प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 46वें मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में स्कूल से कॉलेज पहुंचने वाले छात्रों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कवि गोपाल दास नीरज को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों की भरमार से भरा रहता है। मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
Watch LIVE: PM @narendramodi‘s #MannKiBaat, 29 July 2018. https://t.co/YVNf7Ru4Ho
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
अगस्त महीना इतिहास की अनेक घटनाएं, उत्सवों की भरमार से भरा रहता है। मैं आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए, देशभक्ति की प्रेरणा जगाने वाले, अगस्त महीने के लिए और अनेक उत्सवों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं: पीएम @narendramodi #MannKiBaat https://t.co/irFdQEIWWO
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब परिवारों से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कितने ही छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हम सबको प्रेरणा देता है।
देश में कितने ऐसे छात्र हैं जो ग़रीब परिवार से हैं और विपरीत परिस्थियों के बावज़ूद अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हम सबको प्रेरणा देता है : पीएम मोदी #MannKiBaat pic.twitter.com/iiRjp8p3QQ
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रकृति प्रेमी बने, प्रकृति के रक्षक बने, प्रकृति के संवर्द्धक बने, तो प्रकृति प्रदत्त चीजों में अपने आप संतुलन बना रहता है।
भारत की विशालता-विविधता, कभी-कभी वर्षा भी पसंद-नापसंद का रूप दिखा देती है। ये मनुष्य ही है जिसने प्रकृति से संघर्ष का रास्ता चुन लिया और उसी का नतीज़ा है कि कभी-कभी प्रकृति हम पर रूठ जाती है। इसीलिये हम सबका दायित्व बनता है कि हम प्रकृति प्रेमी बनें, प्रकृति के रक्षक बनें: पीएम pic.twitter.com/epjkZoND3P
— BJP (@BJP4India) July 30, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले दिनों हमारे देश के प्रिय कवि नीरज जी हमें छोड़कर चले गए। नीरज जी की एक विशेषता रही थी, आशा, भरोसा, दृढसंकल्प, स्वयं पर विश्वास हर बात प्रेरणा दे सकती है। मैं नीरज जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।
नीरज जी की एक विशेषता रही थी, आशा, भरोसा, दृढसंकल्प, स्वयं पर विश्वास हर बात प्रेरणा दे सकती है। मैं नीरज जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं: पीएम @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/bqVa7gHfEs
— BJP (@BJP4India) July 30, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जुलाई वह महीना है जब युवा अपने जीवन के उस नये चरण में क़दम रखते हैं। छात्रों का ध्यान घर से हॉस्टल पर चला जाता है। छात्र अभिभावकों की छाया से प्रोफेसरों की छाया में आ जाते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा युवा-मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे।
जुलाई वह महीना है जब युवा अपने जीवन के उस नये चरण में क़दम रखते हैं। छात्रों का ध्यान घर से हॉस्टल पर चला जाता है। छात्र parents की छाया से professors की छाया में आ जाते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरा युवा-मित्र college जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे: पीएम pic.twitter.com/lm2Awxmwls
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मध्यप्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशाराम चौधरी ने जीवन की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए सफलता हासिल की है। उन्होंने जोधपुर AIIMS की MBBS की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता पायी है। मैं उनकी इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देता हूँ।
मध्यप्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशाराम चौधरी ने जीवन की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए सफलता हासिल की है। उन्होंने जोधपुर AIIMS की MBBS की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफ़लता पायी है। मैं उनकी इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देता हूँ: पीएम #MannKiBaat pic.twitter.com/W9yb5MU6Jk
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
अनेक छात्रों ने, विपरीत परिस्थियों के बावज़ूद अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हमें प्रेरणा देता है। चाहे वो दिल्ली के प्रिंस कुमार हों, जिनके पिता DTC में बस चालक हैं या फिर कोलकाता के अभय गुप्ता जिन्होंने स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई की।
अनेक छात्रों ने, विपरीत परिस्थियों के बावज़ूद अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हमें प्रेरणा देता है। चाहे वो दिल्ली के प्रिंस कुमार हों, जिनके पिता DTC में बस चालक हैं या फिर कोलकाता के अभय गुप्ता जिन्होंने street lights के नीचे पढ़ाई की: पीएम #MannKiBaat
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ दिन पहले मेरी नजर एक खबर पर गई, जिसमें लिखा था -‘दो युवाओं ने किया मोदी का सपना साकार’. खबरी पढ़ी तो जाना कि कैसे हमारे युवा तकनीक का स्मार्ट और रचनात्मक उपयोग करके सामान्य व्यक्ति के जीवन में बदलाव का प्रयास करते हैं।
कुछ दिन पहले मेरी नज़र एक ख़बर पर गई, जिसमें लिखा था -‘दो युवाओं ने किया मोदी का सपना साकार’। खबरी पढ़ी तो जाना कि कैसे हमारे युवा Technology का smart और creative use करके सामान्य व्यक्ति के जीवन में बदलाव का प्रयास करते हैं: पीएम #MannKiBaat https://t.co/irFdQEIWWO
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने ब्रेन-ड्रेन को ब्रेन-गेन में बदलने की अपील की थी। रायबरेली के दो IT पेशेवरों, योगेश साहू और रजनीश बाजपेयी ने मेरी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक अनोखा प्रयास किया और एक स्मार्ट गांव एप तैयार किया है।
मैंने Brain-Drain को Brain-Gain में बदलने की अपील की थी। रायबरेली के दो IT Professionals, योगेश साहू जी और रजनीश बाजपेयी जी ने मेरी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए एक अभिनव प्रयास किया और एक SmartGaon App तैयार किया है : पीएम #MannKiBaat pic.twitter.com/95Yncj2Fal
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा स्मार्ट गांव एप न केवल गाँव के लोगों को पूरी दुनिया से जोड़ रहा है बल्कि अब वे कोई भी जानकारी और सूचना स्वयं खुद के मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते।
SmartGaon App न केवल गाँव के लोगों को पूरी दुनिया से जोड़ रहा है बल्कि अब वे कोई भी जानकारी और सूचना स्वयं खुद के मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं: पीएम @narendramodi #MannKiBaat https://t.co/irFdQEIWWO
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
थाईलैण्ड के फुटबॉल खिलाड़ियों की घटना पर पीएम मोदी ने कहा, गुफा में जाने के बाद बारिश के कारण गुफा में काफी पानी जम गया। सारी रास्ते बंद हो गए। रास्ते न मिलने से 18 दिनों तक गुफा के टिले पर टिके रहे। पूरे विश्व में मानवता इन बच्चों को बाहर निकालने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। हर स्तर पर जो जिम्मेदारी का अहसास हुआ वो अद्भुत था। शांति और धैर्य का आचरण करके दिखाया। एक टीम बनकर जुटे हुए थे। सभी का व्यवहार तारीफ के काबिल था।