तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी यात्रा के अंतिम चरण में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। यहा वे गुरुवार को 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेगें। इसके लिए वे बुधावर रात को ही दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। यहां वो दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। इसेक साथ ही वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात करेंगे।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका स्वागत किया। इसके पहले पीएम मोदी युगांडा जा चुके हैं। 1997 के बाद से किसी भारतीय राष्ट्रपति का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है।
Prime Minister Narendra Modi reaches Waterkloof in South Africa; He will take part in 10th BRICS Summit in Johannesburg tomorrow. pic.twitter.com/DsomA6hWA7
— ANI (@ANI) July 25, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘कल से शुरू हो रहे 10 वें ब्रिक्स सम्मेलन के मौके पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। वह दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे जिसका थीम इस साल ‘अफ्रीका में ब्रिक्स’ है।’
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया गया है।