आगे चलकर फायदा देगा नोटबंदी का फैसला, नकदी संकट से जूझते देश को पीएम का आश्वासन

देश में नोटबंदी हुए गुरुवार को पूरा एक महीना हो गया है, और लगभग उसी समय से समूचे देश में नकदी संकट चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे दीर्घावधि में लाभ होगा!

pm-modi

प्रधानमंत्री ने कुछ ट्वीट कर कहा, “मैंने हमेशा कहा कि सरकार के कदम से कुछ असुविधा ज़रूर होगी, लेकिन कुछ समय की इस असुविधा से दीर्घावधि में होने वाले फायदों का मार्ग प्रशस्त होगा…”

उन्होंने कहा, “मैं भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काले धन के खिलाफ इस यज्ञ में भाग लेने के लिए भारत की जनता को पूरे दिल से सलाम करता हूं…”

प्रधानमंत्री ने लिखा, “इस फैसले से किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों, जो हमारे देश की आर्थिक रीढ़ हैं, को बहुत-से फायदे होंगे… भ्रष्टाचार और काला धन अब ग्रामीण भारत की तरक्की और समृद्धि को नहीं रोक पाएंगे… हमारे गांवों को उनका हक मिलना ही चाहिए…”

 पीएम ने कहा, “हमारे पास ऐतिहासिक मौका है, जब हम कैशलेस भुगतानों को पहले से ज़्यादा अपना सकते हैं और अपने आर्थिक लेनदेन में आधुनिक तकनीक को शामिल कर सकते हैं…”
admin
By admin , December 9, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.