योग दिवस के लिए एक लाख लोगों ने कराया पंजीकरण, पीएम मोदी ने तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इस संबंध में मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।

21 June Yoga Day

बैठक के दौरान पीएम मोदी को समारोह की तैयारियों से जुड़े कार्यों से अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री अगले सप्ताह चंडीगढ़ में इस समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं।

आयुष सचिव अजीत सरण ने बताया, ‘समारोह स्थल पर 30 हजार लोगों को शामिल किया जा सकता है, लेकिन पंजीकरण 1.20 लाख हो गया है। लोग इस योग समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जो सराहनीय है।’ चंडीगढ़ के उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी के अनुसार, ‘पंजीकरण 14 मई को शुरू हुआ था और 8 जून तक खुला रहा। समारोह के लिए 96,000 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया।’

admin
By admin , June 16, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.