प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान में लोकतंत्र अपनी जड़ें मजबूत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं।
पाकिस्तान में आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को 116 सीटों पर जीत मिली है। इमरान खान ने इस चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था। इन सभी सीटों पर इमरान खान की जीत हुई। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक इमरान खान को चार सीटों से इस्तीफा देना पड़ेगा, जिससे इनकी सीटों की संख्या घटकर 112 रह जाएगी।
बता दें इससे पहले पाकिस्तान चुनावों के नतीजों पर पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने उम्मीद जताई थी कि पड़ोसी देश की नई सरकार दक्षिण एशिया को आतंक और हिंसा मुक्त बनाने के लिए काम करेगी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम आशा करते हैं कि नयी पाकिस्तान सरकार आतंकवाद एवं हिंसा से मुक्त सुरक्षित और स्थिर दक्षिण एशिया के निर्माण के लिए रचनात्मक ढंग से काम करेगी।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने इस बात का स्वागत किया कि पाकिस्तान के लोगों ने आम चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र में विश्वास जताया।
उन्होंने कहा, ‘भारत समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है जो पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहे। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की नयी सरकार सुरक्षित, स्थिर और विकसित दक्षिण एशिया के निर्माण की दिशा में काम करेगी जो आतंकवाद और हिंसा से मुक्त होगा।’