सेंट पीटर्सबर्ग में बोलते हुए मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत सेंट पीटर्सबर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि ये राष्ट्रपति पुतिन का शहर है। मोदी ने कहा भारत और रूस के संबंध काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम लोग अपनी दोस्ती के 70 साल का उत्सव मना रहे हैं और इस अवसर पर मैं आपके बीच हूं। पीएम मोदी ने मंच से भारत देश में मौजूद निवेश के मौकों, आर्थिक सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि हम 125 करोड़ लोग आपको निवेश का न्यौता दे रहे हैं।
सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच की बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों से हमारे संबंध आर्थिक उपयोगिता की बजाय एक दूसरे के विश्वास पर टिके रहे हैं । इन संबंधों की ऊंचाई और गहराई भी बढी़ है। पीएम ने कहा मैं यहां देश की सवा अरब आबादी के प्रतिनिधि के तौर पर आपके बीच मौजूद हूं।
पीएम मोदी ने मंच से कहा कि हम 125 करोड़ लोग आपको(रुसियों) को भारत देश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
125 crore people of India are inviting you- explore the opportunities in India: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) 2 June 2017
पीएम मोदी ने रूसी निवेशकों को भारत में इंस्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
PM #@narendramodi invites #Russianinvestments in infrastructure, defence and manufacturing sectors.
— Press Trust of India (@PTI_News) 2 June 2017
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति, राजनीतिक स्थिरता और साफ उद्देश्यों के दम पर हम बदलाव की बयार ला रहे हैं।
Political will, political stability & clear vision has set the tone for transformative reforms: PM Narendra Modi speaking at SPIEF-17 pic.twitter.com/twjHeYiQVu
— ANI (@ANI_news) 2 June 2017
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से हम पूरे देश को डिजिटल बना रहे हैं।
Digital divide can create a lot of problems in any society, so we have started a ‘Digital India’ campaign: PM Modi at SPIEF-17, in Russia pic.twitter.com/HtMCTZ8cpy
— ANI (@ANI_news) 2 June 2017
पीएम मोदी ने कहा कि जितने पैसों में हॉलीवुड फिल्म बनती है, हम उससे भी कम खर्च में मंगल पर पहुंच गए हैं।
Jitna ek Hollywood movie banane mein kharcha hota hai, usse bhi kum kharch mein hum Mars pahunch gaye: PM Modi #SPIEF pic.twitter.com/VHymtHD4AY
— ANI (@ANI_news) 2 June 2017
पीएम मोदी ने कहा कि रूस में लोग बॉलीवुड फिल्में खूब देखते हैं। यहां की नई पीढ़ी भी राज कपूर को जानती है।
Bollywood is very popular in Russia, I doubt if there is anyone in Russia even from younger generation who does not know Raj Kapoor: PM Modi pic.twitter.com/wLTqAO3rK1
— ANI (@ANI_news) 2 June 2017