Pm modi ne myanmar ke rastrapati win myint se ki mulakat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिन्त से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिन्त से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों देशो के नेताओं ने नेपाल की राजधानी काठमांडो में ‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल’ (बिम्स्टेक) के चौथे शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘दोनों नेताओं की बताचीत विकास सहयोग, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित थी।’


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिम्स्टेक के अन्य नेताओं ने अनौपचारिक तरीके से लीडर्स रिट्रीट में यहां मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह काठमांडो में नेताओं के रिट्रीट के दौरान बिम्स्टेक को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ और काफी अच्छी चर्चा हुई। ‘

बिम्स्टेक क्षेत्रीय देशों का एक समूह है। भारत, बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल इसके सदस्य देश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सीरीसेना से मुलाकात की थी।

D Ranjan
By D Ranjan , August 31, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.