pm narendra modi ne 4 rajyo me odf ke lakshya ki pragati ke samiksha ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 राज्यों में ओडीएफ के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजना भवन में मौजूद मुख्य सचिव राजीव कुमार और बाराबंकी, चित्रकूट तथा श्रावस्ती के डीएम से बात कर उनके जिले में किए गए कामों की प्रगति जानी।


पीएम नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी के डीएम से पूछा कि उनका जिला सफाई में सबसे पीछे क्यों है? इस पर डीएम ने कहा कि सर बजट मिल गया है, जल्द ही काम पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में अभियान को और रफ्तार देने को कहा है।

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि प्रदेश ने जहां करीब 24 लाख शौचालय पूर्व के तीन वर्षों में बनाए थे वहीं सिर्फ एकवर्ष में रिकॉर्ड 36 लाख शौचालय बनवाए गए हैं। हालांकि तय समय सीमा में शौचालय बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी 1.10 करोड़ शौचालय बनवाए जाने हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर के ओडीएफ मॉडल की खूब सराहना की। उन्होंने बिजनौर को ओडीएफ करने के दौरान किए गए कामों को खूब सराहा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में शौचालय को दिए गए इज्जतघर नाम की भी सराहना की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कई प्रदेशों के डीएम और मुख्य सचिव को बिजनौर का काम दिखाया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे। उन्होंने बिजनौर के ओडीएफ मॉडल को खूब सराहा तथा कई प्रदेशों के डीएम और मुख्य सचिव को दिखाया। बता दें कि बिजनौर अगस्त 2017 में ओडीएफ घोषित हो चुका है। जिला प्रशासन की जिले की जनता ने खूब सहयोग दिया। जिले को ओडीएफ करने से पहले करीब डेढ़ लाख इज्जतघर बनवाए गए। इसके साथ जिले के लोगों ने स्वेच्छा से डेढ़ लाख के करीब शौचालय बनवाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर के ओडीएफ मॉडल को खूब सराहा है। कई प्रदेशों के डीएम व मुख्य सचिव को दिखाते हुए खूब सराहना की है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजनौर ओडीएफ मॉडल को सराहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शौचालयों को इज्जतघर नाम देने, स्वेच्छा ग्रही द्वारा किए गए लोगों के व्यवहार परिवर्तन और सात दिन में बनाए गए 20 हजार 800 इज्जतघर के काम को खूब सराहा है। कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम, सीडीओ डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , March 14, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.