प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन ग्रांड फिनाले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में देश को आगे ले जाने के लिए प्रतिभागियों को गुरु मंत्र दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की जनरेशन जब नेशन बिल्डिंग के लिए इस तरह के प्रयास में जुड़ती है तब न्यू इंडिया का इरादा और मजबूत हो जाता है।
LIVE: PM Shri @narendramodi addressing the Grand Finale of the #SmartIndiaHackathon2018. https://t.co/XV1nHCnvEi
— BJP (@BJP4India) March 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान 17 राज्यों के 28 केंद्रों के कुल 11 हजार विद्यार्थियों बात की। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने जंगल की आग पर नियंत्रण, फोरेस्ट मैनेजमेंट, बाढ़ नियंत्रण समेत सरकारी मंत्रालयों के कामकाज में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए नए आइडियाज और विचार दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 4 साल पहले मोबाइल की 2 फैक्ट्रियां थी, आज 120 फैक्ट्री काम कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आने वाले एडिशन में सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर इनोवेशन को भी जोड़ा जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि टेक्नॉलजी मैनेजेमेंट के जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं, उससे जल्द अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।
.@makeinindia आज एक ब्रांड बन चूका है। पहले देश में मोबाइल फ़ोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्री थी वही चार साल में आज 120 फैक्ट्री काम कर रही है: प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/ZEKfl306qW #SmartIndiaHackathon2018
— BJP (@BJP4India) March 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के युवा ज्ञान को विस्तार देने के लिए जितना इनोवेटिव होंगे, उतना ही देश का विकास होगा। इनोवेशन एक प्रक्रिया है जो निरंतर चलती रहती है। आप तभी इनोवेशन कर पाएंगे जब आप समस्या को समझ सकेंगे।
इनोवेशन एक प्रक्रिया है जो निरंतर चलती रहती है। आप तभी इनोवेशन कर पाएंगे जब आप समस्या को समझ सकेंगे: प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/ZEKfl306qW #SmartIndiaHackathon2018
— BJP (@BJP4India) March 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार उनकी सरकार पेटेंट और ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में पिछले साल 11 हजार 300 पेटेंट हुए। वहीं 3 साल में ट्रेड मार्क रजिस्ट्रगेशन की संख्या भी 3 गुणा बढ़ी है।
More than 11,300 patents were registered this year till Feb, compared to 4000 in 2013-14: PM Shri @narendramodi https://t.co/ZEKfl306qW #SmartIndiaHackathon2018
— BJP (@BJP4India) March 30, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि आईआईटी, आईआईएससी, एनआईटी जैसे संस्थानों के लिए पीएम रिसर्च फैलोशिप की शुरुआत की गई है। साथ ही टॉप 10 सरकारी शिक्षण संस्थानों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के सराहनीय कार्यों की वजह जहां पिछले साल इस कार्यक्रम में 40 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, इस बार संख्या 1 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के ड्रोन प्रोजेक्ट की भी सराहना की और केदारनाथ प्रोजेक्ट का उदाहरण भी दिया।
Last year more 40,000 youths took participation in Smart India Hackathon. This year the number has increased with more than 1 lakh participation: PM Shri @narendramodi https://t.co/ZEKfl306qW #SmartIndiaHackathon2018
— BJP (@BJP4India) March 30, 2018
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के डेवलपमेंट को लेकर स्टूडेंट्स से सवाल किए। साथ ही वॉटर मैनेजमेंट और पर्यटकों के लिए एक ऐप का सुझाव भी दिया।
Students from Varanasi are interacting with the PM. Students are sharing their ideas on ensuring cleaner rivers. https://t.co/khZNRVGKaI
— PMO India (@PMOIndia) March 30, 2018