pm narendra modi ne social media par kavita ramta ram akela share ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कविता ‘रमता राम अकेला’ साझा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लंदन में ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम के जरिए दुनिया को संबोधित किया। इस दौरान कवि और लेखक प्रसून जोशी के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता ‘रमता राम अकेला’ के बारे में बताया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस कविता को सोशल मीडिया पर डाला है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस कविता को शेयर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कविता गुजराती में लिखी हुई है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अभी उन्हें ये कविता याद नहीं है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर इसे शेयर करेंगे।


दरअसल, प्रसून जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके फकीरीपन के मुद्दे पर सवाल पूछा था। जिस पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिताए हुए समय के बारे में वर्णन किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने उस दौरान कहा था कि फकीर जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बड़ी बात है, लेकिन मैं तो औलिया हूं। मैं ऐसे हालात में पला बढ़ा हूं कि मुझ पर किसी चीज का असर नहीं होता है।

आपको बता दें कि प्रसून जोशी ने भी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कविताएं पढ़ीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रसून जोशी को कविराज बताया।

जो लोग मुझ पर पत्थर फेंकते हैं।

मैं उसी पत्थरों से पत्थी बना देता हूं।

और उस पर चलकर आगे बढ़ता हूं।

आपको बता दें कि प्रसून जोशी ने शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आपने रेलवे स्टेशन से रॉयल पैलेस तक का सफर किया है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये तुकबंदी आपके लिए सरल है, लेकिन जिंदगी का रास्ता कठिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन का सफर मेरी जिंदगी की व्यक्तिगत बात है। वह दौर मेरी जिंदगी का स्वर्णिम पन्ना है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , April 19, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.