Monthly Archives: February 2018

Up invester summit pm narendra modi ka bundelkhand ko tohpha

यूपी इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुंदेलखंड को तोहफा, २० हजार करोड़ का डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के मंच से बुंदेलखंड के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में 20 हजार करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाये जाने की घोषणा की है। यूपी के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक बुंदेलखंड के लिए प्रस्तावित इस योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होने की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट में प्रस्तावित दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक बुंदेलखंड इलाके में प्रस्तावित है। इसमें 20000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित किया। तमाम उद्यमियों की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो वह प्रत्यक्ष रूप से दिखता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि में प्रदेश की सरकार, यहां की ब्यूरोक्रेसी और यहां कि जनता को बधाई देता हूं कि वह इतने कम समय में प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सके हैं।

अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने इस साल पेश हुए बजट में देश भर में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा था। जिसमें से एक का निर्माण उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में किया जाएगा। इस योजना में आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट तक एक डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें 20 हजार करोड़ का निवेश होगा और इससे ढाई लाख लोगो के लिए रोजगार पैदा होंगे।

इससे पूर्व अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की स्थितियों में उत्तर प्रदेश में आम आदमी का रहना ही दूभर हो रहा था तो ऐसे में उद्योगों की स्थितियां भी समझी जा सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय बदल गया है और उत्तर प्रदेश में वह स्थितियां बन चुकी हैं जिस पर भव्य प्रदेश की इमारत खड़ी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ब्यूरोक्रेसी और सीएम की तारीफ

 


अपने भाषण में यूपी सरकार और यहां की ब्यूरोक्रेसी की तारीफ की पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूबे के सीएम योगी सरकार ने प्रदेश को नकारात्मकता से सकारात्मकता के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। सरकार पूरी गंभीरता के साथ किसानों, महिलाओं और नौजवानों से किए गए वादे को पूरा कर रही है।इसके अलावा सरकार ने अलग – अलग सेक्टरों के हिसाब से नीतियां भी बनाई हैं जिससे कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को बल मिल सकेगा।

यूपी के संसाधनों से विकास को मिल सकता है बल

यूपी में औद्योगिक विकास की तमाम संभावना है। उत्तर प्रदेश में इतने संसाधन हैं जिनसे यहां के विकास को बल मिल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां एक ओर लखनऊ की चिकनकारी की कला है तो दूसरी ओर भदोही की कालीन सारी दुनिया में मशहूर है। बनारसी साड़ी, कन्नौज के इत्र और मुरादाबाद के पीतल के बर्तनों ने यहां के उद्योगों को दुनिया भर में पहचान दिलाई है। इसके साथ ही आगरा का पेठा और मलीहाबाद के आम भी सारी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे में विकास की असीम संभावना को देखते हुए हम विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश उत्तर भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है।

खुशी है कि MSME को ध्यान में रखकर बनी नीतियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों जिन्हें हम एमएसएमई के नाम से जानते हैं का बहुत बड़ा योगदान है। कृषि के बाद एमएसएमई सेक्टर ही सर्वाधिक रोजगार पैदा करते हैं और मुझे यह जानकर खुशी है कि सीएम योगी की सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह प्रसन्नता है कि इसके तहत प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रॉडक्ट की अवधारणा की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से स्थानीय स्तर पर वस्तुओं के उत्पादन से लेकर इनकी मार्केटिंग तक काम काफी आसानी से पूरा हो सकेगा। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट की योजना को केंद्र की स्किल इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी तमाम योजनाओं से लाभ मिल सकेगा।

ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने को करें प्रतिस्पर्धा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दो दिन पहले महाराष्ट्र गया था जहां कि सरकार ने राज्य को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि क्या महाराष्ट्र और यूपी इस बात की प्रतिस्पर्धा कर सकते है कि दोनों राज्यों में से कौन पहले इसे पहले प्राप्त कर सकता है, क्योंकि ये प्रतिस्पर्धा जितनी ज्यादा होगी उतना ही निवेश बढ़ेगा।

कुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए सरकार करे काम

अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले कुंभ मेले को मानवता की अनमोल धरोहर की मान्यता मिलना गर्व का विषय है। साल 2019 के कुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए और यहां के नौजवानों के लिए रोजगार का निर्माण करे इसे ध्यान में रखते हुए एक वैश्विक स्तर का कुंभ मेला आयोजित करने के लिए काम करना होगा। भाषण के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू जल्द से जल्द धरातल पर उतरें जिससे लोगों को रोजगार मिल सके और उद्योगपति भी अब इसके लिए कमर कस लें कि निवेश के लिए प्रदेश की सरकार उनके पीछे पड़ने वाली है।

pm narendra modi ne kiya up investor summit ka udghatan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, अंबानी समेत कई उद्योगपति मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए मुकेश अंबानी सहित कई उद्योगपति पहले से ही लखनऊ पहुंचे हैं। फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक गणराज्य, थाइलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस की पहचान इस समिट के लिए साझेदार देशों के तौर पर की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 फरवरी को इस सम्मेलन के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे।

इस समिट में अपने संबोधन में राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि यूपी में पहला इंवेस्टर्स समिट आयोजित किया जाना दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल है। इसके लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ को बधाई देता हूं। MOU को लेकर योगी आदित्‍यनाथ ने कारगर कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सहित दर्जन भर मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हो गया।


उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि ये समिट युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक होगा। सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्र के 19 मंत्री स्पीच देंगे। इनके अलावा बिजनेस लीडर्स, निवेशक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी स्पीच देंगी। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, इस समिट के जरिए हमने 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश और 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का टारगेट रखा है। समिट में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, गणपति राजू, डॉ. हर्षवर्धन, महेश शर्मा, धर्मेद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, शिवप्रताप शुक्ल और हरसिमरत कौर शामिल होंगे।


इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है। लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान इन्वेस्टर्स समिट के पोस्टर और बैनर से जैसे अटा पड़ा है। समिट के दौरान आम जनता को परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट में करीब 5000 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। स्थल की सुंदरता को बढ़ाने के लिए करीब 4000 गमले लगाए गए हैं। योगी सरकार ने करीब 36 होटलों में मेहमानों के ठहरने की व्‍यवस्‍था की है।

इस समिट में सरकार का सबसे ज्यादा जोर कृषि, फूड प्रॉसेसिंग, डेयरी, बिजली, आईटी और स्टार्टअप, पर्यटन, अक्षय ऊर्जा, फिल्म, एमएसएमई, हैंडलूम और टैक्सटाइल के क्षेत्र में होगा। मेक इन इंडिया के तर्ज पर योगी सरकार की भी ये कोशिश रहेंगी कि इस समिट के जरिए मेक इन यूपी को प्रमोट किया जाए।

समिट के लिए सुरक्षा पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। समिट के दौरान 600 पुलिसकर्मी और स्नाइपर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। राजधानी में तैनात पुलिस अधिकारियों के अलावा बाहर से फोर्स मंगाई गई है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एसपीजी की टीम और एनएसजी कमांडो रहेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं। बॉम्‍ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों को भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था में तैनात किया गया है।

एडीजी ने बताया कि समिट के रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूल दफ्तर और दुकानें खुली रहेंगी। ट्रैफिक सामान्य रूप से चलेगा, सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक आने और उनके लौटते वक्त कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्य अतिथियों और वीआईपी, वीवीआईपी मेहमानों की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए पीजीआई लोहिया, केजीएमयू ट्रामा सेंटर, सिविल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। समिट के दौरान उपरोक्त सभी अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए किसी भी तरीके के ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और गुब्‍बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। समिट के मुख्य कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर एसपी और 14 एएसपी तैनात किए गए हैं। इनके नेतृत्व में 33 डिप्टी एसपी व अन्य पुलिस फोर्स रहेगी। इस फ़ोर्स के साथ ख़ुफ़िया टीमें, आतंकवाद निरोधक दस्ता और स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

Minister Pradipsinh Jadega ji praised modi for pm organization

गुजरात के वरिष्ठ मंत्री श्री प्रदीप सिंह जडेजा जी ने मोदी फॉर पीएम संगठन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

दिनांक 18 फरवरी 2018 को मोदी फॉर पीएम संगठन की दक्षिण भारतीय इकाई ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक “फ्री मेडिकल कैंप प्रोग्राम” का आयोजन किया था। इस हेल्थ प्रोग्राम को देश और राज्य के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा प्रशंसा प्राप्त हुई।

इसी कड़ी में गुजरात प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री श्री प्रदीप सिंह जडेजा जी का प्रशस्ति पत्र हाल ही में हमारी टीम को प्राप्त हुआ। इस पत्र में श्री जडेजा जी ने मोदी फॉर पीएम संगठन के साउथ इंडिया कन्वेनर श्री साई सुधाकर जी को सम्बोधित करते हुए ‘मोदी फॉर पीएम संगठन’ द्वारा किये जा रहे प्रचार कार्यों की प्रशंसा की और हाल ही में चेन्नई में आयोजित किये गए “फ्री मेडिकल कैंप प्रोग्राम” पर भी ख़ुशी जताई। उन्होंने आगे पत्र में लिखा कि मोदी फॉर पीएम संस्था द्वारा मोदी जी के कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए किये जा रहे प्रयासों का वो आदर करते हैं।

श्री जडेजा जी ने आगे पत्र में लिखा कि उनकी ऐसी आकांक्षा है कि संस्था ऐसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रचार प्रसार देश के कोने कोने में करती रहे। उन्होंने हाल में आयोजित किये गए हेल्थ प्रोग्राम के बारे में कहा कि ऐसे प्रोग्राम विश्व को आपकी संस्था के समाज के प्रति किये जा रहे अच्छे कार्यों से अवगत कराते हैं।

Minister Shri Pradipsinh Jadeja ji praised the work of Modi for PM organization

हमारी संस्था और हमारे संस्था के हजारों कार्यकर्ता श्री जडेजा जी के इन प्रेरक शब्दों के लिए विनम्रता से धन्यवाद ज्ञापित करते है और ये विश्वास दिलाते हैं कि मोदी जी के प्रचार प्रसार में हमेशा ऐसे ही अग्रसर और तत्पर रहेंगे।

pm narendra modi ne aaj karnataka ki siddaramaiah sarkar par bola hamla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भ्रष्टाचार को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भ्रष्टाचार को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला और कहा कि उसके यहां ‘‘हर रोज’’ नए घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में जब उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर ‘‘10 प्रतिशत कमीशन’’ का आरोप लगाया तो उन्हें बहुत से लोगों के फोन आए जिन्होंने कहा कि उनके पास सही सूचना नहीं है और दावा किया कि यह कमीशन कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक के लोगों के गुस्से को समझ सकता हूं।’’ पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि राज्य को ‘‘कमीशन सरकार चाहिए या मिशन सरकार चाहिए।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि कर्नाटक को ‘‘मिशन सरकार चाहिए’’, न कि ‘‘कमीशन सरकार।’’

पीएम नरेंद्र मोदी ने चार फरवरी को कर्नाटक में एक जनसभा में सिद्धारमैया सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि उसने भ्रष्टाचार में नए रिकार्ड बना दिए हैं। उन्होंने कहा था कि उसके चले जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सिद्धरमैया सरकार को ‘‘10 प्रतिशत कमीशन सरकार’’ करार देते हुए कहा था, ‘‘कांग्रेस सरकार निकास द्वार पर खड़ी है।’’ चुनावी राज्य कर्नाटक में इस महीने अपनी दूसरी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में रही, इसने तेजी से प्रगति करने की राह में ‘‘अवरोधक’’ की तरह काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल सत्ता की चिंता की, लोगों की आकांक्षाओं की नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के गृहनगर मैसूरू में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘उनके नेताओं और मंत्रियों तथा सरकारी योजनाओं से जुड़े लोगों के खिलाफ हर रोज नए घोटाले और नए भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ‘‘झूठ और बार-बार झूठ’’ फैला रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि वे पार्टी के कई दशकों के शासन को लेकर उससे सवाल करें। उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस नेता) सोचते हैं कि झूठ बोलकर, बार-बार झूठ बोलकर, जोर से और लगातार झूठ फैलाकर, एक दिन के लिए नहीं, बल्कि महीनों तक यह काम करने से लोग उन पर विश्वास कर लेंगे…देश आपके झूठ को कभी सहन नहीं करेगा।’’

पीएम नरेंद्र मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये की लागत से छह लेन की 117 किलोमीटर लंबी बेंगलूरू -मैसूरू राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना तथा मैसूरू में 800 करोड़ रुपये के निवेश से एक विश्वस्तरीय नए सैटेलाइट रेलवे स्टेशन के निर्माण की भी घोषणा की।

pm narendra modi ko mysore ke prasiddh hotel me jagah nahi mili

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्टाफ को मैसूर के एक प्रसिद्ध होटल में नहीं मिली जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मैसूर में मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके स्टाफ को यहां के एक मशहूर होटल में ठहरने की जगह नहीं मिल पाई, क्योंकि वहां सारे कमरे बुक हो चुके थे। दरअसल, मैसूर के प्रसिद्ध होटल ललित महल पैलेस के लगभग सारे कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे। जिला प्रशासन ने बाद में शहर के एक अन्य आलीशान होटल में पीएम और उनके स्टाफ के लिए इंतजाम किया।

होटल के महाप्रबंधक जोसेफ मथियास ने कहा, ‘उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुरक्षाकर्मियों सहित उनके स्टाफ के लिए कमरे बुक करने हमारे पास आए थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि होटल के ज्यादातर कमरे एक शादी समारोह के लिए बुक थे।’ मथियास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम यहां ऐसे समय आने वाले थे जब शादी का रिसेप्शन था। उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल तीन कमरे उपलब्ध थे जो उनके लिए पर्याप्त नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए, इतने विशाल स्टाफ के लिए केवल तीन कमरे बुक करना सलाह योग्य नहीं था।’ हालांकि जिला प्रशासन ने वैकल्पिक बंदोबस्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल ‘रेडीसन ब्लू’ गए, जहां वह रविवार रात और सोमवार को ठहरे। कहा जा रहा है कि वहां भी होटल प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक कारोबारी परिवार को शादी के रिसेप्शन का समय बदलने को कहा, ताकि यह प्रधानमंत्री के आने से पहले संपन्न हो जाए।

pm narendra modi karnataka ke 2 din ke dore par

कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रावणबेलागोला में करेंगे बाहुबली का महामस्तकाभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह बाहुबली महामस्थकाभिषेक महोत्सव के लिए श्रावणबेलागोला जाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार रात को ही मैसूर पहुंच गए थे जहां उनकी अगवानी करने मुख्यमंत्री सिद्धेरमैया खुद एयरपोर्ट आए. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक उत्सव में शामिल होंगे। यह स्थान मैसूर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राज्य की कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। 15 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा कर्नाटक दौरा है। इससे पहले वह 4 फरवरी को बंगलूरू आए थे।


शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर के महाराजा मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 4 फरवरी को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत रैली की थी।

हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी पर विश्व कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी) के 22वें संस्करण का आज से आगाज होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सऊदी अरब की रोबोट नागरिक सोफिया होंगी। यह सोफिया की दूसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले पिछले साल आखिर में आईआईटी बंबई के टेकफेस्ट में भी उन्होंने शिरकत की थी।

pm narendra modi vishwa congress ke 22ve sanskaran ki sabha ko karenge sambodhit

विश्व कांग्रेस के 22वें संस्करण की आज से शुरूआत, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे सभा को संबोधित

सूचना प्रौद्योगिकी पर विश्व कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी) के 22वें संस्करण का यहां आज से हैदराबाद में आगाज होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इसी के साथ-साथ नासकॉम इंडिया लीडरशिप फोरम (आईएलएफ) का भी शहर में आयोजन हो रहा है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नासकॉम ही डब्ल्यूसीआईटी की आयोजक है इसलिए आईएलएफ के 26वें संस्करण का सीमित सत्र ही साथ में आयोजित किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना दोनों कार्यक्रमों में सहयोगी राज्य है। यह दोनों आयोजन हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में सोमवार से गुरुवार तक चलेंगे।

नासकॉम की वेबसाइट पर डब्ल्यूसीआईटी के आधिकारिक पेज में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सऊदी अरब की रोबोट नागरिक सोफिया होंगी। यह उसकी दूसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले पिछले साल आखिर में आईआईटी बंबई के टेकफेस्ट में भी उसने शिरकत की थी। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में भारतीय मूल के कनाडाई मंत्री नवदीप बैंस, बीसीजी के चेयरमैन हंस-पॉल बर्कनर, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पी. गोपीचंद, अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायण, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ईषा फाउंडेशन के सदगुरु भी शामिल हैं।

इस सम्मेलन में फार्च्यून 500 कंपनियों में से कम से कम 20 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

pm narendra modi ne kaha bharat 320 lakh crore ki arthavyavastha banega

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत 320 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि भारत जल्द ही 320 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनेगा। रविवार को उन्होंने तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र: कन्वर्जेस 2018’ का उद्घाटन किया। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब भारत एक खरब की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा था, तो यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी थी। लेकिन इसके बाद के कुछ वर्ष घोटालों की भेंट चढ़ गए और भारत की छवि धूमिल हुई। अब पिछले तीन-चार वर्षों के निरंतर प्रयास से स्थिति फिर सुधरी है। बड़ी-बड़ी एजेंसियां कहने लगी हैं कि भारत 320 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश का विकास तभी हो सकता है, जब राज्यों का भी विकास हो। इन दिनों अलग-अलग राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले असम द्वारा आयोजित निवेशक सम्मेलन एडवांटेज असम इसका एक उदाहरण है। कुछ समय पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि पूर्वोत्तर का कोई राज्य वहां निवेश आमंत्रित करने के लिए ऐसा कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले वर्ष देश में आए कुल विदेशी निवेश का 51 फीसदी अकेले महाराष्ट्र में आया है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा देश-विदेश के चुनिंदा उद्योगपति भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को आसान किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षो में 1400 से ज्यादा जटिल कानून खत्म किए गए हैं और नए कानून बनाते समय यह ध्यान रखा जा रहा है कि उनमें जटिलता न आने पाए। यही कारण है कि देश की कई विकास परियोजनाओं की गति अब पहले से दो-तीन गुनी हो चुकी है। आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए घोषित आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सारी दुनिया का ध्यान खींच रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की 1/6 आबादी का भला होगा तो दुनिया का कितना भला होगा, इसका अनुमान आप लगा सकते हैं।


विमानन क्षेत्र में प्रगति से बरसेंगी नौकरियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले आज नई मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानतल का शिलान्यास करते हुए कहा कि नागर विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति से लाखों की संख्या में रोजगार का सृजन होगा। उड़ानों की संख्या बढ़ने से विदेशी पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो बहुत कम लागत में अधिक रोजगार पैदा कर सकता है। परियोजना में हुई देरी के लिए वह पूर्व की संप्रग सरकार की खिंचाई करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि इस विमानतल की परिकल्पना साल 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी, लेकिन बाद में आई सरकार की नीतियों के कारण यह अटकी रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व सरकार के स्वभाव में था लटकाना, अटकाना और भटकाना। इसके कारण 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं अटकी पड़ी थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालो को भी हवाई सफर का मौका मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार आज देश में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों को मिलाकर कुल 450 विमान ही हैं। जबकि पिछले एक साल में सरकार ने 900 और विमान खरीदने के ऑर्डर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार ये विमान प्राप्त होने के बाद देश में नागर विमानन नक्शा बदल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्हावा शेवा के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर चौथे कंटेनर टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई सागरमाला परियोजना सिर्फ बंदरगाहों के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि ये बंदरगाह ही विकास का रास्ता दिखाएंगे।

bjp ko mila naya head office, pm narendra modi ne kiya udghatan

BJP को मिला नया मुख्यालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय का पता आज से बदल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। देश के 18 राज्यों में शासन कर रही इस पार्टी का नया मुख्यालय अब 6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग हो गया है। अभी तक पार्टी के मुख्यालय का पता 11, अशोक रोड था। रविवार को आयोजित हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टी बनाना कठिन काम नहीं है, देश में कई राजनीतिक पार्टिया हैं। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक पार्टी बनाना कठिन काम नहीं है। काम तो तब होता है जब एक सपना हो, कार्य करने वाला समूह हो।’ पीएम मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनकी टीम को तय समय पर मुख्यालय के निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ऐसे निर्माण कार्य बजट से पूरे नहीं होते, बल्कि सपनों से पूरे होते हैं। बहुदलीय व्यवस्था हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है।

बीजेपी के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले अमित शाह ने संबोधन दिया था। उन्होंने कहा था कि यह बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। हर (पार्टी) सदस्य का सपना था कि बीजेपी का अपना कार्यालय हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन होते ही यह सपना पूरा हो जाएगा।


बीजेपी का नया मुख्यालय को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए निर्मित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पिछले साल अगस्त में नये मुख्यालय की आधारशिला रखी थी और मुम्बई की एक प्रमुख आर्किटैक्ट कंपनी ने उसका डिजाइन तैयार किया है। पार्टी के नये मुख्यालय में आधुनिक संचार सुविधाओं से लैस तीन भवन हैं ताकि पार्टी पदाधिकारी समय पर ही राज्यों एवं स्थानीय स्तरों पर अपने समकक्षों के साथ पार्टी कामकाज पर समन्वय कायम कर सकें।

बीजेपी का नया मुख्यालय 2 एकड़ की जमीन पर निर्मित किया गया है। इसमें 400 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस रूम, ऑफिल, सेमीनार रूम और स्क्रीनिंग रूम बनाया गया है। इसके अलावा बिल्डिंग में सोलर पैनल और बायो टॉयलेट भी बनाए गए हैं। साथ ही अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। पूरी बिल्डिंग कमल की थीम पर बनी है। परिसर में कमल की थीम वाला एक तालाब भी बनाया गया है। नए मुख्यालय के परिसर में लाल रंग की तीन बिल्डिंग बनाई गई हैं। पार्टी के अधिकारियों, सचिवों और कार्यकर्ताओं के लिए कमरे बनाए गए हैं, ताकि सब आपस में समन्वय बनाकर अच्छे से काम कर सकें। साथ ही एक स्टूडियो भी बनाया गया है ताकि नेता वहीं से टीवी डिबेट में हिस्सा ले सकें। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस मुख्यालय का निर्माण किया गया है। परिसर के सभी 70 कमरों में वाई-फाई की व्यवस्था की गई है। तीनों बिल्डिंग में कॉन्फ्रेंस हॉल, रिसर्च रूम, डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई है। रेन वॉटर हारवेस्टिंग की भी व्यवस्था है।


उच्चतम न्यायालय द्वारा विभिन्न दलों को अपना कार्यालय लुटियन जोन से अन्यत्र ले जाने के निर्देश के बाद बीजेपी ऐसा कदम उठाने वाली पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी। बीजेपी के मुख्यालय अन्यत्र ले जाने से अन्य दलों पर भी ऐसा ही करने का दबाव पड़ सकता है क्योंकि उनमें से करीब करीब सभी दल दशकों से लुटियन जोन के बंगलों में अपना कार्यालय चला रहे हैं। भाजपा का कार्यालय अशोक रोड पर था, जबकि कांग्रेस का मुख्यालय अकबर रोड पर है । ये दोनों परिसर सरकारी निवासों के पूल का हिस्सा हैं।

अमित शाह ने साल 2014 में पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभाला था तब से वह सभी राज्यों एवं जिलों में पार्टी के अपने स्वामित्व वाले कार्यालयों के लिए जुटे हुए हैं और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। कल उद्घाटन समारोह में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे पूर्व पार्टी अध्यक्ष भी मौजूद रह सकते हैं।

pm Narendra modi aaj mumbaivasiyon ko dusre airport ke denge saugaat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबईवासियों को देंगे दूसरे एयरपोर्ट की सौगात, आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मुंबई वासियों को एक नई सौगात देने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी नवी मुंबई में 16,700 करोड़ रुपए के दूसरे हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। इस महानगर का 21 साल पुराना सपना साकार होने के करीब बढ़ेगा। मुंबई की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्ष 1997 में 3000 करोड़ रुपए से एक अन्य हवाई अड्डे को बनाने की योजना बनी थी, लेकिन राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति, पर्यावरण अनापत्तियों और फंडिंग के मुद्दों समेत कई कारणों से इस परियोजना में बड़ा विलंब हो गया।

1,160 हेक्टेयर का प्रयोग एरोनॉटिकल के लिए

सरकारी सिडको और जीवीके ग्रुप यह हवाई अड्डा बनाएंगे। इस हवाई अड्डे को बनाने के लिए जरुरी पूरी जमीन 2,268 हेक्टेयर अब तक पूरी अधिग्रहीत नहीं हुई है। इस हवाई अड्डे के बन जाने से मुम्बई के छत्रपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दबाव काफी कम हो जाएगा। हालांकि, हवाई अड्डे के लिए जरुरी जमीन- 2,268 हेक्टेयर से अधिक है, जिसमें से 1,160 हेक्टेयर का इस्तेमाल एरोनॉटिकल प्रयोजनों के लिए किया जाएगा।

डबल रनवे वाला हवाई अड्डा

बता दें कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विपरीत, एकल रनवे है, लेकिन नवी मुंबई के नए हवाई अड्डे में दो समानांतर रनवे होंगे। दोनों रनवे पर करीब एक घंटे में लगभग 80 उड़ानें संभाली जाएंगी। फिलहाल एकल रनवे में मुंबई हवाई अड्डे को दुनिया के सबसे व्यस्त एकल रनवे सुविधा के रूप में भी जाना जाता है। जीवीके समूह के साथ नए हवाई अड्डे को विकसित करने वाले सिटी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सीडको) को उम्मीद है कि साल 2019 में पहली उड़ान उतरने की योजना है।

जीवीके ग्रुप इस परियोजना में अपनी 74 फीसदी हिस्सेदारी रखेगी, शेष सिडको द्वारा आयोजित किया जा रहा है और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण समानांतर रनवे 4,000 मीटर की दूरी तय करेंगे। इस नए हवाई अड्डे के दो प्रवेश द्वार और निकास होंगे। रनवे का दक्षिणी सिरे पहले बनाया जाएगा।