभव रहा, इसने मुझे भारत की विविधता से परिचित कराया।

क्या आपके विदेशी दौरों पर आपके साथ कोई खास खानसामा भी होता है?

नहीं, ऐसा नहीं है। मेरे दौरों पर मेरे साथ कोई विशेष खानसामा नहीं होता है। मैं खुशी-खुशी कुछ भी खा लेता हूं, जो कुछ भी मेरे मेजबान तैयार करते हैं।

आप दिन में कितने घंटे सोते हैं?

मैं चार से छह घंटे सोता हूं, यह काम के बोझ के अनुसार घटता बढ़ता रहता है। लेकिन हर रात मैं पूरी नींद लेता हूं। वास्तव में मैं बिस्तर पर जाने के साथ ही सो जाता हूं। मैं अपने साथ कोई तनाव नहीं रखता और हर सुबह ताजा दम होकर उठता हूं और नए दिन का स्वागत करता हूं।

हर सुबह आप पहली चीज और सोने से पहले आखिर चीज क्या करते हैं?

मेरे दिन की शुरुआत योग से होती है। मैं मानता हूं कि ये शरीर और मस्तिष्क के लिए काफी फायदेमंद है। हर सुबह मैं पहले न्यूजपेपर पढ़ता हूं, ई-मेल चेक करता हूं और फिर लोगों को कुछ जरूरी फोन करता हूं। इसके साथ नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों के आए सुझाव और फीडबैक को भी देखता हूं।

सोने से पहले मैं दिन में मिले दस्तावेजों को देखता हूं। अगले दिन की मीटिंग और कार्यक्रमों की तैयारी करता हूं।

आपका फेवरेट डिश क्या है? आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में क्या लेते हैं?

मैं खाने का बहुत ज्यादा शौकीन नहीं हूं। मैं हर रोज साधारण शाकाहारी खाना पसंद करता हूं।

सप्ताह में आपका पसंदीदा दिन कौन सा है और क्यों?

‘टुडे’ यानी आज मेरा पसंदीदा दिन है। मैं आज में जीने वाला हूं। सिर्फ आज का दिन हमारे हाथ में होता है। ताकि हम कड़ी मेहनत करें और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करें।

वो कौन से व्यक्ति हैं, जिनसे आपको सबसे ज्यादा प्रेरणा मिलती है?

कई सारे लोगों से मुझे प्रेरणा मिलती है और निश्चित रूप से मैं आपको इनमें से कुछ लोगों के बारे में बताऊंगा।

बचपन से ही मुझे स्वामी विवेकानंद से मुझे प्रेरणा मिलती रही। इसके साथ महात्मा गांधी ने भी मुझे प्रेरित किया है। गरीबों के प्रति उनका लगाव हो या शांति और अहिंसा के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में हर एक व्यक्ति को जोड़ लेना। निश्चित रूप से ये चीजें आपको प्रेरित करती है।

इनके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर से भी मुझे काफी प्रेरणा मिलती है।

निजी संवाद में आप टेक्नोलॉजी का कितना इस्तेमाल करते हैं?

मेरा टेक्नोलॉजी में गहरा विश्वास है, यह लोगों को ताकत देता है। टेक्नोलॉजी लोगों को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और यह उनकी महत्वाकांक्षाओं को दर्शाता है। निजी तौर पर मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय हूं। इनमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे माध्यमों पर मेरी सक्रियता है।

pm narendra modi tripura me pehli baar rally karenge

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी त्रिपुरा में आज पहली बार रैली करेंगे

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां दो रैली में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी जहां भाषण देंगे, वहां के दोनों जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हैं। लिहाजा पूरे राज्य में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई है। त्रिपुरा की सीमा तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरी है।

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी की त्रिपुरा में ये पहली रैली है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो रैली में हिस्सा लेंगे। पहले वो सिपहिज़ला ज़िले के सोनामुरा जाएंगे और फिर उनाकोटी ज़िले में कैलाशहर में सभा को संबोधित करेंगे।

बीजेपी के प्रवक्ता मृणाल कांती के मुताबिक, इस रैली में करीब एक लाख लोग भाग लेंगे।

उन्होंने कहा, “हम लोग पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। ये मोदी जी की यहां पर पहली रैली है। साल 2013 के चुनाव में राजनाथ सिंह ने प्रचार किया था। इस बार सारे बड़े नेता यहां प्रचार करेंगे, जो इस राज्य के लिए एक बड़ी बात है।”

त्रिपुरा में साल 1993 से ही कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है। इस बार यहां सीधी टक्कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार के बीच है। बीजेपी ने इस बार ‘चलो पल्टी’ का नारा दिया है, जिसका मतलब है ‘आओ बदलाव लाएं’. बीजेपी का आरोप है कि यहां की सरकार पिछले 24 साल में कोई बदलाव नहीं लाई है।

मुख्यमंत्री माणिक सरकार अपने घरेलू क्षेत्र धानपुर से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ेंगे। वो साल 1998 से यहां लगातार जीत रहे हैं।

60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा और आईपीएफटी ने हाथ मिलाया है. भाजपा 51 और आईपीएफटी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। आईपीएफटी एक जनजातीय पार्टी है। 3 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

pm narendra modi ne 3.5 saal me mahatma gandhi ji ka sapna pura kiya

बीजेपी सांसद ने कहा, 3.5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया महात्‍मा गांधी जी का सपना

भाजपा ने आज दावा किया कि पिछले साढ़े तीन वर्षो के शासनकाल में नरेंद्र मोदी सरकार ने महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर और दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शे पर चलते हुए समाज के गरीब एवं अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के कल्याण के लिये काम किया है। वहीं, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने बहुत सुहानी तस्वीर दिखाई है लेकिन भाजपा नीत राजग सरकार जुमलों एवं नारों की सरकार है जहां अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है, साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ी है ।

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पिछले 70 वर्षो में खुद को गांधीजी के उत्तराधिकारी के रूप में पेश करके सत्ता पर काबिज रहने का काम किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने साढ़े तीन वर्षो में स्वच्छता समेत अन्य विषयों पर गांधीजी के सपने को साकार करने का काम किया ।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने 60 साल में क्या किया है, वे (भाजपा) चार साल में भी नहीं समझ पाए हैं। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि जमीन से लेकर आसमान तक, बुनियादी ढांचे से लेकर विज्ञान तक जहां कहीं भी अंगुलि रखेंगे, वहां कांग्रेस की मेहनत नजर आएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग सरकार केवल जुमलों और नारों की सरकार है और भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, सांप्रदायिक ताकतें सिर उठा रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि सरकार ने बहुत सुहानी तस्वीर दिखाई है, लेकिन हकीकत में स्थिति कुछ और है। बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी और बिना तैयारी के जीएसटी लागू करने से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है और युवाओं में बेरोजगारी की दर बढ़कर 18 फीसदी से अधिक हो चुकी है। उन्होंने किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार किसानों को बिना ब्याज का कर्ज मुहैया कराए। चर्चा में हिस्सा लेते हुए राजग की सहयोगी शिवसेना ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया ।

शिवसेना सदस्य आनंद राव अडसुल ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाली सरकार को सबको विश्वास में लेकर भी चलना होगा । उन्होंने कहा कि साल 2014 के चुनाव परिणाम के बाद लगता था कि यह राजग की सरकार है लेकिन बाद में लगने लगा कि यह भाजपा की ही सरकार है । उन्होंने सरकार की कुछ योजनाओं को लागू करने के तौर तरीकों पर भी सवाल उठाया ।

वहीं, कांग्रेस नेता खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की बात करते हैं और दूसरी तरफ दीनदयाल उपाध्याय की बात करते हैं जबकि दोनों के विचारों में कोई समन्वय नहीं है। इससे पहले, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए भाजपा के राकेश सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को बुरा लग सकता है लेकिन उन्होंने महात्मा गांधी के उत्तराधिकारी के रूप में 70 साल निकाल दिये, 55 वर्ष सत्ता में रहे लेकिन फिर भी उनकी प्राथमिकता में ‘स्वच्छता’ का विषय कभी नहीं आया । भारत की आधी आबादी खुले में शौच जाने के लिये मजबूर थी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के विषय पर जोर दिया, क्योंकि अगर हम विश्व में नेतृत्व की बात करते हैं तब स्वच्छता के मानदंडों पर खड़े हुए बिना ऐसा संभव नहीं है । भाजपा सांसद ने सवाल किया कि महात्मा गांधी जी के असली उत्तराधिकारी कौन हैं ? क्या ऐसे लोग हैं जिन्होंने उनका नाम लेकर 55 वर्षो तक सत्ता का सुख भोगा ? या वो जिन्होंने पिछले साढ़े तीन वर्षो के दौरान स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया और खुले में शौच से मुक्ति की पहल की ? कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि केवल गरीबी हटाने का नारा लगाने से गरीबी नहीं हटती है । आजादी के बाद इतने वर्षो तक गरीबों और पिछड़ों का वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया। यही कारण है कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी लोग गरीबी से प्रभावित हैं, बड़ी संख्या में लोगों के सिर पर छत तक नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकारों की जिम्मेदारी होती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ के भाव के साथ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों को समानता, सम्मान दिलाने और उनका विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया । वहीं, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि नेहरूजी ने कृषि और अन्य क्षेत्रों के लिए देश में पंचवर्षीय योजनाएं शुरू की थीं। कांग्रेस ने भिलाई और बोकारो में इस्पात संयंत्र लगाये। हीराकुंड, भाखड़ा नांगल बांध भी कांग्रेस की देन हैं।

खड़गे ने कहा कि बीएचईएल और एचएएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कांग्रेस सरकार ने देश को दिये। 1965 में कांग्रेस के शासनकाल में ही हरितक्रांति की शुरू हुई थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए भाजपा के प्रलाद जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में सामाजिक न्याय की बात कही है। इसी मार्गदर्शक सिद्धांत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार आम आदमी को ध्यान में रखकर आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र की दिशा में काम कर रही है।

बीजद के बी. महताब ने नीति आयोग पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में जिन जिलों को पिछड़ा घोषित किया गया वहां नीति आयोग की तरफ से प्रभारी भेजा गया। प्रश्न यह है कि नीति आयोग के लिए प्रभारी शब्द किसने गढ़ा? प्रभारी तो संगठन और दूसरे राजनीतिक विषय से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 में योजना आयोग की जगह पर नीति आयोग बनाया और कहा कि यह थिंकटैंक के तौर पर काम करेगा, लेकिन अब ना जाने किस तरह काम कर रहा है।

pm narendra modi ne ladakh ke football players or north sikkim ke students se mulakat ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के फुटबॉल खिलाड़ियों और नार्थ सिक्किम के छात्र – छात्राओं से की मुलाकात

लद्दाख के 30 फुटबॉल खिलाड़ियों और नार्थ सिक्किम के 23 स्कूली बच्चों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानि कि आईटीबीपी की तरफ से इन दलों को शैक्षणिक भ्रमण पर देश भ्रमण पर लाया गया है। फुटबॉल खिलाड़ियों के दल में उन दो टॉप टीमों के खिलाडी हैं, जिन्होंने हाल में ही आईटीबीपी के द्वारा आयोजित प्रथम हाई एल्टीट्यूड बॉर्डर विलेज फ्रेंडशिप टूर्नामेंट में भाग लिया था। यह टूर्नामेंट अक्टूबर – नवम्बर 2017 में लद्दाख क्षेत्र के लिए आयोजित किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों दलों से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपनी हालिया किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के विषय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जीवन को हमेशा मुस्कुरा कर गुजारना चाहिए, परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए।

इसके अलावा दोनों दलों के बच्चों ने डिजिटल इंडिया, महान भारत कैसे बने, योग आदि विषयो पर भी सवाल पूछे जिसके उत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बच्चों को विस्तार से सन्दर्भों समेत कई प्रेरणास्पद बातें बताई।

pm narendra modi ne Congress ko kaha kisne aapko teen talak par kanoon banane se roka

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा किसने आपको तीन तलाक पर कानून बनाने से रोका?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में अपनी योजनाओं का बखान करते हुए सीधे कांग्रेस पर हमला बोला। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक के ऊपर कानून क्यों नहीं बनाए? उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सिर्फ वोटबैंक के चलते कांग्रेस ने कोई कानून नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि आप भले ही हमे नेम चेंजर्स कहें लेकिन हम AIM चेजर्स हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की कई योजनाओं का मज़ाक उड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि बेवजह की योजनाओं की घोषणाओं से देश को नुकसान हुआ है। आज देश में यूरिया की कोई किल्लत नहीं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना देशहित में होगा। जिसके बाद हमेशा चुनावी राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मानवता के लाभ वाले हर काम पर उनकी सरकार ने जोर दिया है।

सरकारी योजनाओं का उड़ाया गया मज़ाक

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए कई काम चल रहे हैं। सरकार की कई योजनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। तीन तलाक पर कानून बनाने से कांग्रेस को किसने रोका था? हम तो भुक्तभोगी हैं क्या कुछ झेला है हम ही जानते हैं। ओबीसी आयोग को रोका जा रहा है।

जेल भेजने के डर के हम भुक्तभोगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि देश में मिशन मोड में काम करना चाहिए। देश हित के काम पर राजनीति नहीं होना चाहिए। स्वच्छता का मुद्दा आदत का विषय है। बेटियों के लिए काफी कुछ कहा जाता है। बेटों को संस्कार देने पर भी बोला जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेल भेजने के डर के हम भुक्तभोगी है।

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यावाद प्रस्ताव पर जवाब

इससे पहले बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं। हंगामे में टीडीपी के सांसद भी शामिल हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंगामे के बावजूद अपना जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण किसी पार्टी का नहीं होता है और उसका सम्मान होना चाहिए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम नए राज्‍यों के निर्माण की बात करते हैं तो हमें उन तौर-तरीकों को याद करना चाहिए जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्‍तराखंड, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ का निर्माण किया था। उन्‍होंने दिखाया था कि कैसे दूरदर्शी फैसला लिया जाता है।

लाइव अपडेट्स

  • आखिर NPA का मामला है क्या? देश को पता चलना चाहिए कि इसके पीछे पुरानी सरकार का कारोबार है, वे पूरी तरह इसके लिए जिम्मेदार हैं। लोकसभा में पीएम मोदी
  • भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करने के लिए सरकार के प्रयास मैं जानता हूं। मुख्यमंत्री रह चुके लोग भी जेल में हैं। चाहे वो जितना भी शक्तिशाली रहा हो। अगर कोई भ्रष्ट है, उसे सजा दी जाएगी। हम ईमानदारी के युग में हैं। नरेंद्र मोदी
  • भारत का मध्यम वर्ग अच्छी शिक्षा सुविधाएं चाहता है, सस्ते घर चाहता है और अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहता है. वे ‘ईज ऑफ डूइंग’ चाहते हैं, जिसे हम देकर रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी
  • बिजली उत्पादन पर डेढ़ लाख करोड़ की परियोजना पर काम चल रहा है। ट्रांसमिशन की क्षमता 49 फीसदी तक बढ़ाई है। बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना शुरू की है। बिजली वितरण के लिए राज्यों को साथ में जोड़ा। बिजली वितरण के लिए सौभाग्य योजना की शुरुआत की है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • इनको लगता था के आधार नहीं आएगा, वो आ गया. इनको लगा GST नहीं आएगा, वो भी आ गया. अब इनको तकलीफ हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • जब भष्ट्राचारी और बिचौलिए खत्म हो जाएंगे, तो निश्चित ही कांग्रेस दुखी होगी। पीएम मोदी
  • आप शंका में इस लिए रहते हैं क्योंकि आपने कभी कुछ बड़ा सोचा ही नहीं और छोटे मन से कुछ होता नहीं। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • आपकी तरफ से ही आशंका थी कि मोदी आधार को खत्म करेगा। पर जब आधार अच्छे ढंग से लागू हो गया, गरीब को उसका फायदा मिलने लगा। तो आपको उसका इम्प्लिमेंटेशन खराब लगने लगा। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • 21वी सदी की बात करने वाली सरकार एविएशन पॉलिसी नहीं ला पाई. तो फिर आप 21वी सदी की कैसी बातें करते हैं? पीएम नरेंद्र मोदी
  • रोजगार बढ़ रहा है, लेकिन आपने आंखें बंद कर रखी हैं। आप अपने गीत गाने में व्यस्त हैं. अटल जी ने कहा है, ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • मैं युवाओं में उत्साह और ऊर्जा देख सकता हूं। वे खुद कुछ करना चाहते हैं और अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। हमारी सरकार मध्यम वर्ग को पंख दे रही है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • जिस तरह राजस्थान के लोगों को बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर भ्रमित किया गया, वह भयावह था। सिर्फ वोट्स के लिए उनसे झूठ बोला गया। पिछले तीन साल में भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने मिलकर पिछले मामलों को सुलझाया। पीएम नरेंद्र मोदी
  • बेरोजगारी के आंकड़े के साथ रोजगार का भी आंकड़ा दिया जाए। गैर-बीजेपी राज्यों में 1 करोड़ रोजगार मिला है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • देश की सबसे लंबी सुरंग, गैस पाइपलाइन पर काम हो रह है। सबसे बड़ा ब्रिज भी हमारी सरकार की देन है। हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी। डोला सादिया ब्रिज भी अटल जी का दिया हुआ है। देश के विकास में सरकारों के योगदान की बात कांग्रेस ने कभी नहीं की। पीएम नरेंद्र मोदी
  • ये नरेंद्र मोदी लाल किला से कहता है कि देश आज जहां है, उसमें पिछली सारी सरकारों का योगदान है, ऐसा किसी कांग्रेस नेता ने कभी नहीं कहा। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • साल 2014 में सरकार बनाने के बाद हमने नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी और उसके विकास के लिए काम किया। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • चुनाव से पहले पत्थर पर नाम जड़ जाएगा तो काम हो जाएगा। आपने बाड़मेर रिफाइनरी में यही किया। पर जब हमने देखा काम बस कागज पर हुआ था। हमने आज उस काम को प्रारंभ कर दिया है- लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • कांग्रेस की ओर से फैलाए गए जहर की कीमत हर भारतीय चुका रहा है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • एनडीए सरकार ने देश में काम करने का तरीका बदला है. प्रोजेक्ट्स सिर्फ कल्पनाओं और कागजों पर नहीं हैं, बल्कि उन्हें पूरा भी किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • ये कहेंगे ये योजना हमारी थी, कल्पना हमारी थी…आपके काम करने का तरीका क्या था? जब तक रिश्तेदारों का मेल न बैठे, गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी
  • लोकतंत्र कांग्रेस की देन नहीं है, लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी परंपरा है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • अगर सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे पहले प्रधानमंत्री होते, तो पूरा कश्मीर हमारा होता। लोकसभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
  • भारत को पंडित नेहरू के कारण लोकतंत्र नहीं मिला, जैसा कि कांग्रेस हमें मनवाना चाहती है। हमारे समृद्ध इतिहास को पढ़िए. लोकतंत्र हमारे देश के कल्चर में है। पीएम नरेंद्र मोदी
  • लोकतंत्र कांग्रेस की देन नहीं है, लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी परंपरा है। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ‘जुमलेबाजी बंद करो’, ‘झूठा भाषण बंद करो’ और ‘झूठा आश्वासन बंद करो’ जैसे नारे लगा रही है।
  • ज़बरदस्त विरोध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश मे राज्यों की रचना अटल जी ने भी की थी। 3 नए राज्यों का निर्माण हुआ था, लेकिन उस सरकार की दीर्घ दृष्टि थी कि कोई समस्या के बिना काम पूरा हुआ।
  • एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अपना अभिभाषण दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा हैं।
  • तेलंगाना आगे बढ़े इसके पक्ष में हम भी हैं। पर आपने आंध्र के लोगों के साथ हड़बड़ी में जो किया, उसका नतीजा है कि आज 4 साल के बाद भी समस्याएं हैं। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भारत को बांटने का आरोप लगाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी अब तक इसके नतीजे भुगत रही है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में बहुमत का गणित एनडीए सरकार के लिए एक बार फिर सियासी सिरदर्दी बन सकता है। राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं देने से नाराज विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन पारित करने की रणनीति पर गंभीर हैं। विपक्षी दलों की ओर से पहले ही अभिभाषण में 300 से ज्यादा संशोधन के प्रस्ताव सदन में पेश किए जा चुके हैं।

कल से शुरू हुई चर्चा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कल मंगलवार को चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद आज प्रस्ताव को सदन में पारित कराया जाएगा जहां भाजपा नीत सरकार को बहुमत है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार गुरुवार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। लोकसभा में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ से संबंधित टिप्पणी का मुद्दा प्रमुखता से उठा। विपक्षी दलों ने जहां इस बयान को लेकर रोजगार के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ का अपमान कर रहे हैं।

भाजपा सदस्य प्रह्लाद जोशी ने इस संदर्भ में एक इंजीनियरिंग स्नातक का उदाहरण दिया जिन्होंने ऐसा अल्पाहार बेचकर पैसा कमाया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल राज्यसभा में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा है, पकौड़ी बेचकर आजीविका चलाना।

pm narendra modi ki pashim asia yatra par oman me goonjega namo mantra

पीएम नरेंद्र मोदी की पश्चिम एशिया यात्रा पर ओमान में गूंजेगा नमो मंत्र, NRIs की रेकॉर्ड भीड़ को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को ओमान की राजधानी मस्कट में एनआरआई की रेकॉर्ड भीड़ को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 से 12 फरवरी के दौरान पश्चिम एशिया के दौरे पर रहेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी 11 फरवरी की शाम को मस्कट में ऐतिहासिक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। लंबे समय बाद पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे किसी सामुदायिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। यह आयोजन सुल्तान काबू स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। आयोजन में रेकॉर्ड भीड़ के आने की उम्मीद है।

ओमान में पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है और लोग पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने को लेकर काफी उत्सुक हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ अक्सर संवाद करते रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी एनआरआई को भारत के राष्ट्रदूत बताते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अगले दिन 12 तारीख को ओमान के कुछ सीईओ के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां एक मस्जिद में भी जाएंगे। बताया गया कि कुछ समय पहले जब फादर टॉम को रिहा कराया गया था, तब इसमें ओमान ने अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय नागरिक फादर टॉम को हिंसा से तबाह यमन में आईएस ने किडनैप कर लिया था।

अपने दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी अबु धाबू में पहले मंदिर के शिला पूजन के भी साक्षी बनेंगे। अभी केवल यूएई के दुबई में एकमात्र मंदिर है जहां हिंदू पूजा करते हैं।

pm narendra modi ne Donald Trump and Pope Francis chodkar duniya ke sabhi netaon ko

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पछाड़ा डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस को छोड़कर दुनियाभर के सभी नेताओं को

अगर हम आपसे यह कहें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को छोड़कर दुनियाभर के सभी नेताओं को पछाड़ दिया है, तो आप क्या कहेंगे… लेकिन यह सच है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में, खासतौर पर पिछले दशक में सोशल मीडिया का प्रभुत्व खासा बढ़ा है, और वे लोग भी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हैं, जिन्होंने कभी इंटरनेट की सूरत भी नहीं देखी थी। पलभर में ही अपने विचार दुनियाभर तक पहुंचा सकने की ताकत सोशल मीडिया ने ही आपको दी, और इसी ललक में ढेरों लोग रोज़ाना इस दुनिया का हिस्सा बन रहे हैं। आम आदमी के अलावा वे लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी हाज़िरी लगाने लगे हैं, जिनके चाहने वालों की तादाद बेहद ज़्यादा है, ताकि वे भी उन तक अपनी बात बिना किसी विलंब के पहुंचा सकें, उनसे जुड़े रह सकें।

इसी क्रम में दुनियाभर के खिलाड़ियों (भारत में खासकर क्रिकेटरों) तथा फिल्म अभिनेताओं को भी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर देखा जा सकता है, जो लगातार अपने प्रशसंकों के बीच रहते हैं, उनसे बातें करते हैं, उनसे तारीफें सुनते हैं, और कभी-कभी कोसे भी जाते हैं। लेकिन खिलाड़ियों और अभिनेताओं के अलावा एक और तबका है, जिसकी हाज़िरी ट्विटर पर बहुत ज़्यादा है, और वह है राजनेताओं का। दुनिया के बड़े से बड़े देश के नेता भी अब ट्विटर पर आधिकारिक बयान जारी करते हैं, अपने समर्थकों से बात करते हैं, उन तक अपने मन की बात पहुंचाते हैं। और इन नेताओं की लोकप्रियता और ताकत का अंदाज़ा भी सोशल मीडिया पर उन्हें पसंद करने वालों की तादाद से लगाया जाता है।

आज अगर ट्विटर पर राजनेताओं के फॉलोअरों की संख्या के हिसाब से अनुमान लगाया जाए, तो शायद दुनिया का कोई भी राजनेता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बराबरी नहीं कर सकता, लेकिन मौजूदा राष्ट्रप्रमुखों की सूची में बराक ओबामा को शामिल नहीं किया जा सकता, इसलिए हम टॉप 10 सूची शुरू करेंगे अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से, जो इस समय शीर्ष पर हैं। ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के निजी एकाउंट (@realDonaldTrump) के फॉलोअरों की संख्या चार करोड़ 75 लाख (47.5 मिलियन) है, जो सर्वाधिक है। इस सूची में दूसरे स्थान पर वेटिकन सिटी के प्रमुख तथा दुनियाभर के ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (@Pontifex) हैं, जिनके अलग – अलग भाषाओं में बनाए गए नौ आधिकारिक ट्विटर एकाउंटों के कुल फॉलोअरों की संख्या इस वक्त चार करोड़ 49 लाख (44.94 मिलियन) से अधिक है। (पोप के सभी ट्विटर एकाउंटों के फॉलोअरों की जानकारी इसी समाचार के अंत में दी गई है)

टॉप 10 नेताओं की सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) शामिल हैं, जिनके फॉलोअर आज की तारीख में चार करोड़ (40 मिलियन) हैं, और मज़ेदार बात यह है कि लिस्ट में चौथा स्थान भी PM नरेंद्र मोदी के कार्यालय के आधिकारिक एकाउंट @PMOIndia को मिला है, जिसके फॉलोअर दो करोड़ 47 लाख (24.7 मिलियन) हैं।

पांचवें स्थान पर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ही आधिकारिक एकाउंट @POTUS मौजूद है, जिसके फॉलोअर दो करोड़ 21 लाख (22.1 मिलियन) हैं, तथा छठे स्थान पर ट्रंप के कार्यालय व्हाइट हाउस (@WhiteHouse) का कब्ज़ा है, जिसके फॉलोअरों की तादाद एक करोड़ 65 लाख (16.5 मिलियन) है। सूची में सातवें पायदान पर तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तय्यब एरडोगन हैं, जिनके ट्विटर एकाउंट @RT_Erdogan पर फॉलोअरों की कुल संख्या आज की तारीख में एक करोड़ 24 लाख (12.4 मिलियन) है।

लिस्ट में आठवां स्थान फिर एक भारतीय नेता को हासिल हुआ है, जो सचमुच काफी लोकप्रिय हैं। भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के ट्विटर एकाउंट @SushmaSwaraj पर कुल फॉलोअरों की संख्या इस वक्त एक करोड़ 13 लाख (11.3 मिलियन) से अधिक है।

टॉप 10 सूची में नौवें स्थान पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो मौजूद हैं, जिनके वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट पर कुल 95 लाख 80 हज़ार फॉलोअर हैं, तथा 10वें स्थान पर काबिज़ हैं दुबई के शासक तथा संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम, जिनके ट्विटर एकाउंट @HHShkMohd पर फॉलोअरों की तादाद 86 लाख 80 हज़ार है।

इस सूची से इतर, लेकिन फिर भी इस सूची से बेहद करीब से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी ट्विटर एकाउंट @BarackObama पर फॉलोअरों की कुल संख्या इस वक्त नौ करोड़ 96 लाख (99.6 मिलियन) है, जबकि अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में बनाए गए उनके आधिकारिक एकाउंट @POTUS44 के फॉलोअरों की संख्या एक करोड़ 52 लाख (15.2 मिलियन) है। सो, अगर सिर्फ निजी एकाउंट के आधार पर भी देखें, तो उनके फॉलोअरों की तादाद हमारी सूची में शीर्ष दो स्थानों पर मौजूद वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा पोप फ्रांसिस के कुल फॉलोअरों से ज़्यादा है।

पोप फ्रांसिस के आधिकारिक एकाउंट @Pontifex पर इस वक्त एक करोड़ 65 लाख (16.5 मिलियन) फॉलोअर हैं, जबकि अलग – अलग भाषाओं में बनाए गए उनके अन्य एकाउंटों में @Pontifex_es पर एक करोड़ 60 लाख (16 मिलियन), @Pontifex_it पर 48 लाख 50 हज़ार, @Pontifex_pt पर 35 लाख 80 हज़ार, @Pontifex_fr पर 11 लाख 10 हज़ार, @Pontifex_pl पर 10 लाख 10 हज़ार, @Pontifex_ln पर आठ लाख 70 हज़ार, @Pontifex_de पर छह लाख सात हज़ार तथा @Pontifex_ar पर चार लाख आठ हज़ार फॉलोअर मौजूद हैं।

pm narendra modi 9-12 february tak 3 desho ki yatra par

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9-12 फरवरी तक तीन देशों की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 फरवरी से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। इसमें फिलिस्तीन, यूएई और ओमान शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले फिलिस्तीन जाएंगे, जहां वो यासिर अराफात म्यूजियम में जाएंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी यूएई में एक मंदिर के शिलान्यास में हिस्सा लेंगे, जबकि ओमान में वो मंदिर – मस्जिद, दोनों ही जगहों पर जाएंगे। बता दें कि फिलिस्तीन जाने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

10 फरवरी को फिलिस्तीन पहुंचेंगे मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को फिलिस्तीन के रामल्लाह पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी जिस जगह पहुंचेंगे, वो येरूशलम से सिर्फ 8 किलोमीटर की दुरी पर है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि इस वक्त इजरायल और फिलिस्तीन दोनों देशो के बीच रिश्तों में खटास है। इसके साथ ही सरकार पर हमेशा से यह आरोप लगे हैं कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद फिलिस्तीन को नजर अंदाज किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा इस गलतफहमी को भी दूर करेगा।

UN में फिलिस्तीन के सपोर्ट में किया है वोट

पिछले साल 6 दिसंबर को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी। इस फैसले का विरोध दुनियाभर में हुआ और यूनाइटेड नेशन में भी ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ प्रपोजल लाया गया। इस प्रपोजल का सपोर्ट भारत समेत 128 देशों ने किया था। भारत ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में और इजरायल – अमेरिका के खिलाफ वोट किया था। हालांकि भारत के इस कदम पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जरूर किया था।

पिछले साल इजरायल गए, लेकिन फिलिस्तीन नहीं गए

Mahmoud-Abbas-AP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल जुलाई में तीन दिन की यात्रा पर इजरायल पहुंचे थे। उस दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते हुए थे। इजरायल की यात्रा करने वाले भी नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। उस वक्त यह माना जा रहा था कि नरेंद्र मोदी इजरायल के बाद फिलिस्तीन भी जा सकते हैं, लेकिन मोदी नहीं गए थे। जिसके बाद काफी निराशा जताई गई थी। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम पर कई सवाल उठे थे और भारत में भी नरेंद्र मोदी की सरकार पर फिलिस्तीन को नजरअंदाज करने का आरोप लगा था। फिलिस्तीनी मीडिया में भी ये बात उठी थी कि भारत 1947 से चली आ रही पॉलिसी से दूर हो रहा है।

इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के साथ भारत

भारत के संबंध इजरायल और फिलिस्तीन दोनों से हमेशा से अच्छे रहे हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद ये संबंध पहले से और बेहतर हुए हैं। इजरायल दौरे पर जाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे और अब फिलिस्तीन जाने वाले भी नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इजरायल और फिलिस्तीन को लेकर अपनाई गई भारत की इस पॉलिसी को एक्सपर्ट्स ‘डी-हाइफनेशन’ का नाम देते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई को नजरअंदाज कर दोनों देशों से संबंध रखता है। उसी तरह से भारत भी इजरायल और फिलिस्तीन की आपसी तल्खी को नजरअंदाज कर दोनों देशों से रिश्तों को तरजीह देता है।

यूएई में एक मंदिर का शिलान्यास करेंगे मोदी

pm-modi-uae_650x400_61439752495

10 फरवरी की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी अबूधाबी पहुंचेंगे, वहां क्राउन प्रिंस उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं। साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी जब यूएई गए थे, तब 34 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यूएई यात्रा थी। 11 फरवरी की सुबह वाहत अल करामा जाएंगे। इसके बाद एक कम्युनिटी इवेंट होगा, जहां वीडियों लिंक के जरिए हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद दुबई में ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ को भी एड्रेस करेंगे, जिसमें भारत गेस्ट ऑफ ऑनर कंट्री होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘टेक्नोलॉजी फॉर डेवलपमेंट’ पर बात करेंगे और खाड़ी देशों के सीईओ से भी मिलेंगे। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद को लेकर भी बातचीत होगी।

ओमान में जाएंगे मंदिर – मस्जिद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद ओमान जाएंगे, जहां वो टॉप लीडरशिप के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही एक कम्युनिटी इवेंट को भी एड्रेस करेंगे। 12 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ओमान में वहां के सीईओ के साथ भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी वहां की एक मस्जिद और एक शिव मंदिर में भी जाएंगे। बताया जाता है कि हाल ही में जब फादर टॉम को आईएस के चंगुल से रिहा कराया गया था, तो इसमें ओमान ने अहम भूमिका निभाई थी।

pm narendra modi ne padhe panipat ke ladke ki jasusi Book twitter par shabashe di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़ी पानीपत के लड़के की जासूसी पुस्तक, उसे ट्विटर पर दी शाबाशी

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता में विश्व में प्रथम आने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पानीपत के लड़के को शाबाशी दी है। समालखा ब्लॉक के महावटी गांव के 11वीं कक्षा के छात्र प्रशांत देसवाल ने एक नाटक को देखते हुए जासूसी कहानी लिखने की ठानी थी।

प्रशांत के पिता विनोद कुमार एक किसान हैं। डिकाडला के एसजेएस स्कूल में प्रशांत 11वीं कक्षा का छात्र है। अक्टूबर, 2017 में अमेजन कंपनी ने पुस्तक लेखन प्रतियोगिता कराई। जिसमे पुस्तक लिख कर ऑनलाइन जमा करानी थी। प्रशांत देसवाल ने ‘द देसवाल आइडेंटिटी’ टाइटल से 111 पृष्ठों की अंग्रेजी में पुस्तक लिखी।

पुस्तक में जासूस को गोली मारने के बाद उसकी याददाश्त खो जाने को पूरी कहानी में लिख दिया। पीडीएफ फाइल बना कर कंपनी को भेज दी। नवंबर में रिजल्ट की घोषणा के बाद प्रशांत विश्व में प्रथम स्थान पर आया। दूसरे स्थान पर जापान का लेखक रहा। प्रशांत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विश्व भर में अब तक आठ हजार पुस्तक बिक चुकी हैं। कंपनी को इससे 26 लाख की कमाई हुई। उसकी कमाई तो लेखक के रूप में पूरी दुनिया में पहचाने जाने की है।

ट्वीट कर गाने को सराहा

प्रधानमंत्री कार्यालय से 22 – 23 जनवरी को प्रशांत देसवाल के पास एक ई मेल भेजा गया। इस मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उसकी पुस्तक पढ़ने का उल्लेख था। यू ट्यूब पर प्रशांत के हरियाणवी गीत यार अकेले सुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर गीत को सराहने के साथ ही भविष्य में और अच्छा करने की शुभकामनाएं दीं।

pm narendra modi ne banglore me under 19 jeet ka jikra kiya

राहुल द्रविड़ ने ईमानदारी से काम करना सिखाया, बेंगलुरु में मोदी ने किया U-19 में भारत की जीत का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में एक इलेक्शन रैली में राज्य की कांग्रेस सरकार पर बड़े आरोप लगाए। नरेंद्र मोदी ने कहा – हमारे देश में कुछ लोग देश हित की बजाए सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते हैं। कर्नाटक में कानून का शासन नहीं अपराधियों का शासन है। पीएम मोदी ने शनिवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया और उसके कोच राहुल द्रविड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा – राहुल द्रविड़ ने हमें ईमानदारी से काम करने और दूसरों के लिए जीना सिखाया। बता दें कि यह रैली पूरे कर्नाटक में 90 – दिवसीय बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। बता दें कि कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में चुनाव हैं। कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है।

कर्नाटक में मोदी की स्पीच, 10 प्वाइंट

1) केंद्र ने पैसे दिए, कर्नाटक के लोगों को फायदा नहीं मिला

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “गरीबो – मध्यमवर्ग के जीवन से परेशानी कम करने के लिए सरकार काम कर रही है। कुछ लोग देश के हित की बजाय अपने और अपने हित को तरजीह देते हैं। कर्नाटक के लोग पिछले साढ़े चार साल से देख रहे हैं कि कांग्रेस ने अपना हित साधने के लिए सरकार चलाई और मुख्यमंत्री ने कारोबार किया। केंद्र की दी हुई राशि का लाभ यहां के लोगों तक नहीं पहुंचा है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब कर्नाटक को 73 हजार करोड़ रुपए मिलते थे। जब बीजेपी की सरकार बनी तो कर्नाटक को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलना तय हुआ। 180% की बढ़ोतरी हुई। केंद्र ने कर्नाटक को अन्य योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, गरीबों के घर के लिए मदद दे रही है।

क्या कर्नाटक में आपको इस राशि का सही इस्तेमाल होता दिखा है। क्या केंद्र से ज्यादा पैसे मिलने के बावजूद कर्नाटक में कोई सुधार नजर आता है? कर्नाटक को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए जरूरी है कि यहां की जरूरतों के हिसाब से काम किया जाए। बेंगलुरु के लोगों की बड़ी परेशानी के समाधान की शुरुआत बजट में हो चुकी है।”

2) 44 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम जारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “बहुत जल्द बेंगलुरु में 17 हजार करोड़ रुपए की लागत से 160 किलोमीटर लंबे सबअर्बन रेलवे का काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जाम से भी लोगों को मुक्त किया जाएगा और पर्यावरण की रक्षा होगी। केवल कर्नाटक में 82 हजार करोड़ से 44 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इनमें से 33 प्रोजेक्ट रेलवे और रोड के ही हैं।”

“इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जुड़े इतने ज्यादा प्रोजेक्टों पर केंद्र का निवेश बताता है कि कर्नाटक में नेक्स्ट जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को महत्व दिया जा रहा है। यूपीए के कार्यकाल में 4 साल में जहां 950 किलोमीटर नेशनल हाईवे बने थे। इस सरकार के साढ़े तीन सालों में 1006 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा चुका है। कर्नाटक की चिंता किसके दिल में है, ये यहां के लोग समझ सकते हैं।”

3) हवाई सेवा सस्ती करना लक्ष्य

“200 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन बिछाई, दोहरीकरण किया गया। लाखों करोड़ रुपए की ये योजनाएं अपने साथ रोजगार के भी नए अवसर लेकर आती हैं। नेक्स्ट जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास ट्रांसपोर्ट सेक्शन को मजबूती देगा। इस साल के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्च के खर्च पर एक लाख करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। इस बार देशभर में 9000 किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे बनाने का लक्ष्य रखा है।

“भारत माला के तहत 5 लाख 35 हजार करोड़ की राशि से 5035 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। 600 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है। उड़ान के तहत 56 एयरपोर्ट और 31 हेलिपैड का काम भी शुरू किया जाएगा। हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके इतनी सस्ती हवाई सेवा करना है। हमारी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति पर काम कर रही है। हम छोटी-छोटी मुश्किलों को सुलझाते हैं।”

4) किसानों की जरूरत के लिए कदम उठाए

“किसान को फसलों का बीमा करवाने के लिए भटकना पड़ता था, फसल बेचने के लिए भटकना पड़ता था। हमारी सरकार ने एक – एक परेशानी को दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ किसानों की जरूरत के मुताबिक कदम उठाए। किसानों को संकट से बचाने के लिए हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की। अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए सिंचाई योजना शुरू की। सिंचाई योजना में अरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार और कर्नाटक सरकार की ताकत मिल जाएगी तो किसान के खेत में पानी पहुंचेगा कि नहीं।”

5) सब्जियां हमारी ‘TOP प्रियॉरिटी’

पीएम मोदी ने कहा, “सरकार ने तय किया है कि कृषि उत्पादों पर किसानों को लागत मूल्य से डेढ़ गुना ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाया जाएगा। यह किसानों तक पहुंचे, उन्हें संतोष हो.. इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस काम को लागू किया जाएगा। किसान के बेटे येदियुरप्पा सीएम बनेंगे तो कर्नाटक में यह योजना सबसे ज्यादा सफल होगी। मुझे मालूम है कि येदियुरप्पा के दिल में किसानों के लिए कितना लगाव है।”

“एमएसपी का पूरा लाभ किसानों को मिले इसके लिए भी केंद्र सरकार काम कर रही है। ग्रामीण रिटेल एग्रीकल्चर मार्केट विकसित करने की योजना बनाई गई है। 22000 से ज्यादा ग्रामीण हाटों, 580 ऑनलाइन कृषि मंडियों के खुलने से उपज बेचने में आसानी होगी। सब्जियां पैदा करने वाले किसान भी हमारी टॉप प्रॉयॉरिटी में हैं। जब मैं टॉप कहता हूं तो तीन सब्जियां हिंदुस्तान में हर जगह नजर आएंगी। टोमैटो, अॉनियन और पोटैटो।

यह है टॉप प्रॉयॉरिटी। इनकी पैदावार देने वाले किसानों को ऑपरेशन ग्रीन के तहत फायदा दिया जाएगा। ऑपरेशन ग्रीन सब्जी उगाने वाले, फल – फूल उगाने वालों के लिए अच्छी व्यवस्था देगा, जो लाभकारी होगी। एक और बड़ा फैसला हमने लिया है। सभी प्रकार के फॉर्मर, प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन को कॉपरेटिव जैसा फायदा दिया जाएगा। इनकमटैक्स माफ कर दिया जाएगा।”

6) नौजवान जॉब क्रिएटर बनना चाहता है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपसे जानना चाहता हूं कि किसानों के प्रति ऐसी संवेदनशीलता कांग्रेस सरकार ने दिखाई है? केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने दिखाई है? देश जानता है कि उन्होंने देश और राज्य कैसे चलाया है। कर्नाटक में सूखे के दौरान राज्य सरकार का रवैया कैसा रहा। इसी से पता चलता है कि कांग्रेस किसानों के लिए कितनी गंभीर है। मध्यमवर्गीय परिवारों के युवाओं की आकांक्षाएं, काम करने का जज्बा देश को नई ताकत देगा। इसीलिए सरकार ने स्किल, स्टैंडअप और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं चलाईं।”

“स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड बनाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसका फायदा मध्यम वर्ग के नौजवान को मिलेगा। वो जॉब सीकर नहीं, जब क्रिएटर बनना चाहता है। अपने दम पर कुछ करना चाहता है। अपना काम शुरू करने के लिए बैंक से कर्ज लेने जाता था। तो बैंक गारंटी मांगते थे। मुद्रा योजना के तहत हमारी सरकार ने स्वरोजगार के लिए बैंक गारंटी देने का प्रावधान खत्म कर दिया। 3 करोड़ स्वरोगार करने वाले बने हैं इससे, जो रोजगार कर रहे हैं और दे भी रहे हैं। इस योजना के लिए अबकी बार 3 लाख करोड़ रुपए कर्ज देने का लक्ष्य रखा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि अब युवा देश को कहां से कहां ले जाएंगे।”

7) यहां उल्टी गंगा बह रही है

पीएम ने कहा, “कर्नाटक में एक तरफ केंद्र सरकार आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। यहां ऐसी सरकार बैठी है जो उल्टी गंगा बहा रही है। आधुनिक इकोसिस्टम तो दूर की बात है, यहां कानून के राज से ज्यादा अपराधियों का राज नजर आता है। बेंगलुरु में अपराधी सामान्य आदमियों को परेशान कर रहे हैं। पूरी दुनिया में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की चर्चा होती है। हम एक कदम आगे बढ़कर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ईज ऑफ लिविंग की बात कर रहे हैं।”

“बीजेपी के कार्यकर्ताओं की लगातार हत्याएं हो रही हैं। कर्नाटक की जनता से कहूंगा कि इन नौजवानों की हत्याओं को समाजिक जीवन के ढांचे को चोट पहुंचाई है, इस चोट का जवाब वोट से देना है। यहां की सरकार को उखाड़ फेंकना है। कर्नाटक के अपराध मुक्त होने के साथ ही साथ भ्रष्टाचार मुक्त होना भी जरूरी है।”

8) कर्नाटक में 10% वाली सरकार

“कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का सपना पूरा होने में ज्यादा वक्त नहीं है। जातिवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचारवाद, बांटो राज करो की नीति से कर्नाटक को मुक्त करना है। तमाम योजनाओं, सरकारी अभियानों में कमीशनखोरी की खबरें रोजमर्रा का हिस्सा बन गई हैं। कभी ढाई सौ करोड़ तो कभी ढाई हजार करोड़। कर्नाटक की सरकार की पहचान 10% सरकार के तौर पर होती है। 10% का चढ़ावा चढ़ाए बिना कोई काम नहीं होता है।”

“यह किसी सरकार की पहचान बन जाए तो सामान्य आदमी को भरोसा कैसे होगा। राज्य के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेताओं के यहां छापे पड़ चुके हैं। कई मंत्री बेईमानी के आरोपों से जुड़े हुए हैं। यहां अनगिनत माफिया हैं, जिनका पूरा खेल कर्नाटक में चल रहा है। नंगा नाच चल रहा है। बेंगलुरु के लोगों ने खुद देखा कि कैसे स्टील ब्रिज के निर्माण के लिए बड़े-बड़े लोगों ने बड़ी-बड़ी साजिश रची। यह तो बीजेपी के विरोध और लोगों के गुस्से का असर था कि फैसले से सरकार पीछे हटी। वरना कुछ लोग करोड़ों रुपए का खेल करना चाह रही थी।”

9) अंडर-19 वर्ल्डकप जीत में राहुल द्रविड़ का योगदान

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड जीतने वाली टीम इंडिया का जिक्र भी किया। कहा, “हमारी अंडर 19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता। हर हिंदुस्तानी को इस बात का गौरव है कि अंडर 19 की टीम ने जो कारनामा दिखाया है, उसके पीछे इसी धरती के सपूत राहुल द्रविड़ की प्रशंसा भी होनी चाहिए। यह ऐसे लोग हैं जो दूसरों के लिए जीना सिखाते हैं। लेकिन, आज यहां ऐसी सरकार है जो कर्नाटक के लोगों की पूरी मेहनत पर पानी फेर रही है।”

10) मुस्लिम बहू-बेटियों को न्याय के लिए ट्रिपल तलाक बिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार मुस्लिम बहू – बेटियों को न्याय दिलाने के लिए संसद में तीन तलाक का बिल लेकर आई है, लेकिन कांग्रेस फिर से वोट बैंक की राजनीति कर रही है। इतना ही नहीं ओबीसी लोग ओबीसी कमीशन की मांग कर रहे हैं। हम बिल लेकर आए, लेकिन कांग्रेस उसको भी पार्लियामेंट में लटकाकर बैठी है। हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। न्यू इंडिया के लिए हम सबने मिलकर संकल्प लिया है, उसे कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने से और बल मिलेगा। एक बार फिर बेंगलुरु के लोगों का बहुत धन्यवाद और आप लोगों ने इतनी मेहनत की। 85 दिनों की यात्रा में कोना-कोना छान डाला। मैं आपके परिश्रम को नमन करता हूं।”