pm narendra modi ne deshvasiyo ko navratri or gudi padwa ki shubhkamnae

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और गुडी पड़वा पर्व पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि और भारतीय नववर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया, “देशभर में कई लोग ‘नए वर्ष’ की शुरुआत का जश्न मना रहे हैं। मैं उन सभी को शुभकमनाएं देता हूं। आपका नव वर्ष अद्भुत रहे।”


एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, “गुडी पड़वा पर महाराष्ट्र के मेरे भाईयों और बहनों को बधाई। मुझे आशा है कि आगामी वर्ष आपके सभी सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, “मणिपुर के लोगों को साजिबू चीरौबा की बधाई। आने वाला वर्ष आप सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।”


गुडी पाडवा पर्व का अर्थ क्या है

गुडी’ का अर्थ ‘विजय पताका’ होता है। कहते हैं शालिवाहन नामक एक कुम्हार-पुत्र ने मिट्टी के सैनिकों की सेना से प्रभावी शत्रुओं का पराभव किया। इस विजय के प्रतीक रूप में शालिवाहन शक का प्रारंभ इसी दिन से होता है। ‘युग‘ और ‘आदि‘ शब्दों की संधि से बना है ‘युगादि‘, अपने अपभ्रंश रूप में उगादि कहलाता है।

D Ranjan
By D Ranjan , March 18, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.