सिविल सेवा दिवस पर नौकरशाहों को अाज सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज सिविल सेवा दिवस पर नौकरशाहों को सम्मानित करेंगे। दो दिवसीय सिविल सेवा दिवस समारोह गुरुवार को शुरु हुआ था।

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राथमिक तौर पर पांच प्रमुख कार्यक्रमों प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट और स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के क्रियान्वयन में उत्कृष्टता पर आधारित होंगे।

इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास आदि क्षेत्रों में इनोवेटिवन कामों के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में शुरू होगा।

admin
By admin , April 21, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.