प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बर्बाद हो गया, उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार को बैठे लोगों को लगता है कि वह सीटें कहीं और से जीत लेंगे, बुंदेलखंड से उन्हें कोई मतलब नहीं है। पीएम ने कहा कि बुंदलखंड के लोगों के लिए आवाज उठेगी और उनकी समस्याओं को खत्म करने के लिए एक अलग बुंदलेखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा और इसकी निगरानी सीएम कार्यालय ही करेगा और हर हफ्ते इसका हिसाब मांगा जाएगा।
- इस देश में भी घोटाले में ईमानदारी देखने वाले एक नेता ने कहा कि स्कैम में एस का मतलब सेवा होता है।
- भ्रष्टाचार के चलते यूपी में हर परिवार को गरीबी की जड़ में जमाकर रखा है।
- हिंदुस्तान में प्रति व्यक्ति आय के नाम पर भी यूपी का शीर्ष राज्यों में नाम नहीं है।
- क्या कारण है प्राथमिक स्कूलों में दाखिलों के मामले में यूपी का टॉप 20 राज्यों में नहीं है।
- इसरो ने जो सैटेलाइट लॉच की है उसके जरिए खादानों को सीमा को नापा जा सकता है,
- सैटेलाइट के जरिए खादानों पर नजर रखेंगे, अवैध रूप से खनन करने वालों का ठेका भी गया और वो भी जाएगा।
- इस खनन संपत्ति को बचाने के लिए हम स्पेशल दल बनाना चाहते हैं, जिसकी निगरानी में अवैध खनन को बंद कर दिया जाएगा।
- बुंदेलखंड में नेता सिर्फ इसलिए आते हैं कि खनन करने वालों को तकलीफ नहीं हो।
- बुंदेलखंड को मुसीबत से निकालने के लिए लखनऊ और दिल्ली में भाजपा का इंजन लगाना पड़ेगा।
- पूरी बसपा बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई बहुजन अब बहनजी हो गया है अगर उसके बाद लागू करता तो नोटें बैंक में आती क्या, लूटने वाले लूट कर चले जाते।
- मुलायम सिंह ने भी यहा कहा कि पहले घोषणा करनी चाहिए थी लोगों की तैयारी का मौका देना चाहिए था।
- बहनजी ने कहा कि पूरी तैयारी नहीं की थी, बताइए सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी।
- जब नोटबंदी का मैंने फैसला लिया तो सपा-बसपा-कांग्रेस का हिसाब मांगा तो सब इकट्ठे हो गए सपा-बसपा ने जो मुसीबत डाली है उससे बाहर आना है