Monthly Archives: December 2016

मन की बात में पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेटरों और हॉकी टीम के खिलाड़ियों को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है. मोदी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा ‘यह साल बहुत ही बेहतरीन रहा है और मैं भारतीय टीम को इंग्लैंड पर 4-0 से जीत दर्ज करने पर बधाई देता हूं.’

PM-Modi

मोदी ने देश की जूनियर हॉकी टीम को भी बधाई दी. देश की जूनियर हॉकी टीम ने 15 वर्षों के बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है. मोदी ने कहा कि ‘हमारी जूनियर हॉकी टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. मैं युवा खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई देता हूं.’ मोदी ने मन की बात में कहा ‘हमारे पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है.’

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह संसद में राजनीतिक दलों को दिए जा रहे चंदे पर बहस चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “मेरी इच्छा थी कि संसद में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर चर्चा हो.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
pm modi and pm shariff
पीएम मोदी ने राष्ट्र को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के बाद शरीफ को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मेरी क्रिसमस! इस दिन हम ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करते हैं. उनके शांति, एकता और करुणा का संदेश हम सभी को प्रेरित करता है.”

पीएम मोदी ने इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. मोदी ने दोनों नेताओं का एक वीडियो भी साझा किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम हमारे प्यारे और सम्मानित अटल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.” पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अटल जी की अनुकरणीय सेवा और नेतृत्व का देश के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.”

2016 का आखिरी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने कहा – यह झूठ है कि राजनीतिक दलों के लिए सब छूट है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर लोगों से संवाद किया. उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. उनके द्वारा कही बातों बिंदुओं में…

PM-modi-mann-ki-baat

  • आप सभी को क्रिसमस की अनेक-अनेक शुभकामनायें. आज का दिन सेवा, त्याग और करुणा को अपने जीवन में महत्व देने का अवसर है.
  • उन्होंने कहा, ईसा मसीह ने कहा – ग़रीबों को हमारा उपकार नहीं, हमारा स्वीकार चाहिए.
  • जीसस ने न केवल ग़रीबों की सेवा की बल्कि ग़रीबों के द्वारा की गयी सेवा की भी सराहना की है इससे जुड़ी एक कहानी भी बहुत प्रचलित है.
  • आज महामना मदन मोहन मालवीय जी की भी जयन्ती है. मालवीय जी ने आधुनिक शिक्षा को नई दिशा दी. उन्हें जयन्ती पर भाव-भीनी श्रद्धांजलि.
  • अभी दो दिन पहले, मालवीय जी की तपोभूमि बनारस में मुझे कई सारे विकास के कार्यों का शुभारम्भ करने का अवसर मिला.
  • मैंने बीएचयू में मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया जो न सिर्फ़ पूर्वी यूपी लेकिन झारखण्ड-बिहार के लिये भी वरदान होगा.
  • आज भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी जन्मदिन है, ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता.
  • पार्टी नेता हो, संसद सदस्य हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री, अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया.
  • अटल जी के जन्मदिन पर मैं उनको प्रणाम करता हूँ और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
  • एक कार्यकर्ता के नाते अटल जी के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला. आज जब मैंने ट्वीट किया, तो एक पुराना वीडियो भी मैंने शेयर किया है.
  • क्रिसमस के दिन दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है ग्राहकों के लिये ‘लकी ग्राहक योजना, व्यापारियों के लिये ‘डिजिधन व्यापार योजना.
  • आज 25 दिसम्बर को क्रिसमस की सौगात  के रूप में, पंद्रह हज़ार लोगों को ड्रॉ सिस्टम से इनाम मिलेगा.
  • ‘डिजीधन व्यापार योजना में  व्यापारी इस योजना से जुड़ें और अपना कारोबार भी #cashless बनाने के लिए ग्राहकों को भी  जोड़ें.
  • ऐसे व्यापारियों को इनाम दिए जाएंगे. व्यापारियों का अपना व्यापार भी चलेगा और ऊपर से इनाम का अवसर भी मिलेगा.
  • ये योजना, समाज के सभी वर्गों, खास करके ग़रीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग के लिए बनायी गई है.
  • मुझे विश्वास है कि देशवासी इस व्यवस्था में रुचि लेंगे और आपके अगल-बगल में जो नौजवान होंगे, आप थोड़ा-सा उनको पूछोगे,वो बता देंगे.
  • मुझे जान करके ख़ुशी होती है कि देश में #epayment कैसे करना, #onlinepayment कैसे करना, इसकी जागरूकता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है.
  • #cashless कारोबार 200 से 300% बढ़ा है. जो व्यापारी #digital लेन-देन करेंगे ऐसे व्यापारियों को #incometax में छूट दे दी गई है.
  • मैं देश के सभी राज्यों, यूटी को भी बधाई देता हूँ, सबने  इस अभियान को आगे बढ़ाया है.
  • कई संस्थाओं ने किसानों में #digitalpayemnt को बढ़ावा देने के लिए सफल प्रयोग किए, जीएनएफसी ने 1000 #POSMachine खाद बाजार में लगाए है.
  • कुछ ही दिनों में 35 हज़ार किसानों को 5 लाख खाद के बोरे #digitalpayment से किये जीएनएफसी की खाद की बिक्री में 27% बढ़ोतरी हुई.
  • अर्थव्यवस्था में इनफॉर्मल सेक्टर बहुत बड़ा है, इन लोगों को मज़दूरी का पैसा नगद में दिया जाता है उसके कारण मज़दूरों का शोषण होता है.
  • नौजवानों ने #startup से काफ़ी प्रगति की है लेकिन देश को काले धन,भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के अभियान में पूरी ताक़त से जुड़ना चाहिये.
  • MyGov,NarendraModiApp पर जो सुझाव आए, 80-90% सुझाव भ्रष्टाचार और काले धन के ख़िलाफ़ की लड़ाई के संबंध में आए, #नोटबंदी की चर्चा आई.
  • कुछ लोगों ने जो लिखा है,उसमें नागरिकों को कैसी-कैसी कठिनाइयाँ हो रही हैं,इसके संबंध में विस्तार से लिखा है.
  • लिखने वालों का दूसरा तबका वो है जिन्होंने ज़्यादातर उन बातों पर बल दिया है कि इतना अच्छा काम, देश की भलाई का काम, इतना पवित्र काम है.
  • कहां-कहां कैसी-कैसी धांधली हो रही है, किस प्रकार से बेईमानी के नये-नये रास्ते खोज़े जा रहे हैं, इसका भी ज़िक्र लोगों ने किया है.
  • तीसरा वो तबका है, जिन्होंने जो हुआ है, उसका तो समर्थन किया है, लेकिन साथ-साथ ये लड़ाई आगे बढ़नी चाहिए इस पर भी बल दिया.
  • मैं देशवासियों का आभारी हूं कि इतनी सारी चिट्ठियां लिख करके मुझे आपने मदद की है.
  • जब जनता कष्ट झेलती है तो कौन इंसान होगा जिसको पीड़ा न होती हो. जितनी पीड़ा आपको होती है उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है.
  • लेकिन एक उच्च इरादे को पार करने के लिये साफ़ नीयत के साथ जब काम होता है, तो ये कष्ट के बीच भी देशवासी हिम्मत के साथ डटे रहते हैं.
  • मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं.
  • #भ्रष्टाचार और #कालेधन जैसी लड़ाई को भी साम्प्रदायिकता के रंग से रंगने का भी कितना प्रयास किया गया!
  • अफ़वाह फैली की नोट पर लिखी स्पेलिंग ग़लत है नमक का दाम बढ़ा, 2000 के नोट भी जाने वाले है लेकिन देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका.
  • इतना ही नहीं, कई लोग मैदान में आए, अपने बुद्धि शक्ति के द्वारा अफ़वाह फैलाने वालों को भी बेनक़ाब किया.
  • अफ़वाहों को भी बेनक़ाब कर दिया और सत्य लाकर के खड़ा कर दिया. मैं जनता के इस सामर्थ्य को भी शत-शत नमन करता हूं.
  • ये मैं साफ अनुभव कर रहा हूं – जब सवा-सौ करोड़ देशवासी आपके साथ खड़े हों, तब कुछ भी असंभव नहीं होता है.
  • जनता-जनार्दन ही तो ईश्वर का रूप होती है और जनता के आशीर्वाद, ईश्वर के ही आशीर्वाद बन जाते हैं.
    मैं देश की जनता को धन्यवाद देता हूं, नमन करता हूं कि #भ्रष्टाचार और #कालेधन के ख़िलाफ़ इस महायज्ञ में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.
  • क़ानून सब के लिये समान होता है, चाहे व्यक्ति हो, संगठन हो या राजनैतिक दल हो.
  • ये सरकार जनता-जनार्दन के लिये है. जनता का लगातार फीडबैक लेने का प्रयास सरकार करती है.
  • सरकार एक संवेदनशील सरकार होने के कारण जितने भी नियम बदलने पड़े, बदलती है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो.
  • हमने तय किया है कि भ्रष्टाचारियों को, काले कारोबारों को, काले धन को मिटाना है. कई लोगों के पत्र आए हैं, जिसमें किस प्रकार की धांधलियां हो रही हैं, इसकी चर्चा है.
  • मैं देशवासियों का हृदय से अभिनन्दन करना चाहता हूं. रोज़ नये-नये लोग पकड़े जा रहे हैं, ये जानकारियां मुझे लोगों की तरफ़ से मिल रही है.
  • सरकारी व्यवस्था से जितनी जानकारी आती है उससे कई ज़्यादा नागरिकों से जानकारियां आ रही हैं और ज़्यादातर में हमें सफलता मिल रही है.
  • सरकार ने एक ईमेल एड्रेस जो लोग इस प्रकार की ख़बरें देना चाहते हैं, उनके लिए बनाया है. MyGov पर भी भेज सकते हो.
  • पत्र-लेखक कहते हैं, मोदी जी, थक मत जाना,रुक मत जाना,जितना कठोर कदम उठा सकते हो,उठाओ. मैं इन लोगो को विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं.
  • ये पूर्ण विराम नहीं,ये तो शुरुआत है,ये जंग जीतना है. जिस बात पर सवा-सौ करोड़ लोगो का आशीर्वाद हो उसमें तो पीछे हटने का प्रश्न नहीं.
  • देश में ‘बेनामी संपत्ति’ का एक क़ानून 1988 में बना था, लेकिन उसको नोटिफाई नहीं किया. हमने उसको निकाला और बड़ा धारदार क़ानून बनाया है.
  • इस देश का मज़दूर हो, इस देश का किसान हो, इस देश का नौजवान हो, इन सब के परिश्रम आज नये रंग ला रहे हैं.
  • पिछले दिनों विश्व के अर्थ-मंच पर भारत ने अनेक क्षेत्रों में अपना नाम बड़े गौरव के साथ अंकित करवाया है.
  • हमारे देशवासियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है, अलग-अलग इंडीकेटर्स के ज़रिये भारत की वैश्विक रैंकिंग में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.
  • वर्ल्ड बैंक की #DoingBusinessReport में भारत की रैंकिंग बढ़ी है. हम भारत में बिजनेस प्रैक्टिस को दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिस के बराबर बनाने का तेज़ी से प्रयास कर रहे हैं और सफलता मिल रही है.
  • UNCTAD द्वारा जारी #WorldInvestmentReport अनुसार टॉप प्रोस्पैक्टिव होस्ट इकोनोमीज फॉर 2016-18 में भारत का स्थान तीसरा पहुंच गया है.
  • wef के #GlobalCompetitivenessReport में भारत ने 32 रैंक की छलांग लगाई. #GlobalInnovationIndex2016 में हमने 16 स्थानों की बढ़त ली.
  • WorldBank के #LogisticsPerformanceIndex 2016 में 19 रैंक की बढ़ोतरी हुई. भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.
  • इस बार संसद का सत्र देशवासियों की नाराज़गी का कारण बना. राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति जी ने भी नाराज़गी व्यक्त की.
  • संसद के हो-हल्ले के बीच एक उत्तम काम हुआ. दिव्यांग-जनों से जुड़ा बिल पारित हो गया. इसके लिये मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.
  • दिव्यांगों के लिए हमारी सरकार समर्पित है. मैंने निजी तौर पर भी इसे लेकर मुहिम को गति देने की कोशिश भी की है.
  • हमारे प्रयासों को दिव्यांग भाई-बहनों ने मज़बूती दी, जब वे पैरालिंपिक्स में 4 मेडल जीते. उन्होंने इस जीत से लोगों को आश्चर्यचकित किया.
  • हमारे दिव्यांग भाई-बहन भी देश के हर नागरिक की तरह हमारी एक अनमोल विरासत हैं, अनमोल शक्ति हैं.
  • पिछले कुछ हफ़्तों में खेल मैदान में ऐसी ख़बरें आईं जिसने हमें गौरवान्वित किया. भारतीय होने के नाते हमें गर्व होना बहुत स्वाभाविक है.
  • भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ़ चार शून्य (4-0) से सीरीज़ में जीत हुई है.
  • #JuniorHockeyTeam ने #WorldCup पर कब्ज़ा कर लिया|पंद्रह साल के बाद ये मौक़ा आया. इस उपलब्धि के लिये नौजवान खिलाड़ियों को बहुत बधाई.
  • भारत की महिला हॉकी टीम ने #AsianChampionsTrophy जीती और U-18 #AsiaCup में कांस्य, मैं क्रिकेट, हॉकी टीम का अभिनन्दन करता हूं.
  • 2017 के वर्ष के लिये मेरी तरफ़ से सभी देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनायें. बहुत-बहुत धन्यवाद…

इसके लिए वह पहले ही लोगों से विषय और थीम पर सुझाव मांग चुके हैं. उन्होंने 25 दिसंबर को प्रसारित होने वाले इस साल इस तरह के अंतिम कार्यक्रम के लिए लोगों से उनके सुझाव साझा करने को कहा था. उन्होंने इसके लिए एक टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने या एक मोबाइल एप के जरिये सुझाव प्रेषित करने को कहा था.

पीएम मोदी के इस साल का अंतिम ‘मन की बात’ संबोधन आज यानि 25 दिसंबर को दिन में 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होगा. आज क्रिसमस के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है.

कार्यकर्ताओं की तरह पीएम भी साथ लाए थे अपना भोजन, बीजेपी ने कहा, ‘ऐसी बराबरी सिर्फ बीजेपी में संभव…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में जिस जनबैठक को संबोधित किया, उसमें वह अपना भोजन भी अपने साथ ही पैक करवाकर लाए थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन करते प्रधानमंत्री की तस्वीरें माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कमेंट लिखा, “ऐसी बराबरी सिर्फ बीजेपी में संभव है…”
narendra-modi-got-his-lunch-himself
‘मंदिरों का शहर’ कहे जाने वाले वाराणसी में एक बड़े-से मैदान पर बूथ स्तर के हज़ारों बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किए जाने के बाद आयोजित भोज के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपना भोजन अपने साथ लाने का आग्रह किया गया था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने कहा, “चूंकि मैं भी कार्यकर्ता हूं, इसलिए अपना भोजन खुद ही लेकर आया हूं…”

 

 

राहुल गांधी के ‘भूकंप’ वाले बयान का पीएम मोदी ने दिया जवाब- अब कोई चांस नहीं

पीएम मोदी ने आज वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘भूकंप’ वाले बयान का जवाब दिया. दरअसल, बुधवार को ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सहारा और बिरला समूहों से पैसे लिए थे और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए!
PM-Modi
राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा जबसे युवा नेता ने बोलना सीखा और बोलाना शुरू किया है मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है. अब पता चला है. अगर वह न बोलते तो भूकंप आ जाता. देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता कि 10 साल तक भी देश नहीं उभर पाता. अच्छा है उन्होंने बोलना शुरू किया है. अब ‘भूकंप’ का कोई चांस नहीं है.

नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते पीएम मोदी पर निजी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा. उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा.

पीएम मोदी ने कहा कि युवा नेता ने बड़े मजे में कहा कि जिस देश में 60 प्रतिशत लोग अनपढ़ हों वहां पीएम मोदी ऑनलाइन बैंकिंग की बात कैसे कर सकते हैं. क्या मैंने कोई जादू टोना किया है जो कोई अनपढ़ हो गया. ये क्या कर रहे हैं उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है. अनपढ़ जनता किसकी देन है, लेकिन किसी का कालाधन खुल रहा है तो किसी का काला मन खुल रहा है.
राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री के गृह राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि आईटी के रिकॉर्ड में सहारा अधिकारियों की नोटिंग में यह दावा किया गया है कि अक्तूबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच उन्होंने मोदी को नौ बार भुगतान किया. राहुल ने कहा कि इस बारे में दस्तावेज आईटी विभाग के पास है, जिसने कंपनी पर उस समय छापा मारा था जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

वाराणसी में PM मोदी ने मनमोहन सिंह पर कसा तंज, विरोध के चक्कर में मेरा नहीं, अपना ‘रिपोर्ट कार्ड’ दे बैठे

पीएम नरेंद्र मोदी आज बनारस के दौरे पर हैं. बीएचयू में पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर लगातार हो रहे हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इन इन दिनों देश में एक बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है. उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि अगर गंदगी का ढेर हो और वहां से आप गुजरते हैं तो दुर्गंध आती है. यह दुर्गंध एक सीमा तक ही महसूस होती है. लेकिन जब वहां सफाई होती है तो दुर्गंध इतनी ज्यादा महसूस है कि वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं एक बार पूरा गंध साफ हो जाए तो लगता है कि इतनी अच्छी जगह थी यहां बागीचा बनाया जा सकता है!

pm-narendra-modi

कुछ राजनेता और पार्टियां बेइमानों के साथ
राहुल और विपक्षियों के हमले पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि पीएम मोदी ने इतना बड़ा निर्णय बिना अनुमान लगाए ले लिया. यह बात सही है कि बहुत-सी चीजों का अनुमान था, लेकिन एक अनुमान मैं भी लगा पाया कि कुछ राजनेता और पार्टियां हिम्मत करके बेइमानों के साथ खड़े हो जाएंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा संभव होगा, लेकिन ऐसा हुआ. संसद में जनता ने तू-तू, मैं- मैं देखी है. बेइमानों को बचाने के लिए कैसी-कैसी तरकीबें निकाली जा रही हैं. मैं जानता हूं कि जनता को इस फैसले के बाद बहुत कष्ट हुआ. इसके बावजूद देश ईमानदारी के रास्ते पर चल रहा है… देश की भलाई के लिए लोग घंटों कतार में खड़े हैं.

मनमोहन सिंह अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं
पीएम मोदी ने आगे बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग विरोध करने में अपना संतुलन खो देते हैं. मैं हैरान तब हो जाता हूं जब मेरे कैशलैश की बात करने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जो देश की अर्थव्यस्था से जुड़ी कोर टीम में 1970-72 से हैं ने भी कहा कि जिस देश में 50 प्रतिशत गरीब हों वहां टेक्नोलॉजी की बात कैसे हो सकती है. मुझे बताएं कि वे अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या मेरा. मनमोहन सिंह को विरोध करना चाहिए. वे पूर्व प्रधानमंत्री हैं और हम उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन आप अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं. 50 प्रतिशत गरीबी की विरासत किसकी है. उनका इशारा यूपीए के शासन काल पर था.

इस बहाने मुंह से सच निकल रहा है
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हमारे देश में 50 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं है और ये ऑनलाइन और कैशलेस की बात कर रहे हैं. तो आप बताएं क्या कहीं बिजली थी. मैंने तार काट दिए या खंभे उखाड़ दिए. इस बहाने आप लोगों के मुंह से आज सच निकल रहा है कि इतने सालों में क्या काम हुआ था.

राहुल गांधी का नाम लिए बिना साधा निशाना
राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा जबसे युवा नेता ने बोलना सीखा और बोलाना शुरू किया है मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है. अगर न बोलते तो भूकंप आ जाता. देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता कि 10 साल तक भी देश नहीं उभर पाता.

युवा नेता ने बड़े मजे में कहा कि जिस देश में 60 प्रतिशत लोग अनपढ़ हों वहां पीएम मोदी ऑनलाइन बैंकिंग की बात कैसे कर सकते हैं. क्या मैंने कोई जादू टोना किया है जो कोई अनपढ़ हो गया. ये क्या कर रहे हैं उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है. अनपढ़ जनता किसकी देन है, लेकिन किसी का कालाधन खुल रहा है तो किसी का काला मन खुल रहा है. देश साफ-सुथरा होकर स्वच्छ होकर सोने की तरह तपकर निकलेगा, इस विश्वास के साथ मैं काम कर रहा हूं.

ऑनलाइन बैंकिंग के लिए लोगों को तैयार करें
पीएम मोदी ने आखिर में कहा कि मेरा बीएचयू के नौजवानों से आग्रह है कि कालेधन की सफाई तो हो और फिर से यह पनपे नहीं इसके लिए लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग के लिए तैयार करना है.

कानपुर रैली में नोटबंदी के मसले पर पीएम मोदी विपक्ष को दे सकते हैं करारा जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सार्वजनिक सभा आज कानपुर में होने जा रही है. संसद का यह सत्र नोटबंदी की भेंट चढ़ गया. माना जा रहा है कि मोदी आज इस मुद्दे पर विपक्ष को अपने अंदाज में जवाब दे सकते हैं. साथ ही नोटंबदी से उपजी परेशानियों पर भी अपना पक्ष रख सकते हैं!

narendra-modi-waving

यूपी में जल्‍द ही होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस रैली को अहम माना जा रहा है. सत्‍ता में आने के बाद पीएम मोदी की कानपुर में यह पहली रैली है. माना जा रहा है कि इस रैली के जरिये मोदी यूपी के विधानसभा चुनावों के लिए लोगों को तैयार रहने का आहवान भी करेंगे. बीजेपी ने इस रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है. सिर्फ इतना ही नहीं शहर के व्‍यापारियों को शामिल करने के लिए बीजेपी नेताओं की टोलियां बाजारों का दौरा करती रही हैं. दरअसल नोटबंदी से नाराज व्‍यापारिक तबके को मनाने की हरसंभव कोशिश पार्टी द्वारा की जा रही है.

परिवर्तन रैली
यूपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर अपनी परिवर्तन रैलियों की कड़ी में ही पीएम मोदी की आज कानपुर में रैली होने जा रही है. इससे पहले 11 दिसंबर को उन्‍होंने बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था. हालांकि वहां पर धुंध की वजह से उनका हेलीकॉप्‍टर नहीं उतर पाया था. इसलिए मोबाइल के जरिये ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ”आपने देखा होगा कि सरकार काला धन छुपाकर रखने वालों के पीछे है. सरकार गरीब को सशक्‍त करने को लेकर प्रतिबद्ध है.”

इंदिरा गांधी ने चुनाव के डर से नोटबंदी का प्रस्‍ताव नहीं माना था : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में कहा कि इंदिरा गांधी के दौर में भी नोटबंदी का प्रस्‍ताव आया था लेकिन कांग्रेस चुनाव के डर से इसको लागू करने का हिम्‍मत नहीं जुटा पाई थी. उस दौर में वरिष्‍ठ नौकरशाह निरंजन नाथ वांचू कमेटी ने इसे लागू करने की सिफारिश की थी. उसके बाद उस प्रस्‍ताव को तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री वाईबी चव्‍हाण प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास लेकर गए लेकिन इंदिरा गांधी ने उनसे कहा, क्‍या अब कांग्रेस को आगे चुनाव नहीं लड़ना है?

narendra-modi
दरअसल कांग्रेस को इस निर्णय के लागू होने की स्थिति में चुनाव में खामियाजा भुगतने का डर था. लिहाजा इंदिरा गांधी ने इस प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया और फिर इसे लागू नहीं किया गया.

उल्‍लेखनीय है कि आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार को इस मोर्चे पर घेर रही है. राहुल गांधी ने तो बाकायदा इसके खिलाफ मुहिम छेड़ रही है. इसी पृष्‍ठभूमि में पीएम मोदी ने भाषण में यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए देश नहीं दल सबसे ऊपर है और इसीलिए वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं लेकिन भाजपा के लिए देश सबसे ऊपर है. उन्‍होंने पार्टी के सांसदों से अब शीतकालीन सत्र के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर नोटबंदी से देश को होने वाले लाभों के बारे में जनता को बताने को कहा है.

कानपुर रैली में नोटबंदी के मसले पर पीएम मोदी विपक्ष को दे सकते हैं करारा जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सार्वजनिक सभा आज कानपुर में होने जा रही है. संसद का यह सत्र नोटबंदी की भेंट चढ़ गया. माना जा रहा है कि मोदी आज इस मुद्दे पर विपक्ष को अपने अंदाज में जवाब दे सकते हैं. साथ ही नोटंबदी से उपजी परेशानियों पर भी अपना पक्ष रख सकते हैं.

pm-narendra-modi

यूपी में जल्‍द ही होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस रैली को अहम माना जा रहा है. सत्‍ता में आने के बाद पीएम मोदी की कानपुर में यह पहली रैली है. माना जा रहा है कि इस रैली के जरिये मोदी यूपी के विधानसभा चुनावों के लिए लोगों को तैयार रहने का आहवान भी करेंगे. बीजेपी ने इस रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है. सिर्फ इतना ही नहीं शहर के व्‍यापारियों को शामिल करने के लिए बीजेपी नेताओं की टोलियां बाजारों का दौरा करती रही हैं. दरअसल नोटबंदी से नाराज व्‍यापारिक तबके को मनाने की हरसंभव कोशिश पार्टी द्वारा की जा रही है.

परिवर्तन रैली

यूपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर अपनी परिवर्तन रैलियों की कड़ी में ही पीएम मोदी की आज कानपुर में रैली होने जा रही है. इससे पहले 11 दिसंबर को उन्‍होंने बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था. हालांकि वहां पर धुंध की वजह से उनका हेलीकॉप्‍टर नहीं उतर पाया था. इसलिए मोबाइल के जरिये ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ”आपने देखा होगा कि सरकार काला धन छुपाकर रखने वालों के पीछे है. सरकार गरीब को सशक्‍त करने को लेकर प्रतिबद्ध है.”

 

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने वाली योजनाएं ‘क्रिसमस का यादगार तोहफा’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा गुरुवार को लॉन्च की गई दो योजनाओं – ‘लकी ग्राहक योजना’ व ‘डिजि-धन व्यापार योजना’ – को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘याद रखा जाने वाला क्रिसमस का तोहफा’ करार दिया है!

PM-Narendra-Modi

एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं डिजिटल भुगतानों को ज़्यादा प्रोत्साहित करेंगी, और इससे कैशलेस तथा भ्रष्टाचारमुक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि इन योजनाओं के तहत 50 रुपये से 3,000 रुपये तक के छोटे लेनदेन को कवर किया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों को डिजिटल लेनदेन की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

क्रिसमस के त्योहार से शुरू होने वाली इन योजनाओं के तहत सरकार ग्राहकों तथा व्यापारियों के लिए नकद पुरस्कारों की सौगात ला रही है. योजनाओं के तहत लकी ड्रॉ के ज़रिये तय किए गए ग्राहकों तथा व्यापारियों को कुल मिलाकर 340 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे!

पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को निकाला जाएगा, और मेगा ड्रॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को निकाला जाएगा. पहले ड्रॉ में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) कुल 15,000 विजेताओं की घोषणा करेगी, जिन्हें अगले 100 दिन तक रोज़ाना 1,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों तथा व्यापारियों के लिए अलग-अलग 7,000 साप्ताहिक पुरस्कार भी घोषित किए जाएंगे.

इस लकी ड्रॉ में केवल सरकार द्वारा जारी किए गए रूपे (RuPay) कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई), अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (यूएसएसडी), तथा आधार कार्ड से संचालित होने वाले पेमेंट सिस्टम के ज़रिये किए गए भुगतान ही शामिल किए जाएंगे. यह योजना निजी क्रेडिट कार्ड तथा निजी कंपनियों के ई-वॉलेट पर लागू नहीं होगी.

गुरुवार को शोधार्थियों तथा अर्थशास्त्रियों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मैक्रो-इकोनॉमिक पॉलिसी, नियम-आधारित मल्टीलेटरल ट्रेडिंग व्यवस्थाएं, जलवायु नीति तथा गरीबी को खत्म व नौकरियों का सृजन करने वाली वृद्धि के लिए कटिबद्ध है.