बेकार के मुद्दों से विचलित न हों बीजेपी कार्यकर्ता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समय-समय पर राजनीतिक आलोचकों द्वारा उठाए जाने वाले बेकार के मुद्दों से विचलित न हों। वे समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लोगों की सहायता कर राष्ट्र नवनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करें।

modi

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेकार के मुद्दों से विचलित होने की जरूरत नहीं है। हम अपने एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करें।’

पीएम मोदी के भाषण की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा है, हमें खुद को बेकार के मुद्दों को लेकर झगड़ने की जरूरत नहीं है।’

पीएम ने साल 2016-17 के बजट की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट प्रस्तावों में छोटे कामों को भी स्पष्ट रूप से रखा गया है। जैसे छोटी दुकानों और बिक्री केंद्रों को सातों दिन खुला रखने की बात को हमारे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच ले जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और भारत को मजबूत बनाने में योगदान करना चाहिए।’

admin
By admin , March 21, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.