पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग एसी रूम में बैठे हैं, उन्हें देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बालासोर में आकर इस जनसमूह को देखना चाहए। यहां कोई चुनाव नहीं है, फिर भी इतनी भारी संख्या में लोग आए हैं। मेरी सरकार का मंत्र है, सबका साथ सबका विकास।
- यहां पर आए लोगों का प्यार है कि इतनी भारी संख्या में सभी आए हैं।
- आप लोगों के उत्साह से और काम करने की प्रेरणा मिलती है।
- देश के प्रधानसेवक को इतना समर्थन देकर लोग मुझे प्रोत्साहित करते हैं।
- मैं सोमनाथ में पैदा हुआ और आज जगन्नाथ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूं।
- देश के पश्चिमी छोर पर बदलाव नजर आ रहा है
- गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा में विकास दिखता है
- पीएम मोदी ने कहा कि बालासोर कलिंग के समय काफी महत्वपूर्ण हुआ करता था। मैं जगन्नाथ की धरती पर आया हूं जो गरीब लोगों के देवता हैं।
- महान कवि कालिदास ने कलिंग के राजा को समुद्र का देवता की उपाधि दी थी। उन्होंने कहा कि यहां भविष्य उज्ज्वल है।
- पीएम ने कहा, सरकार की सभी योजनाओं के केंद्र बिंदु में हमारा गरीब और उसका भला होना चाहिए
- पीएम ने कहा, हमारी कोशिश रही है कि सरकार की योजनाओं में जनभागीदारी हो, सरकार और जनता एक साथ मिलकर के समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे आए।
- पीएम मोदी ने कहा कि बालासोर को मिसाइल सिटी के तौर पर भी जाना जाता है।
- बालासोन का महत्व केवल भारत में नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में भारत की मिसाइल सिटी के तौर पर इसे जाना जाता है।
- जब महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई आरंभ की और दांडी मार्च निकाला। यहां के लोगों ने उनके समर्थन में नमक सत्याग्रह किया था।