Monthly Archives: August 2016

ध्यान भटकाने वालों की कोशिशों को करें नाकाम : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के कोर ग्रुप के सदस्यों को सरकार के कामकाज से ध्यान भटकाने वालों से सतर्क रहने और उनकी कोशिशों को नाकाम करने को कहा है. पीएम मोदी ने कहा है कि इसके लिए जरूरी है कि निष्पक्ष लोगों से संपर्क साधा जाए और विरोधियों के दुष्प्रचार का पर्दाफाश हो.india-could-be-ideal-partner-for-american-businesses-pm-modi
मंगलवार शाम को बीजेपी को कोर ग्रुप सदस्यों की बैठक में अपने समापन भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक उदहारण देकर अपनी बात समझाई. उन्होंने कहा कि जब आप किसी कमरे में बैठ कर शांत चित्त से कोई पुस्तक पढ़ रहे हैं तब अगर कमरे में कोई गतिविधि हो तो इससे ध्यान भटकता है. ठीक वैसे ही सरकार जब गरीब कल्याण की योजनाओं में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है तब विरोधी एक के बाद एक ऐसी हरकतें कर सरकार का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई ताकतें हैं, जो नहीं चाहती हैं कि देश आगे बढ़े और वह इस तरह की कोशिशों में जुटे हैं.

पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को कहा कि अब चुनाव लड़ने का तरीका बदल रहा है. पारंपरिक ढंग से चुनाव लड़ने के दिन लद चुके हैं. अब चुनाव लड़ने में सोशल मीडिया, नई तकनीकें, विज्ञापन उद्योग से जुड़े प्रोफेशनल्स, इवेंट मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन्स का इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजूबत करने और संगठन को पैना करने के साथ ही चुनाव लड़ने के नए तरीकों का भी इस्तेमाल करना होगा.

बैठक में मौजूद कुछ बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पीएम ने उदहारण देकर कहा कि हो सकता है भविष्य में चुनाव के लिए नारा गढ़ने में भी प्रोफेशनल्स की मदद लेनी पड़े और पार्टी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

बैठक में सोशल मीडिया पर एक प्रजेंटेशन भी दिया गया. पार्टी नेताओं से कहा गया कि वे सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल करें. आंकड़ों के जरिए समझाया गया कि 2019 में अगले लोकसभा चुनाव के समय देश की अस्सी फीसदी से भी अधिक आबादी की पहुंच इंटरनेट तक होगी और स्मार्ट फोन के जरिए वे जुड़े रहेंगे. बीजेपी को इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने संदेश को नीचे तक पहुंचाने के लिए करना चाहिए.

बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन तेज, तिरंगा और पीएम मोदी की तस्वीरें लहराईं

बलूचिस्तान पाकिस्तान से अपनी आजादी की मांग कर रहा है. दरअसल बलूचिस्तान में लोगों पर हो रहे अत्याचार का मामला उठाने के बाद से ही पीएम मोदी बलूचिस्तान के चहेते बन गए हैं. पीएम मोदी की ओर से मुद्दा उठाने के बाद दूसरे देशों में शरण लिए बलूच नेताओं में जहां नया जोश आया है, वहीं इसका असर जमीन पर भी दिखने लगा है.

balochistan-protest_650x400_51472044812

इस बीच, पाकिस्तान ने उन बलूच नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिन्होंने बलूचिस्तान पर मोदी के बयान का स्वागत किया और उनसे दखल की मांग की. इस बीच लोगों का गुस्सा बलूचिस्तान में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाए गए सानाउल्लाह जेहरी के खिलाफ बढ़ रहा है, जिन्होंने बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती को ‘जमीन से कटा’ नेता करार दिया था.

वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रहे मानवाधिकार उल्लघंनों पर चिंता जताई है. भारत ने भी बलूचिस्तान के साथ-साथ पीओके और गिलगित, बल्तिस्तान में पाकिस्तान के अत्याचारों को दुनिया के मंच पर उठाने का फैसला किया है.

वाराणसी में बाढ़ के हालात को लेकर चिंतित हैं पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि उनका कार्यालय सहायता मुहैया कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है.
pm-narendra-modi_650x400_41470825646
मोदी ने ट्वीट किया, वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं. प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, एनडीआरएफ टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए वाराणसी में मौजूद हैं. सांसद कार्यालय सभी तरह की सहायता मुहैया कराने के लिए पूरे समय काम कर रहा है. खबरों के अनुसार, वाराणसी के आसपास के क्षेत्रों में पानी का स्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से बढ़ रहा है और कल शाम तक पानी के स्तर में एक दिन में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई. वाराणसी में जलजमाव होने की खबरें हैं.

पीएम मोदी की सरकार के साथ काम करना चाहते हैं? सोशल मीडिया एक्सपर्ट से लेकर चाहिए सॉफ्टवेयर डेवेलपर

 क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए काम करना चाहते हैं? यदि हां तो सरकार अपने पोर्टल (www.mygov.in) के जरिए आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. यदि आप भारत के नागरिक हैं तो इन जॉब्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं. सरकार को सीनियर लेवल और विशेषज्ञ स्तर के लिए अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) पर लोग चाहिए. रेज्यूमे के आधार पर चुने गए  लोगों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, संस्थानों, संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा.
narendramodi-android-app
सरकार ने जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, उनमें एडिटोरियल राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, रिसर्चर, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, डाटा साइंटिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, डिजिटल कॉन्टेंट स्क्रिप्ट राइटर, एडवरटाइजिंग प्रफेशनल, सीनियर मैनेजमेंट, एकेडमिक एक्सपर्ट और ऐप डेवेलपर शामिल हैं. हालांकि सरकार ने माई गॉव डॉट इन पर यह साफ कर दिया है कि रेज्यूमे मंगा लेने का मतलब यह न समझ लिया जाए कि नौकरी मिलेगी ही. सभी रेज्यूमे जांच परख के बाद शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे जिनके आधार पर बाद में इंटरव्यू लिया जाएगा. सैलरी पर किसी भी प्रकार का फैसला सीधे बातचीत के बाद ही लिया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें 30 साल तक रहना है सत्ता में, चुनाव जीतना बीजेपी का राष्ट्रीय कर्तव्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से कहा है कि पार्टी को अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अगले 30 वर्ष तक सरकार में रहना है और इसलिए देशहित में चुनाव जीतना उनका राष्ट्रीय कर्तव्य है. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार देर शाम बीजेपी के राज्य कोर ग्रुपों की बैठक में समापन भाषण दे रहे थे.

amit-shah-narendra-modi

बैठक में मौजूद कुछ बीजेपी नेताओं ने बताया कि पीएम के पूरे भाषण का जोर गरीबों के कल्याण पर रहा. उन्होंने कहा कि सरकार का मूल उद्देश्य गरीबों का कल्याण करना है. उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी को उत्साह से मनाने का आह्वान करते हुए पार्टी नेताओं से कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए ही दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय को सामने रखते हुए जनसंघ की स्थापना की थी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद पार्टी ने महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. बीजेपी नेताओं के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि चुनाव जीतना राष्ट्रीय कर्तव्य है, क्योंकि करीब 30 साल के लंबे समय तक अनिश्तितता वाली सरकारें रही हैं.

x

इस दौरान भ्रष्टाचार, कुशासन और अव्यवस्था का बोलबाला रहा, इसलिए लंबे समय तक भारत के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए 30-35 साल तक संघर्ष करना होगा. कई प्रकल्प चलाए गए हैं, इसलिए सभी प्रकल्पों को पूरा करने और शासन में निरंतरता बनाए रखने के लिए देशहित में चुनाव जीतना राष्ट्रीय कर्तव्य है.

पीएम ने तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि इस यात्रा ने देशभर में सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. पीएम ने राष्ट्रवाद को बीजेपी की पहचान बताया. उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय बाद अपने बूते पर सरकार बनी है और इसमें बीजेपी की विचारधारा की बड़ी भूमिका है.

उन्होंने पार्टी नेताओं को चेताया कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जो सरकार और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हैं, क्योंकि सरकार के किए विकास के काम उन्हें रास नहीं आ रहे हैं. पीएम ने पार्टी ऩेताओं से आग्रह किया कि वे लोगों को बताएं कि बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य राष्ट्रनिर्माण है.

भारत-बांग्लादेश के बीच सेतु का काम करेगी ‘आकाशवाणी मैत्री’ : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात में कहा कि नया रेडियो चैनल ‘आकाशवाणी मैत्री’ भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच दोस्ती के एक और सेतु के तौर पर काम करेगा. इससे पहले दिन में इस रेडियो चैनल की शुरुआत की गई.

pm-modi

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आकाशवाणी मैत्री की शुरुआत के लिए आकाशवाणी को बधाई, राष्ट्रपति ने इसका उद्घाटन किया. इसे भारत और बांग्लादेश में सुना जा सकता है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आकाशवाणी मैत्री भारत और बांग्लादेश के लोगों की बीच दोस्ती के एक और सेतु के तौर पर काम करेगी.’ बंगाली श्रोताओं के लिए शुरू की गई इस रेडियो सेवा का उद्देश्य भारत एवं बांग्लादेश के कंटेंट के सम्मिश्रण तथा बंगाली संस्कृति के संरक्षण के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है.

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार में गंगा नदी अभी भी अधिकांश स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे राज्य में बाढ़ की स्थिति विकट बनी हुई है. हालांकि, सोमवार की तुलना में गंगा के जलस्तर में मामूली कमी दर्ज की गई है परंतु सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण लोगों में बेचैनी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 7 आरसीआर पहुंचे.

pm-modi-with-cm-nitesh

नीतीश कुमार ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र के सामने हमने अपनी बात रखी है. पहले भी हम अपनी बात रखते रहे हैं. गंगा बेसिन पर अपनी चिंताओं से केंद्र को अवगत कराया है. बिहार में बारिश 14 फीसदी कम हुई है. उन्होंने कहा कि बिना ज्यादा बारिश के हालात खराब हैं. गंगा के सिल्ट मैनेजमेंट को लेकर भी हमने केंद्र से बात की है.

बता दें कि बिहार में गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर और तेज जल प्रवाह के कारण नदी के किनारे बसे बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पटना, वैशाली, भोजपुर और सारण जिला के दियारा क्षेत्र (नदी किनारे वाले इलाके) बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं.आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि बाढ़ से प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है. पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, राज्य में गंगा, पुनपुन, गंडक और सोन नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता विजय कुमार मंडल ने मंगलवार को बताया कि इंद्रपुरी बैराज में सोन नदी के जलस्तर में वृद्घि दर्ज की जा रही है. सुबह आठ बजे इंद्रपुरी बैराज के पास सोन नदी का जलस्तर 4,35,402 क्यूसेक था वहीं सुबह नौ बजे यहां का जलस्तर बढ़कर 4,40,441 क्यूसेक दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि गंगा नदी बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि बूढ़ी गंडक, खगड़िया व घाघरा गंगपुर सिसवन (सीवान) में खतरे के निशान को ऊपर बह रही है.आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दियारा क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है, जहां उनके लिए पका हुआ भोजन, पीने का पानी, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाएं, साफ-सफाई और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1,39,330 लोगों को बाढ़ग्रस्त स्थान से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है, जिनमें से 1,05,000 लोगों को 162 राहत शिविरों में रखा गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में 1,537 नावों का परिचालन किया जा रहा है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कल सुबह तक बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, पैलेट गन बैन करने की मांग

जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों के एक संयुक्त शिष्टमंडल ने आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें जमीनी परिस्थितियों की जानकारी दी.इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे घाटी में व्याप्त अशांति से निपटने के लिए राजनीतिक रुख अपनाएं.

modi-with-omar_650x400_71471845223

घाटी में पिछले 45 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है.वहां के मौजूदा हालात के मद्देनजर राज्य के सभी विपक्षी दल दलगत सीमाओं से परे जाकर एकजुट हुए हैं और उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह राज्य में सभी पक्षों के साथ राजनीतिक वार्ता की शुरुआत करें.

उमर के अलावा इस शिष्टमंडल में प्रदेश कांग्रेस का सात सदस्यीय दल और मुख्य विपक्ष नेशनल कांफ्रेंस का आठ सदस्यीय दल शामिल है.यह शिष्टमंडल राष्ट्रीय राजधानी में है और सरकार एवं विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहा है.शिष्टमंडल में कांग्रेस दल का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख जी ए मीर कर रहे हैं.नेशनल कॉन्फ्रेंस के दल में इसके प्रांतीय प्रमुख नसीर वानी और देविंदर राणा भी हैं.इनके अलावा माकपा के विधायक एम वाई तरीगामी भी इस शिष्टमंडल में शामिल हैं.

शिष्टमंडल ने घाटी में लोगों की मौतों पर नाराजगी और दुख प्रकट करते हुए और ‘‘हालात से निपटने में राजनीतिक रुख के अभाव पर निराशा जाहिर करते हुए’’ प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा.शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री को बताया कि कश्मीर में राजनीतिक समस्या का निपटान राजनीतिक तरीके से करने के बजाय पहले भी आजमाए जा चुके प्रशासनिक तरीकों से करने के कारण स्थिति और अधिक बिगड़ी है और ‘‘इसके कारण असंतोष और मोहभंग की अभूतपूर्व अनुभूति पैदा हुई है’’.यह भावना विशेष तौर पर युवाओं में पनपी है.

एंटनी ने बलूचिस्तान पर पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया

पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में पाकिस्तान पर निशाना साधने के लिए बलूचिस्तान का जिक्र करने में कुछ गलत नहीं लगता.

ak-antony_650x400_71462905683

उन्होंने कोच्चि में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे बलूचिस्तान पर प्रधानमंत्री के बयान में कुछ गलत नहीं लगता.’ एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकी क्रियाकलापों के लिए जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा, ‘पूर्व रक्षामंत्री के रूप में मैं जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानता हूं.’

अमित शाह ने कहा- ‘मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा विदेश यात्रा की थी’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की तुलना में कम विदेश यात्राएं की हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री विदेश यात्रा के दौरान ठीक से बोल नहीं पाते थे. शाह ने सिंह की चुटकी लेते हुए उन्हें मौनी बाबा कहा. उन्होंने यहां तक कहा कि मोदी के अधीन भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक गौरवपूर्ण स्थान मिला है.

amit-shah-650_650x400_41469714914

कमल नाथ को सच्चाई पता नहीं है…
शाह ने गोवा भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कमल नाथ ने एक बयान दिया था कि मोदी जी अक्सर विदेश जाते हैं. कमल नाथ को सच्चाई पता नहीं है. मनमोहन सिंह और मोदी के ढाई वर्षों के शासन को देखा जाए तो सिंह मोदी की तुलना में अधिक बार विदेश गए थे. कमल नाथ को यह पता नहीं है. उनकी गलती नहीं है, दरअसल हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे, आप मौनी बाबा को जानते हैं?’ शाह ने पूर्व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सिंह के अंतरराष्ट्रीय दौरे ठंढे होते थे और वह अपने भाषणों में ठीक से बोल नहीं पाते थे.