प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में चार जनसभाओं को संबोधित किया। चित्रदुर्ग, रायचूर, जामखंडी और हुबली में हुई इन जनसभाओं में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी जिसमें उनकी पिछली रैलियों की ही तरह महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रदुर्ग को साइंस औऱ टेक्नोलॉजी के लिए देश का गौरव बताते हुए कहा कि यहां इसरो की इकाई में ही चन्द्रयान-2 मिशन की तैयारी हो रही है। उन्होंने मिशन में लगे सभी वैज्ञानिकों औऱ सभी टेक्नीशियनों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग की वीरांगना वीरा मरकरी की गौरव गाथा को भी नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है। यह भाजपा समर्थित सरकार ही थी जिसने बाबासाहेब अम्बेडकर को भारत रत्न दिया था और आज भी हम बाबासाहेब से जुड़े स्थानों पर पंच तीर्थ का निर्माण कर कर रहे हैं।
Go to any part of India- wherever you go, things are named after one family. What did this one family do for Dr. Ambedkar? They have no time for him: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकारें समाज में सभी के प्रति संवेदनशील होती हैं। उन्होंने बताया कि इस देश में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग देने के लिए 1992 से कैंप लगाए जा रहे हैं लेकिन 2014 तक इस देश में मात्र 57 कैंप ही लगाये गए थे जबकि 2014 से अब तक 5,000 कैंप दिव्यांग जनों के लिए लगाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दलितों को अपमानित करने वाले छोटे-छोटे अपराधों को 22 से बढ़ाकर 47 तक कर दिया गया, यह हमारे जमीन से जुड़े होने और संवेदनशीलता का ही परिणाम है।
From 1992 to 2014, 57 camps were held for Divyang sisters and brothers. After 2014, the number stands at over 5,000 camps.
Ours is a compassionate government, devoted to serving society with great diligence: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायचूर में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की असंवेदनशील बताते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्रियों ने किसानों को पानी पहुंचाने वाली योजनाओं औऱ आदिवासी छात्रावास में छात्रों के बेड शीट औऱ तकियों तक के पैसों को हजम कर लिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार जो लोगों का वेलफेयर नहीं कर सकती उसका फेयरवेल कर देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने पहले दिन संसद के अपने भाषण में कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और गरीबों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ओबीसी के लिए कमीशन के गठन के लिए लोकसभा से कानून पास करवा लिया लेकिन कांग्रेस राज्यसभा से उसे पारित नहीं होने दे रही है।
The anti-Dalit and anti-OBC mindset of the Congress is the reason why Congress is stalling Parliament and not allowing the creation of the OBC commission: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में चले आ रहे लूट के इकोसिस्टम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जन धन योजना, आधार औऱ मोबाइल के कारण यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अब सरकार का पैसा लोगों के खातों में सीधे जाता है जिससे 80 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकी है।
The Congress Party had an eco-system of looting which our Government has come down heavily on. The JAM Trinity has stopped leakages. No wonder Congress is angry on me and are abusing me: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायचूर में कहा कि रायचूर को कर्नाटक का मेन स्विच माना जाता है क्योंकि यहीं से पूरे कर्नाटक को बिजली की आपूर्ति होती है। लेकिन रायचूर स्वयं अंधेरे में डूबा रहता है और यहां के नागरिकों को कोयले की राख के बीच में जीवन बसर करना पड़ता है।
The Central Government has done a lot of work on solar energy. We want to harness the potential of solar energy in Karnataka as well: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामखंडी में कहा कि गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 5.50 रुपये का बोनस सीधे बैंक खातों में देने का केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गन्ने की अधिक पैदावार होने औऱ चीनी के दाम कम होने के कारण सरकार ने गन्ना किसानो के फायदे के लिए एक्सपोर्ट का दरवाजा खोल दिया है और पहले की तुलना में गन्ना के समर्थन मूल्य में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Look at the plight of sugarcane farmers in the Karnataka. The Congress government and the present Chief Minister is insensitive towards them. They did nothing for their welfare: PM @narendramodi https://t.co/bL7xOAvsfD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 35-40 सालों से लटकी पड़ी सिंचाई योजनाओं को 35 से 40 महीनों में पूरा कर के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ सिंचाई के समय जल की बचत के लिए माइक्रो इरिगेशन औऱ ड्रिप इरिगेशन को 24 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा दिया गया है।
To ensure farmer welfare, we have brought the most comprehensive Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: Prime Minister @narendramodi https://t.co/bL7xOAvsfD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र के विकास के लिए साथी और मुद्रा योजना से देश के बुनकरों को बहुत लाभ मिल रहा है। उन्हें सस्ते दरों पर मशीनरी और सामनों के लिए ऋण मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुनकरों के सामानों को विश्व बाजार उपलब्ध कराने के लिए इंडिया होममेड नाम से ऑनलाइन बाजार की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को मनाए जाने वाले हैंडलूम दिवस का भी फायदा बुनकरों को मिल रहा है।
I urge people of Bagalkot to ask a question to the present Karnataka CM. Ask him about his promise of Textile Parks. Ask him what happened to that promise. Is there a single Textile Park here? He did not fulfill his promises: PM @narendramodi https://t.co/bL7xOAvsfD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
We are committed to give impetus to the textile sector in Karnataka. We have also come up with a SAATHI scheme for the weaver community,: PM @narendramodi https://t.co/bL7xOAvsfD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना और घर-घर में शौचालय निर्माण से महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बहन-बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी देने का भी कानून बना दिया गया है।
I do not understand why the Congress mocks noble initiatives like Beti Bachao, Beti Padhao, building toilets and other welfare measures being undertaken for women: PM @narendramodi https://t.co/bL7xOAvsfD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली में कहा कि हम न्यू इंडिया के साथ न्यू कर्नाटक का निर्माण करना चाहते हैं। न्यू इंडिया का मतलब है जहां बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार औऱ बुजुर्गों को दवाई मिले। ऐसा न्यू इंडिया जिसमें धर्मों, जातियों, पंथों या ऊंच-नीच का कोई भेद न हो, सबका साथ हो औऱ सबका विकास हो।
We want to build a New India where children get good education, youth get jobs, elderly get proper healthcare and where there is no discrimination on the lines of caste: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ सहित सात शहरों को स्मार्ट शहर बनाने की योजना चल रही है, इसके लिए केन्द्र सरकार ने कर्नाटक सरकार को 800 करोड़ रुपये भी दे दिए हैं लेकिन कर्नाटक सरकार ने अभी तक सिर्फ 12 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं।
We are connecting distant places with airways, we are expanding the aviation sector. We want the common man to travel in airways: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारी नीतियों का ही परिणाम है कि इस साल रेलवे के एयर कंडीशन्ड कोच में यात्रा करने वालों से अधिक लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सहित देश भर में 100 नए एयरपोर्ट का तेजी से विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में चले।
Youth in villages should benefit from long-distance education, farmers should get information digitally. That is why we are giving impetus to the Digital India drive and connecting India’s villages through optical fiber network: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
There were around 18,000 villages which did not have electricity since independence. We ensured power to all such villages in a time frame of just 1000 days. Now through the Saubhagya Yojana, we want to ensure power supply in every household: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। हमने कहा कि हम 1000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचा देंगे तो उसे हमने पूरा कर दिया है। हम देश के 4 करोड़ परिवारों के घरों में साल 2019 तक मुफ्त में बिजली पहुंचाना चाहते है जहां आजादी के दशकों बाद तक भी कांग्रेस बिजली नहीं पहुंचा सकी थी। डिजिटल इंडिया का फायदा भी गांव के गरीब को मिले इसके लिए हम ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क बिछा रहे हैं। ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम साल 2011 में शुरू हुआ था औऱ साल 2014 तक मात्र 59 गांवों में ही कांग्रेस की सरकार ने ऑप्टिकल फाइबर लगाया था, जबकि हमारी सरकार ने साल 2014 से अब तक 1 लाख गांवो में ऑप्टिकल फाइबर का जाल फैला दिया है। यूपीए सरकार के समय में इस देश में मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ तीन कंपनियां थीं, जो आज बढ़कर 150 हो चुकी हैं।
LIVE : PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Chitradurga, Karnataka. #KarnatakaTrustsModi https://t.co/5gw9Wy4MCh
— BJP (@BJP4India) May 6, 2018
LIVE : PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Raichur, Karnataka. #KarnatakaTrustsModi https://t.co/hd1UsAgs2d
— BJP (@BJP4India) May 6, 2018
LIVE : PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Jamakhandi, Karnataka. #KarnatakaTrustsModi https://t.co/uO701RH5PL
— BJP (@BJP4India) May 6, 2018