व्हाइट हाउस प्रवक्ता सीन स्पाइसर जिस वक्त संवाददाताओं को नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बारे में जानकारी दे रहे थे तभी उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लिए मोदी का नजरिया अमेरिका में भी रोजगार के लिए नए अवसर मुहैया कराएगा।
जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप की बाय अमेरिकन हायर अमेरिकन नीति के कारण भारत में चिंता पैदा हुई है तब सीन ने कहा कि अमेरिकी ऊर्जा, तकनीकी व प्राकृतिक गैस मोदी के नए भारत के निर्माण में सहयोग कर रहा है और इसकी वजह से अमेरिका में भी कई हजारों नौकरियों के अवसर पैदा हो रहे हैं। स्पाइसर ने भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि इसी वजह से भविष्य के लिए उम्मीदें जगीं हैं।