Monthly Archives: May 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को अभूतपूर्व, ऐतिहासिक बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने ‘संकल्पबद्ध’ प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और इसे एक ऐसी पार्टी के रूप में देखा जो समग्र और समावेशी विकास कर सकती है।’’ मतगणना में असम में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘असम में अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और हृदय से बधाई। यह जीत सभी मानकों पर ऐतिहासिक है।’’

narendra-modi
उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्बानंद सोनोवाल से बात की जो राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है। प्रधानमंत्री ने उन्हें पार्टी के शानदार प्रदर्शन और प्रचार अभियान में प्रयासों के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा असम के लोगों की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य की विकास यात्रा को नई उंचाइयों तक ले जाएगी।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैं असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हम हमेशा से कठिन परिश्रम करेंगे और उनकी सेवा करेंगे।’’

सही साबित हुए पीएम मोदी, असम में छा गए सर्वानंद सोनोवाल: जानिये 10 खास बातें

‘देश में आनंद होगा और असम में सर्वानंद।’ असम में चुनावी सभाओं के दौरान बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल का परिचय कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जुमला बार-बार दोहराते थे। नतीजों के बाद उनकी यह बात सही साबित हुई है। आइए जानते हैं सर्वानंद के जीवन से जुड़ीं 10 बातें…

sarbananda-sonowal

  •  54 वर्षीय सर्वानंद की गिनती असम के युवा तेजतर्रार नेताओं  में होती है। उनका जन्म डिब्रूगढ़ जिले के दिनजन में 31 अक्टूबर 1962 को हुआ। वे 1992 से 1999 तक आल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के अध्‍यक्ष रहे। बाद में असम गण परिषद (एजीपी) की सदस्य रहे। 2001 में वे पहली बार इस पार्टी से विधायक बने।
  • वर्ष 2004 में उन्होंने पहली बार लोकसभा में एंट्री की। तब उन्होंने डिब्रूगढ़ से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटोवार को पराजित किया था।
  • एजीपी की सीनियर लीडरशिप के रवैये से नाखुश होकर सर्वानंद  2011 में बीजेपी में शामिल हुए। असम में किसी असरदार चेहरे की तलाश कर रही बीजेपी ने उन्हें हाथों हाथ लिया। वे असम बीजेपी के अध्‍यक्ष रह चुके हैं।
  • 2014 के लोकसभा चुनाव में सर्वानंद ने असम की लखीमपुर सीट से जीत हासिल की जबकि इस विधानसभा चुनाव में वे माजुली से उम्मीदवार थे। गौरतलब है कि माजुली असम का लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं के लिए हर रोज जूझना पड़ता है। ब्रह्मपुत्र नदी में बार-बार आने वाली बाढ़ के कारण कई बार यह क्षेत्र  देश के बाकी हिस्सों से अलग-थलग हो जाता है।
  • वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद सर्वानंद सोनोवाल को खेल मंत्री बनाया गया। सोनोवाल खेलों के अच्छे जानकार हैं।
  • सर्वानंद सोनोवाल असम के कछारी  जनजातीय समुदाय से आते हैं। उन्हें ‘जातीय नायक’  भी कहा जाता है। यह उपमा उन्‍हें राज्य के सबसे पुराने छात्र संगठन AASU ने दी थी।
  • सोनोवाल के पास एलएलबी की डिग्री है। अपने एक दशक से अधिक के सियासी करियर के दौरान उनकी छवि साफसुथरी रही है और कभी भी उनका नाम विवादों में नहीं आया।
  • सर्वानंद की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सिपहसालारों में की जाती है। पीएम खुद कह चुके हैं कि सर्वानंद के सीएम बनने की स्थिति में यह असम का ‘गेन’ होगा और केंद्रीय कैबिनेट का एक काबिल मंत्री ‘गंवाने’ के तौर पर मेरा ‘लॉस’।
  • बीजेपी के दूसरे नेताओं की ही तरह अवैध बांग्‍लादेशी अप्रवासियों को लेकर सर्वानंद सोनोवाल का रुख बेहद सख्‍त है और वे बांग्लादेशियों की भारत में ‘घुसपैठ’ का मसला सुप्रीम कोर्ट में भी उठा चुके हैं।
  • सर्वानंद के नेतृत्‍व में मिली असम की इस बड़ी कामयाबी के साथ बीजेपी ने पूर्वोत्‍तर के किसी राज्य में पहली बार जीत हासिल की है।

प्रधानमंत्री मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहा अमेरिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली यात्रा का अमेरिका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वह इसे रक्षा संबंधों को और मजबूती देने और सैन्य सहयोग बढ़ाने के अवसर के तौर पर देख रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर का मानना है कि दोनों देशों के साझा सुरक्षा हित हैं। सैन्य मामलों पर दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ाने के अवसर अब भी हैं। उन्हें भरोसा है कि दोनों देशों के संबंध भविष्य में और मजबूत होंगे। कुक ने कहा कि कार्टर जून में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का ‘इंतजार कर रहे हैं।

narendra modiउन्होंने कहा कि पिछले महीने अपनी भारत यात्रा के दौरान कार्टर ने मोदी से मुलाकात की थी। अब वह संबंधों को इस यात्रा से आगे बढ़ाना चाहते हैं। वह मोदी की यात्रा को सैन्य मामलों पर अमेरिका और भारत के बीच भविष्य में सहयोग के अवसर के तौर पर देख रहे हैं। कुक ने कहा कि कार्टर उन मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं जो उन्होंने मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर के साथ स्थापित किए हैं।

पेंटागन ने दक्षिण चीन सागर के महत्वपूर्ण जलमार्ग में चीन की गतिविधियों को भारत और अमेरिका जैसे देशों के लिए चिंता का विषय बताया है। कुक ने कहा कि कार्टर ने पिछले महीने भारत यात्रा के दौरान इस मसले पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारत के अपने हित हैं और अमेरिका को लगता है कि नई दिल्ली इन मसलों पर अपने लिए बोल सकता है।

पेंटागन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को अमेरिका अलग-अलग तौर पर देखता है। यहां किसी एक के बदले दूसरे के साथ रिश्ते बनाने वाली बात नहीं है। कुक ने कहा कि कार्टर ने अपने भारत दौरे के दौरान इस मसले पर रूख साफ कर दिया था। उन्होंने कहा कि पाक के साथ सुरक्षा संबंधों का केंद्र आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई है। वहीं, भारत के साथ जुड़े हुए सुरक्षा हित इससे बिल्कुल अलग हैं।

PM बोले- असम के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे

असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है. पार्टी पहली बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. सर्वानंद सोनोवाल असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गुरुवार को मतदान के नतीजों से जहां पार्टी महकमे में खुशी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस ओर अपनी खुशी जाहिर की है. पीएम ने कहा कि वह और बीजेपी असम के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

BJP Win Aasam Election 2016 - Pm Narendra Modi Congratus Everyone

ट्विटर पर असम बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘असम बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस असाधाराण जीत के लिए दिल से बधाई. यह एक ऐतिहासिक जीत है.’

 

पीएम ने बताया कि उन्होंने फोन पर असम में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद से उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल से भी बात की और बधाई दी.

ट्विटर पर एक के बाद एक चार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि बीजेपी असम के लोगों के सपने और आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेगी.

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर खुशी और बीजेपी को मिले समर्थन पर प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘देशभर में लोग बीजेपी पर भरोसा जता रहे हैं.’

पीएम मोदी ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की जनता का धन्यवाद किया है.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के लिए जनता से मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं कि वे किन विषयों पर उनके विचार सुनना चाहते हैं। मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि आपसे सुझाव देने का आग्रह करता हूं.. आप 1800-11-7800 पर कॉल भी कर सकते हैं।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को आने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कई मुद्दों और विषयों पर अपने विचार साझा करना चाहते हैं। हमेशा की तरह, इस बार भी प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोग विषय और विचार सुझाएं, जिन पर वे चाहते हैं कि वह (मोदी) बात करें।

जानिए, दिल्ली आईं काजोल आज क्यों करेंगी पीएम मोदी से मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों दिल्ली में हैं, लेकिन यहां वो किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि आज काजोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

दरअसल, काजोल को पिछले दिनों प्रसार भारती बोर्ड का पार्ट टाइम मेंबर बनाया गया है। सोमवार को काजोल दिल्ली आईं और प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश से मिलीं। आज काजोल का पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि काजोल कई ऐसी मल्टी नेशनल कंपनियों से जुड़ी हुई हैं, जो मोदी सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। काजोल आज मोदी से मिलकर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सफलता पर विचार-विमर्श करेंगी। वैसे बता दें कि काजोल इससे पहले भी पीएम मोदी से साल 2014 में मिल चुकी हैं। हालांकि तब काजोल कई लोगों के साथ प्रधानमंत्री से मिली थीं। लेकिन इस बार काजोल, पीएम से अकेले मिलने जा रही हैं।

मोदी सरकार की इन योजनाओं का खूब फायदा उठा रही हैं महिलाएं

मोदी सरकार की योजनाओं से देश के समाज का एक बड़ा हिस्सा लाभ उठा रहा है। लेकिन समाज के इस तबके में महिलाओं का एक बड़ा वर्ग भी शामिल है। जो सरकार की योजनाओं का फायदा उठा रहा है। भाजपा के मुताबिक, सरकार द्वारा शुरु की गई मुद्रा बैंक योजना से अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं।

भाजपा ने एनडीए सरकार की सफलताओं के बारे में भी बताया जो 26 मई को अपने दो साल पूरे कर रही है।भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुद्रा स्कीम का लाभ उठाने मई को वाले सवा तीन करोड़ लाभार्थियों का एक तिहाई हिस्सा महिलाओँ का हैं। बता दें इस योजना को पिछले एक साल से भी कम समय में लॉन्च किया गया है।

narendra modiजन-धन योजना, फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा और सड़क दुर्घटना बीमा जैसी योजनाओँ के बाद मुद्रा योजना एक ऐसी योजना है जो गरीबों के उत्थान के लिए बनाई गई है। ये योजना सरकार की गरीब विरोधी और किसान विरोधी छवि को बदलने में मदद कर सकती है।

महिलाओं की मदद को ध्यान में रखते हुए उज्जवला स्कीम भी चलाई गई है। इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं को आसानी से एलपीजी उपलब्ध कराना है। भाजपा महिलाओँ को सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है। खासकर वो महिलाएं जो सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पा रही है।

मुद्र योजना से ई-रिक्शा चलाना, सिलाई इकाइयों, ब्यूटी पार्लर, डेयरी फार्मिंग, हैंडलूम जैसे असंगठित क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा देखा गया है।

अगर सरकार की ये योजनाएं सफल होती हैं तो भाजपा इसे 2019 में होने वाले आम चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी।

सरकार के दो साल पूरे होने पर सहारनपुर में होंगे मोदी

राजग सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में होंगे। 26 मई को मोदी वहां रैली को संबोधित करेंगे। अगले साल के शुरूआत में उत्तरप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी के सहारनपुर रैली को अहम माना जा रहा है। राजग सरकार के पहले साल के अवसर पर भी मोदी उत्तरप्रदेश में मथुरा के नांगला चंद्रभान में रैली की थी, जो जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली है।

modijiदरअसल उत्तरप्रदेश प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों में प्राथमिकता पर रहा है। पीएम ने कुछ दिन पहले ही उज्ज्वला योजना की शुरुआत पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से की थी। सहारनपुर को दूसरी वर्षगांठ पर रैली के लिए चुनने को इसी कड़ी में माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश ऐतिहासिक सीटें हासिल करने वाली भाजपा की नजर विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही सफलता हासिल करने की है। लेकिन इसके लिए पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भाजपा को लोकसभा चुनाव जैसा ही प्रदर्शन करना होगा।

पश्चिमी यूपी में लगभग एक तिहाई विधान सभा सीटें हैं। हाल के वर्षो में सपा के शासन में इस क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगे भी हुए हैं। लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई रालोद विधानसभा चुनाव में वापसी की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीच-बीच में दूसरे दलों के साथ गठबंधन की चर्चा भी चलती रही है।

भारत की नागरिकता के लिए पीएम मोदी से मिलेंगे डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे एबी डिविलियर्स अब भारत की नागरिकता चाहते हैं। डिविलियर्स ने आरसीबी फ्रेंचाइजी की डिजिटल टीम को दिये इंटरव्यू में बताया कि क्यों वह भारत की नागरिकता चाहते हैं।

abdevilliers-says-india-is-bestआरसीबी डिजिटल टीम को दिये इटरव्यू में डिविलियर्स अपने हाल ही में पैदा हुए बच्चे के बारे में बात करते हैं और वह भारत में रुकने के अपने विचार के बारे में भी बात करते हैं। इस वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि आप भारत में इतना समय बिताते हैं तो क्यूं नहीं आप भारत की नागरिकता ले लेते हैं, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे प्रधानमंत्री के से बात करनी पड़ेगी।
 

मजाकिया अंदाज में किये गये इस इंटरव्यू में वह हिंदी गाना ये दोस्ती नहीं छोड़ेंगे गाना भी गाते हैं। इसके अलावा वह अपने बच्चे की नैपी बदलने के अनुभव को भी साझा करते हैं और बताते हैं कि कैसे बदली जाए अपने बच्चे की नैपी को। बेहद ही मजाकिया इंटरव्यू को आप भी जरूर देखिये।

जानिए, मोदी सरकार की 10 बड़ी योजनाएं, जिनसे बदल रही देश की सूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 मई 2014 सत्ता संभालने के साथ ही केंद्र सरकार ने आम भारतीयों की जिंदगी में सुधार के लिए अनेकों फैसले किए। केंद्र सरकार अपनी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए जहां सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। वहीं पार्टी की तरफ से सरकार की कामयाबी को बताने के लिए देशभर में 200 कार्यक्रमों को आयोजित करने का फैसला किया है। आइए आप को बताते हैं कि पिछले दो सालों में मोदी सरकार ने कौन-कौन से महत्वपूर्ण फैसले लिए।

Modi Government Schemes

डिजिटल भारत

21 अगस्त 2014 को डिजिटल भारत अभियान शुरु किया गया था। इस अभियान के पीछे मकसद था कि भारत को एक इलेक्ट्रिाॅनिक अर्थव्यवस्था में बदला जाए। इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की मंशा है कि सभी सरकारी विभाग और भारत की जनता एक दूसरे से डिजिटल रुप से या इलेक्ट्रिाॅनिक तौर पर जुड़ें ताकि प्रभावी प्रशासन चलाया जा सके। इसका एक लक्ष्य कागज़ी कार्रवाई कम से कम करके सभी सरकारी सेवाओं को जनता तक इलेक्ट्रिाॅनिकली पहुंचाना है। सभी गांवों और ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट नेटवर्क से भी जोड़ने की योजना है। डिजिटल भारत के तीन प्रमुख घटक हैं। डिजिटल बुनियादी सुविधाएं, डिजिटल साक्षरता और सेवाओं का डिजिटल वितरण। सरकार की योजना है कि इस कार्यक्रम को पांच सालों में पूरा कर लिया जाए। उम्मीद है कि 2019 तक डिजिटल भारत परियोजना पूरी तरह से काम करने में सक्षम हो जाएगी।

प्रधानमंत्री जन धन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की। इस योजना की घोषणा उन्होंने 15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थी। यह एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के शुरु होने के पहले दिन ही डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए थे और हर खाता धारक को 1,00,000 रुपये का बीमा कवर दिया गया। इस योजना के तहत अब तक 3.02 करोड़ खाते खोले गए और उनमें करीब 1,500 करोड़ रुपये जमा किये गए। इस योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति शून्य बैलेंस राशि के साथ खाता खोल सकता है।

स्वच्छ भारत अभियान

प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजूरी दी जो कि पिछली सरकार द्वारा शुरु किये गए निर्मल भारत कार्यक्रम का संशोधित स्वरुप था। स्वच्छ भारत अभियान को औपचारिक रुप से महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरु किया गया। इसका लक्ष्य था कि साल 2019 तक यानि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाया जा सके। योजना है कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक शौचालय और साफ-सफाई की सुविधाएं पहुंचाईं जाएं और जनता में सफाई के लिए, साफ सड़कों और गलियों के लिए, अतिक्रमण हटाने के लिए जागरुकता पैदा की जाए जिससे भारत दुनिया का सबसे साफ देश बन सके।

मेक इन इंडिया

यह एक नारा है जिसे नरेन्द्र मोदी ने शुरु किया था जिससे भारत में वैश्विक निवेश और विनिर्माण आकर्षित किया जा सके। उसके बाद यह एक अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग अभियान बन गया। मेक इन इंडिया अभियान इसलिए शुरु किया गया जिससे भारत में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले। मेक इन इंडिया की कोशिश है कि भारत एक आत्मनिर्भर देश बने। इसका एक उद्देश्य देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देना और घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों की हालत दुरुस्त करना है। मेक इन इंडिया अभियान पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है और सरकार ने ऐसे 25 सेक्टरों की पहचान की है जिनमें वैश्विक लीडर बनने की क्षमता है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की। इस योजना के अनुसार हर सांसद को साल 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना होगा। इसका विचार यह है कि भारत के गांवों को भौतिक और संस्थागत बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह विकसित किया जा सके। इस योजना के लिए कुछ दिशा निर्देश हैं जिन्हें ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने 11 अक्टूबर 2014 को इन दिशा निर्देर्शों को जारी किया और सभी सांसदों से अपील की कि वे 2016 तक अपने संसदीय क्षेत्र में एक माॅडल गांव और 2019 तक दो और गांव तैयार करें।

अटल पेंशन योजना

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फरवरी 2015 के बजट भाषण में कहा था कि दुखद है कि जब हमारी युवा पीढ़ी बूढ़ी होगी उसके पास भी कोई पेंशन नहीं होगी। प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से प्रोत्साहित होकर वो सभी भारतीयों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के सृजन का प्रस्ताव करता हैं। इससे ये सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी, दुर्घटना या वृद्धावस्था में अभाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसे आदर्श बनाते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना के तौर पर अटल पेंशन योजना एक जून 2015 से प्रभावी हो गई है।  इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन फायदों के दायरे में लाना है। इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम भागीदारी के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाने की अनुमति मिलेगी।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

जन-धन योजना, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान के सफल कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में एक और योजना शुरू की। <span style=” medium;”>100 करोड़ रुपए के शुरुआती कॉर्पस के साथ यह योजना देशभर के 100 जिलों में शुरू की गई। हरियाणा में जहां बाल लिंगानुपात (सीएसआर) बेहद कम है। इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है। सरकार के इस नजरिए से महिलाओं की कल्याण सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने और निष्पादन क्षमता में सुधार को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम कौशल विकास योजना

सरकार ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई के तहत यह अभियान शुरू किया है। पीएम ने कहा कि अगर देश के लोगों की क्षमता को समुचित और बदलते समय की आवश्यकता के अनुसार कौशल का प्रशिक्षण दे कर निखारा जाता है तो भारत के पास दुनिया को 4 से 5 करोड़ कार्यबल उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस पहलू पर ध्यान दे रही है।  दुनिया और प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भविष्य को ध्यान में रखकर अगले 10 साल के लिये योजना तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने उद्योग तथा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के बीच नियमित रूप से बातचीत की जरूरत की वकालत की। पीएम ने कहा कि अगर चीन दुनिया का विनिर्माण कारखाना है तो भारत को दुनिया का मानव संसाधन का प्रमुख केंद्र बनना चाहि। यही हमारा मकसद होना चाहिए और हमें इस पर जोर देने की जरूरत है।

स्टैंड अप इंडिया स्कीम

5 अप्रैल 2016 को नोएडा के सैक्टर 62 में पीएम मे स्टैंड अप इंडिया स्कीम की शुरुआत की। इस योजना के लिए उन्होंने एक वेब पोर्टल शुरू किया। इस स्कीम को लेकर भारत के उद्यमी वर्ग में खासा उत्साह है। इसके अंतर्गत नये उद्यमियों को स्थापित करने में मदद की जायेगी, जिससे देश भर में रोजगार बढ़ेगा। स्टैंड अप इंडिया स्कीम केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक की सीमा में ऋणों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जायेगा। इस योजना से ऐसे उद्यमियों को बड़ी संख्या में लाभ मिलने की संभावना है।

स्टैंड अप इंडिया की खासियत

  1. नये उद्यम स्थापित करने के लिए कार्यशील पूंजी घटक के समग्र के तौर पर 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक के बीच के संयुक्त ऋण।
  2. कार्यशील पूंजी के आहरण के लिए डेबिड कार्ड
  3. ऋण प्राप्तकर्ता का ऋण इतिहास तैयार किया जाएगा।
  4. 10 हजार करोड़ रुपये की प्रारंभिक धनराशि के साथ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के माध्यम से पुन: वित्त सुविधा।
  5. एनसीजीटीसी के माध्यम से ऋण गारंटी के लिए 5000 करोड़ रुपये के कोष का निर्माण।