पीएम मोदी नार्थ इंडिया दौरे के दूसरे दिन शनिवार को मेघालय के गांव मावफ्लांग पहुंचे, जो कि एशिया का सबसे स्वच्छ गांव है। यहां मोदी का पारंपरिक रूप से स्वागत हुआ लेकिन इस दौरान एक अलग सी चीज देखने को मिली।
जब खासी आदिवासी अपना परंपरागत नृत्य और संगीत पेश कर रहे थे तो पीएम मोदी भी एक कलाकर से ड्रम लेकर उस पर हाथ आजमाने लगे। मोदी का ये रूप देखकर हर कोई बस मंत्रमुग्ध हो गया।
मेघालय दौरे के दूसरे दिन पीएम ने एलिफेंट फॉल्स का भी दौरा किया। मोदी ने शिलांग में एक फुटबाल स्टेडियम की आधारशिला भी रखी. जिसका निर्माण शिलांग में 38 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है।