आज राजस्थान अपना स्थापना दिवस मना रहा हैं।राजस्थान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह प्रदेश की जनता को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा यह एक समृद्ध इतिहास और जबरदस्त सौंदर्य वाली भूमि है। इस देश के महिलाओं और पुरुषों ने हमारे देश में बहुत योगदान दिया है में राजस्थान की समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर कर कहा, वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई। अपने ट्वीट में उन्होंने प्रदेश के समृद्धि की कामना की है।
वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/w0Gi2ABvIo
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2018
राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाता हैं। राजस्थान स्थापना दिवस की शुरूआत 30 मार्च 1949 से हुई थी इस दिन भारत को एक ऐसा राज्य मिला जिस पर हेमशा राजपूताना का कब्जा रहा हैं राजस्थान का नाम ही इस बात को साबित करता हैं कि इस राज्य। पर सिर्फ राजाओं का ही राज रहा हैं इसलिए अगर इस शब्द का अर्थ अगर हम जानेगें तो इसका अर्थ यहीं निकलेगा यानि की राजाओं का स्थान क्योकि यें राजपूत राजाओं से रक्षित भूमी ती। इस वजह से ही इसे राजस्थान कहा गया।