रंग लाई पीएम मोदी की मेहनत, यूपी का सबसे ‘स्वच्छ’ शहर बना बनारस

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम अब रंग ला रही है। नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी स्वच्छता रैकिंग में वाराणसी को उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

इस रैंकिंग में वाराणसी ने इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर मेरठ जैसे शहरों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्‍थान हासिल किया है। वाराणसी को देशभर के शहरों में 32वां स्‍थान मिला है। पिछले साल वाराणसी की 65 वीं रैंकिंग थी। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से पिछले एक साल में वाराणसी में तीन हजार शहरी गरीबों के लिए निजी शौचालय और शहर में 126 स्‍थानों में मूत्रालय बनाया गया।

साथ ही 95 आधुनिक सामुदायिक शौचालय भी बनाए गए। नगर निगम की ओर से कई स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। एप लांच कराया गया। इसके अलावा पिछले तीन साल से प्रधानमंत्री खुद ही वाराणसी के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

वह कई बार मंच से वाराणसी के लोगों से अपील कर चुके हैं। इसी के फलस्वरुप वाराणसी को प्रदेश में शीर्ष स्‍थान मिला है। यह स्वच्छता सर्वे इसी साल तीन से पांच फरवरी के बीच हुआ था।

इस सर्वे में वाराणसी के बाद अलीगढ़ को 145वां, झांसी को 166वां, कानपुर को 175वां, सहारनपुर को 245, जौनपुर को 246वां, इलाहाबाद को 247वां, लखनऊ को 269, मेरठ को 339 वां, सुल्तानपुर को 309वां, गाजीयाबाद को 351वां, बलिया को 361 वां, मिर्जापुर को 389वां, आजमगढ़ को 398वां, गाजीपुर को 413वां, उन्नाव को 417 वां, हापुण को 424वां, हरदोई को 431वां, गोंडा को 434 वां स्‍थान मिला।

admin
By admin , May 5, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.