tumkuru me bole pm modi karantaka santo or mahapurusho ki dharti hai

तुमकुरु में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें खेती का पता नहीं, वो किसानों की बात करते हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार इस समय जोरों पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चार रैल‍ियां करने वाले हैं। इसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट शिमोगा की शिकारपुरा भी शामिल है। शनि‍वार को पहली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी तुमकुरु में संबोध‍ित कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुमकुरु रैली का LIVE UPDATES:

खाद्य प्रसंस्करण को आगे बढ़ाने के लिए हमने किसान सम्पदा योजना बनायीं हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं की क्या कारण है की तुमकुर में पीने के पानी का प्रोजेक्ट आज भी यहां अटका, भटका और लटका पड़ा हैं: पीएम नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है। कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोश‍िश करती रही है।


कांग्रेस के लीडर जिन्‍हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं।


आज कांग्रेस के नेता वोट पाने के लिए किसानों के कर्ज का मुद्दा उठा रहें हैं और वोट पाने के लिए नई नई घोषणाएं कर रहें हैं, मगर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आजादी के 70 साल बाद तक अधिकतम समय आपके एक परिवार का राज रहा उस समय आपने किसानों के लिए क्या किया?: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए जनता को केवल मूर्ख बनाने का काम किया है। वोटों की खातिर वो हर बार झूठ बोलते हैं, बार-बार झूठ बोलते हैं। कांग्रेस को किसानों की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस की नीतियों से आज किसान परेशान है: पीएम मोदी


इतने साल से कांग्रेस शासन में थी, उसने क्‍यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान कर्ज में डूब गए। उन्‍हें आत्‍महत्‍या करनी पड़ रही है: पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस के जो लोग आलू से सोना निकालने की बात करते थे आज उन्होंने भी किसानों को याद करना प्रारम्भ कर दिया है: पीएम नरेंद्र मोदी


कांग्रेस ने किसान के लिए कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता: पीएम नरेंद्र मोदी

कर्नाटक के ये मठ और मंदिर आस्था के साथ-साथ शिक्षा, कौशल विकास और खेलों जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के लिए जुड़े हुए बड़े-बड़े आंदोलन हैं: PM मोदी


सभी सर्वे में जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है। ऐसे में पार्टी को अपना वोट देकर खराब न करे, सिर्फ बीजेपी ही कांग्रेस को हरा सकती है। जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती, कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकता है तो वह है बीजेपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस और जेडीएस के बीच पर्दे के पीछे सांठ-गांठ है, कांग्रेस का नेता जेडीएस से दोस्‍ती कर मेयर बन चुका है: पीएम नरेंद्र मोदी


30-35 महीनों में हमारी सरकार ने 1 लाख करोड़ से ज्‍यादा खर्च कर किसानों तक पानी पहुंचाया है: पीएम नरेंद्र मोदी

2014 में पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय देवेगौड़ा जी ने घोषणा की थी कि अगर मोदी जीत गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा मगर उस समय भी मैंने उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव कभी नहीं छोड़ा: पीएम नरेंद्र मोदी


किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला. हम हेमवत‍ी और नेत्रावती नदी को जोड़कर तुमकुरु और आसपास के 8 जिलों के किसानों तक पानी पहुंचाएंगे: मोदी


गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव कैसे आएं, इसके लिए यहां के संतो ने जो काम किए हैं, वे देश के लिए प्रेरणा देने वाले हैं: PM मोदी

ये कर्नाटक की धरती, समाज और देश के लिए दिन-रात सोचने वाले संतों की धरती है: PM मोदी


प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इस धरती के वंदन का सौभाग्य मिला था: मोदी

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह ट्वीट कर भी अपनी रैल‍ियों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज एक बार फ‍िर कर्नाटक के लोगों को संबोध‍ित करने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे आज 4 रैल‍ियां करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 15 रैलियां करने वाले थे, लेकिन संभावना के अनुसार वे 21 रैल‍ियां कर सकते हैं।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , May 5, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.