विकास, शांति और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा ब्रिक्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 ब्रिक्स और बिम्सटेक शिखर सम्मेलनों से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की दीर्घकालिक समस्याओं के सामान्य हल ढूंढने और नई साझेदारियां स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं.

narendra-modi

पीएम नरेंद्र मोदी गोवा में आयोजित होने जा रहे इन सम्मेलनों से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमारे लक्ष्यों के रास्ते में आने वाली बड़ी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान के तरीकों पर चर्चा करेंगे…’

प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “मैं आशान्वित हूं कि ब्रिक्स सम्मेलन ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा और विकास, शांति, स्थिरता एवं सुधार के हमारे साझा एजेंडे को आगे बढ़ाएगा…”

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स नवविकास बैंक और आकस्मिक विदेशी मुद्रा कोष व्यवस्था के सफल संचालन करने वाले ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) द्वारा गोवा में नई पहलें शुरू की जाएंगी.

admin
By admin , October 14, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.