Monthly Archives: March 2016

असम में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, करेंगे पांच रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में चुनावी बिगुल फूकेंगे। पीएम मोदी आज असम में 5 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली सुबह साढ़े 10 बजे तिनसुकिया में होगी। इसके बाद वो माजुली, बिहपुरिया, बोकाघाट और जोरहाट में रैली करेंगे।

Prime Minister Narendra Modi lays Foundation Stone Of Three Highway Projects In Sonepatशुक्रवार को बीजेपी ने असम चुनाव को लेकर पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया, जिसमें घुसपैठ, सीमा सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुवाहाटी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। बीजेपी ने कहा की घुसपैठ रोकने के लिए असम-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करना होगा।

ईसा मसीह के पवित्र, करुणापूर्ण विचारों को याद करने का दिन : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि गुड फ्राइडे ईसा मसीह के पवित्र और करुणामय विचारों को याद करने का दिन है।

pm-modi-world-sufi-festivalप्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘गुड फ्राइडे प्रार्थना करने का दिन है, यह ईसा मसीह के नेक, पवित्र और करुणामय विचारों को याद करने का दिन है जिसने अनेकों जिंदगियों को छुआ।’’ इस दिन को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने के रूप में याद किया जाता है।

आतंकी हमलों से घायल ब्रसेल्‍स में 30 मार्च को होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

मंगलवार को यूरोप के अहम देश बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में एक के बाद एक हुए आतंकी हमलों ने एक बार फिर से दुनिया को दहला दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को ब्रसेल्‍स में होंगे। पीएम मोदी यहां पर यूरोपियन यूनियन के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

narendra-modi-to-visit-brussels

नवंबर 2015 में यूरोप के ही एक और शहर पेरिस में आठ आतंकी हमलों के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी आतंकी कार्रवाई है। ब्रसेल्‍स में यूरोपियन यूनियन के ऑफिस के बाहर भी एक ब्‍लास्‍ट की खबर है। मंगलवार को हुए आतंकी हमलों में अब तक 23 लोगों के मौत की खबर है।

एयरपोर्ट मंगलवार को आतंकियों ने ब्रसेल्‍स एयरपोर्ट, मेट्रो स्‍टेशन और यहां पर स्थित यूरोपियन यूनियन के ऑफिस को निशाना बनाया है। ये आतंकी हमले चार दिन पहले पेरिस आतंकी हमलों के मुख्‍य आरोपी सालेह आब्‍देसलम की गिरफ्तारी के बाद हुए हैं।

पीएम मोदी छह वर्षों में ब्रसेल्‍स जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। वह यहां पर यूरोपियन यूनियन और भारत के संबंधों को मजबूत करने और दोनों के बीच रिश्‍तों को नए सिरे से शुरू करने के मकसद से यहां जा रहे हैं। यूरोपियन यूनियन में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने यह जानकारी दी।

भारतीय मुक्केबाजी की खराब स्थिति पर विजेंदर ने की पीएम मोदी से चर्चा

वह भले ही अब एमेच्योर मुक्केबाजी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन भारत में इस खेल की खराब प्रशासनिक अव्यवस्था से चिंतित जरूर हैं। इसलिए पेशेवर स्टार विजेंदर सिंह ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान यह मसला उठाया।

पिछले साल पेशेवर बनने के बाद अपने सभी चारों मुकाबले जीतने वाले विजेंदर 30 अप्रैल को लंदन में होने वाले अपने अगले मुकाबले से पहले होली के दस दिन के अवकाश पर भारत आए हैं।

vijender-singh
विजेंदर ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा, ‘यह बहुत अच्छी मुलाकात रही। हमने भारतीय मुक्केबाजी की स्थिति पर चर्चा की। अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें अभी भारत में मुक्केबाजी प्रशासन में जो कुछ अव्यवस्थाएं चल रही हैं उनके बारे में जानकारी नहीं हैं लेकिन उन्होंने मुझे लिखित में पूरी जानकारी देने के लिए कहा है और मैं जरूर ऐसा करूंगा।’

भारतीय मुक्केबाजी प्रशासन 2012 से ही अव्यवस्थित है, जब पहली बार चुनाव में जोड़तोड़ के कारण महासंघ को निलंबित किया गया था। विजेंदर ने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ पेशेवर सर्किट में अपनी अब तक यात्रा के बारे में भी बात की।

इस 30 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा, ‘मैंने उन्हें अब तक के मेरे मुकाबलों और भारत में कैसे पेशेवर मुक्केबाजी को आगे बढ़ाया जा सकता है, के बारे में बताया। इसके साथ ही मैंने उन्हें जून में भारत में होने वाले मेरे मुकाबले के लिए आमंत्रित भी किया। वह व्यस्त इंसान हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह निश्चित तौर पर मेरे मुकाबले के लिए आने की कोशिश करेंगे।’

अंबेडकर मेमोरियल कार्यक्रम में पीएम बोले – आरक्षण खत्म करने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है

अंबेडकर मेमोरियल के लिए आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहला प्रधानमंत्री हूं, जो यहां पर बोलने के लिए आया हूं। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

अंबेडकर मेमोरियल लेक्चर कार्यक्रम में शामिल होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह अवसर मिला है कि मैं बाबा साहेब के सपनों को साकार करूं। बाबा साहेब 1956 में हमें छोड़कर चले गए। आज 60 साल बाद उनकी याद में मेमोरियल बनाया जा रहा है।

modi-ambedkar-memorial
साठ साल बाद इसे कैसे समझाया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए हमें 60 साल लग गए। लेकिन यह मेरे ही भाग्य में लिखा हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय वाजपेयी जी को याद किया जाना चाहिए। जिन्होंने इस संबंध में निर्णय लिया था। लेकिन उनके बाद आई सरकार ने यह नहीं होने दिया क्योंकि उनके दिलों में बाबा साहेब नहीं थे।

उन्होंने कहा कि देश में लेबर कानून पर सबसे ज्यादा किसी ने सोचा और काम किया वह थे बाबा साहेब अंबेडकर। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज यह घोषणा करता हूं कि 14 अप्रैल 2018 को इस मेमोरियल का उद्घाटन करूंगा। मैं यह बताना चाहता हूं कि यह काफी भव्य होगा। दुनिया के लिए यह आइकनिक बिल्डिंग होगी। पीएम मोदी ने कहा कि कई बार हम बाबा साहेब के बाद अन्याय करते हैं। केवल दलितों का मसिहा कहना ठीक नहीं है। उन्होंने हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। पीएम ने डॉ अंबेडकर को ‘विश्व मानव’ के रूप में देखे जाने का आग्रह किया जैसा कि दुनिया मार्टिन लूथर किंग और नेलसन मंडेला को देखती है।

बेकार के मुद्दों से विचलित न हों बीजेपी कार्यकर्ता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समय-समय पर राजनीतिक आलोचकों द्वारा उठाए जाने वाले बेकार के मुद्दों से विचलित न हों। वे समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लोगों की सहायता कर राष्ट्र नवनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करें।

modi

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेकार के मुद्दों से विचलित होने की जरूरत नहीं है। हम अपने एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करें।’

पीएम मोदी के भाषण की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा है, हमें खुद को बेकार के मुद्दों को लेकर झगड़ने की जरूरत नहीं है।’

पीएम ने साल 2016-17 के बजट की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट प्रस्तावों में छोटे कामों को भी स्पष्ट रूप से रखा गया है। जैसे छोटी दुकानों और बिक्री केंद्रों को सातों दिन खुला रखने की बात को हमारे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच ले जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और भारत को मजबूत बनाने में योगदान करना चाहिए।’

हमें एक ही मूलमंत्र लेकर आगे चलना है… विकास, विकास, विकास : पीएम नरेंद्र मोदी

भाजपा की दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिए मार्गदर्शन भाषण में कहा कि ‘हमें एक ही मूलमंत्र लेकर आगे चलना है विकास.. विकास.. विकास। यही हमारे देश की सभी समस्‍याओं का समाधान है। इसी दिशा में हम काम कर रहे हैं और विकास का चक्‍का भी तेजी से चल रहा है।’

bjp national executive meet

बैठक समापन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर पीएम द्वारा दिए गए भाषण से अवगत कराया। राजनाथ ने बताया कि पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा ‘हमें अपने संगठन को वट वृक्ष के रूप में विकसित करना है। वट वृक्ष चिरस्‍थायी होता है। उसकी जड़ें गहरी होती हैं। शाखाएं लोगों को साया प्रदान करती हैं… शीतलता देती हैं। ऐसा संगठन का स्‍वरूप होना चाहिए।’

प्रधानमंत्री ने अपने नेताओं को हर मुद्दे पर बयानबाजी न करने को लेकर भी चेताया और कहा कि मुद्दों पर पार्टी के मत को स्‍पष्‍ट करने के लिए एक अलग विभाग है।

पीएम ने साथ ही कहा कि ‘हमारी सरकार के अभी तक के कार्यकाल में आज तक सरकार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप नहीं लगा। केवल आर्थिक भ्रष्‍टाचार ही नहीं, बल्कि कोई राजनीतिक आरोप भी नहीं लगा।’

अल्लाह के 99 नाम हैं, लेकिन किसी का अर्थ हिंसा नहीं : वर्ल्ड सूफी फोरम में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शांति और सद्भाव के संदेश के लिए इस्लाम की तारीफ करते हुए कहा कि अल्लाह के 99 नामों में किसी का मतलब हिंसा से नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है और आतंक एवं धर्म को अलग किया जाना चाहिए। प्रथम विश्व सूफी मंच को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मानवता के लिए इस महत्वपूर्ण समय पर इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन होना दुनिया के लिए अहम है। जब हिंसा की काली परछाईं बड़ी होती जा रही है तो उस समय आप उम्मीद का नूर या रोशनी हैं। जब जवान हंसी को बंदूकें खामोश कर रही हैं तो आपकी आवाज मरहम है।’  सूफीवाद के संदेश को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है।

पीएम मोदी एक बार फिर ‘टाइम’ की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में

‘कूटनीति’ के लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले नरेंद्र मोदी को ‘इंटरनेट स्टार’ बताते हुए ‘टाइम’ पत्रिका ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री इंटरनेट पर सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हैं।

पिछले साल पाकिस्तान दौरे के बारे में ट्विटर पर पीएम मोदी की अपरापंगत घोषणा का हवाला देते हुए पत्रिका ने उन्हें इस साल लगातार दूसरे वर्ष गैर सूचीबद्ध सूची (अनरैन्क्ड लिस्ट) में ‘इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावी 30 लोगों’ में शामिल किया है।

इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प, रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां एवं उनके पति कान्ये वेस्ट, लेखिका जे के रॉलिंग, पूर्व ओलिंपिक एथलीट केटलिन जेनर और फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं।

pm-narendra-modi
इंटरनेट पर सर्वाधिक प्रभावी लोगों की अपनी दूसरी वार्षिक सूची के लिए टाइम ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर प्रतियोगियों के वैश्विक प्रभाव और सुखिर्यों में बने रहने की उनकी क्षमता को ध्यान में रखा।

पीएम मोदी के बारे में टाइम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी ट्विटर पर अपने 1.8 करोड़ फॉलोअर और फेसबुक पर 3.2 करोड़ लाइक्स के साथ ‘‘इंटरनेट स्टार’’ हैं। पत्रिका ने खबरें बताने और कूटनीति के लिए मोदी द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने का भी हवाला दिया।

मैडम तुसाद संग्रहालय में अगले महीने लगेगी पीएम नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति

अगले महीने लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोम की मूर्ति लगाई जाएई। विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की। संग्रहालय में विश्व के कई प्रसिद्ध नेताओं की मूर्तियां लगी हैं। संग्रहालय ने मोदी को ‘विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती’ बताते हुए कहा कि इस साल की शुरुआत में संग्रहालय के कलाकार एवं विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित घर पर उनसे मिले थे।

modi-at-madame-tussaudsमोदी ने संग्रहालय को भेजे एक बयान में कहा, ‘मैडम तुसाद ने दुनिया भर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मूर्तियां बनाई हैं- मैं उनके साथ वहां होने के लिए खुद को कैसे योग्य समझूं? लेकिन जब मुझे बताया गया कि आपका फैसला जनता की राय एवं भावनाओं से उपजा है तो मैं सहज हो गया। बैठक के दौरान मैंने टीम को ध्यान से देखा और उसके समर्पण, पेशेवराना अंदाज और कौशल से काफी प्रभावित हुआ। मैं मैडम तुसाद तीन या चार बार गया हूं और मुझे विभिन्न गणमान्य लोगों की मूर्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का सौभाग्य मिला।’

यूरोप और एशिया के इन सभी संग्रहालयों में मोदी की मूर्तियां उनके प्रसिद्ध कुर्ते और जैकेट से सजी होंगी और वे नमस्ते की मुद्रा में खड़े होंगे। संग्रहालय के प्रवक्ता किरैन लांसिनी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती हैं, इसका पता टाइम पत्रिका की पर्सन ऑफ दि ईयर लिस्ट 2015 के शीर्ष दस में उनके स्थान से चलता है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।’

लांसिनी ने कहा, ‘हम लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक स्थित अपने केंद्रों में प्रधानमंत्री की मूर्ति शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं।’ मूर्ति का अप्रैल के आखिर में अनावरण किए जाने की उम्मीद है और इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि क्या मोदी किसी एक जगह पर मूर्ति के अनावरण में व्यक्तिगत रूप से मौजूद होंगे। नई दिल्ली में भी संग्रहालय की एक शाखा खोले जाने की तैयारी की जा रही है। पिछले साल मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की गई थी।