PM बोले- असम के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे

असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है. पार्टी पहली बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. सर्वानंद सोनोवाल असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गुरुवार को मतदान के नतीजों से जहां पार्टी महकमे में खुशी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस ओर अपनी खुशी जाहिर की है. पीएम ने कहा कि वह और बीजेपी असम के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

BJP Win Aasam Election 2016 - Pm Narendra Modi Congratus Everyone

ट्विटर पर असम बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘असम बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस असाधाराण जीत के लिए दिल से बधाई. यह एक ऐतिहासिक जीत है.’

 

पीएम ने बताया कि उन्होंने फोन पर असम में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद से उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल से भी बात की और बधाई दी.

ट्विटर पर एक के बाद एक चार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि बीजेपी असम के लोगों के सपने और आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेगी.

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर खुशी और बीजेपी को मिले समर्थन पर प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘देशभर में लोग बीजेपी पर भरोसा जता रहे हैं.’

पीएम मोदी ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की जनता का धन्यवाद किया है.

admin
By admin , May 19, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.