नरेंद्र मोदी साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही सेलिब्रिटी बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। इन्हीं फॉलोअर्स और प्रशंसकों में से कई लोग पीएम नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं या उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर उनसे कैसे संपर्क किया जाए। तो चलिए आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचने के तरीके आपको बताते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे आसान तरीका सोशल मीडिया है। आप मोदी जी के वेरिफाइड अकाउंट के जरिए उन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स ये हैं।
www.facebook.com/narendramodi
twitter.com/नरेन्द्रमोदी
https://plus.google.com/+NarendraModi
https://www.youtube.com/user/narendramodi …
सोशल मीडिया के अलावा आप ई-गवर्नेंस के जरिए भी पीएम से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपको https://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx. पर जाना होगा। यहां आप अपनी शिकायत, बधाई और सुझाव के लिए संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ऐप (नमो ऐप) से भी जुड़ सकते हैं।
आप ई-मेल के जरिए भी प्रधानमंत्री तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को आप connect@mygov.nic.in पर मेल कर सकते हैं या फिर narendramodi1234@gmail.com पर ई-मेल भेजकर अपनी बात रख सकते हैं।
अगर आप उपरोक्त बताए गए माध्यमों से पीएम नरेंद्र मोदी से संपर्क करने में असमर्थ हैं तो आप इस पते पर उन्हें चिट्ठी भी लिख सकते हैं। वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011.
यदि आप पीएम नरेंद्र मोदी से फोन या फैक्स के जरिए जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप 011-23015603, 11-23018939, 011-23018668 पर फोन कर सकते हैं या फिर +91-11-23019545 या 23016857 पर फैक्स भी कर सकते हैं।