pm narendra modi ne khelo india game ka udghatan karenge

पीएम मोदी बुधवार को ‘खेलो इंडिया’ स्कूल गेम का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया स्कूल खेल का उद्धाटन करेंगे। सप्ताह भर चलने वाले इस अंडर – 17 प्रतियोगिता में 16 खेलों के खिलाडी भाग लेंगे । जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 199 स्वर्ण, 199 रजत और 275 कांस्य पदक दाव पर हैं। देश में जमीनी स्तर पर खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा।

उम्मीद है कि इससे विभिन्न खेलों में स्कूली स्तर पर प्रतिभा की पहचान कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जायेगा। इसके तहत प्राथमिकता वाले खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को 8 साल तक हर साल पांच – पांच लाख रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी ।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , January 31, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.