भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मिर्जापुर में सौर ऊर्जा संयत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक व अन्य लोग मौजूद रहे। मिर्जापुर के बाद दोनों नेता पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।
LIVE: PM Shri @narendramodi & French President to inaugurate Solar Plant in Mirzapur, UP. https://t.co/uLQOiAdcCJ
— BJP (@BJP4India) March 12, 2018
प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना
PM Shri @narendramodi and French President @EmmanuelMacron inaugurate 75-MW solar plant in Mirzapur, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/BaHn5cnsS5
— BJP (@BJP4India) March 12, 2018
दादर कलां मे स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपया खर्च हुआ है। इस संयत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। जिससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी।
इस परियोजना की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फ्रेंच कंपनी सोलर डायरेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाएगा।
ये संयंत्र करीब 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यूपी के ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि यह सोलर प्लांट उत्तर प्रदेश के लिए मिसाल होगा। उन्होंने कहा कि यूपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादित करने में पूरी तरह से लगा हुआ है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो लक्ष्य हमें मिला है उसको हम जल्दी ही प्राप्त कर लेंगे।
आईएसए का उद्घाटन
Here is how we launched the #ISA. pic.twitter.com/37s5CtVVrv
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2018
इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का उद्घाटन किया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 23 देशों के प्रमुखों और 10 मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इमैनुएल मैक्रों ने आईएसए सम्मेलन का उद्घाटन किया था।