कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोर-शोर से जुटे हैं। उन्होंने आज ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के माध्यम से बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं को जीत का फॉर्मूला बताते हुए कहा कि जो मतदान केंद्र जीतेगा, वही चुनाव भी जीतेगा। ऐसे में बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को बताना और ‘कांग्रेस के झूठ’ का पर्दाफाश करना चाहिए।
LIVE : PM @narendramodi interacts with Mahila Morcha Karyakartas of @BJP4Karnataka. #MahilaShaktiWithBJP https://t.co/yKohYlWiST
— BJP (@BJP4India) May 4, 2018
बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मेरा कार्यकर्ताओं से हमेशा यह आग्रह रहा है कि वह मतदान केंद्र जीतने पर जोर दें। राज्य में चुनाव जीतना है, वह हम जीतेंगे। अगर हम मतदान केंद्र जीतते हैं तो दुनिया की कोई ताकत हमें विधानसभा चुनाव में पराजित नहीं कर सकती है। जीत तो मतदान में निहित है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में महिला कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। चुनाव के समय वह घर घर जाएं और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं।
We’ll win the election but for us, it is important to win polling booth: PM Shri @narendramodi Watch LIVE at https://t.co/pfAO3VxupP Dial 9345014501 to listen LIVE #MahilaParaBJPSarkara pic.twitter.com/pJv4QY3PI9
— BJP LIVE (@BJPLive) May 4, 2018
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस की झूठी बातें, झूठे वादे और झूठे कारनामों का पर्दाफाश करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाएं यह काम प्रभावी ढंग से कर सकती है। उनकी बातें प्रभावशाली होती हैं। वह बड़ी बड़ी और ओजस्वी बातें नहीं करती हैं बल्कि सीधी बोलचाल की भाषा में बातों को समझाती हैं। अगर परिवार में एक बार महिलाएं बातों को समझ जाएं तो पूरा परिवार सहमत हो जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों से उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता जुलूस निकालने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि देश आज महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके कैबिनेट में भी सक्षम महिलाओं को प्रमुख विभाग दिए गए हैं। हाल ही में चीन में हुई संघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भारत की दो महिला मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इसमें से एक सुषमा स्वराज और दूसरी निर्मला सीतारमण शामिल हैं और इनका कर्नाटक से जुड़ाव है।
It has always been our effort to give equal opportunity to women: PM Shri @narendramodi Watch LIVE at https://t.co/oh1eovdUtr Dial 9345014501 to listen LIVE #MahilaParaBJPSarkara pic.twitter.com/yxj236vEQ8
— BJP LIVE (@BJPLive) May 4, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया कि यह चुनाव विधानसभा अथवा सीट जीतने का नहीं, बल्कि मतदान केंद्र जीतने का है। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं को फायदा पहुंचाया है, इसके बारे में लोगों को बताना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बैंक अकाउंट, मुद्रा योजना और सुकन्या योजना के तहत महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाया गया है।
About 9 crore women have benefitted from Mudra scheme so far : PM Modi, dial 9345014501 to listen LIVE #MahilaParaBJPSarkara pic.twitter.com/tmYSXEQoge
— BJP (@BJP4India) May 4, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदर्भ में महिला सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने का भी जिक्र किया। उन्होंने जोर दिया कि महिला शक्ति और सशक्तिकरण बीजेपी और उनकी सरकार के कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है।
We increased maternity leave for women to 6 months. Sukanya Samriddhi Yojana was started, more than 19 thousand crore deposited under this scheme : PM @narendramodi #MahilaParaBJPSarkara
— BJP (@BJP4India) May 4, 2018