भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरह प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत हासिल कर ली है। अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। भाजपा ने 403 विधानसभा सीटों में से 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि किसी पार्टी को इतनी सीटें मिली हो।
Congratulations @BJP4India and @narendramodi ji for a spectacular victory in UP and Uttarakhand. UP victory is massive.#ElectionResults
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 11, 2017
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जीत के हीरो बनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। इस जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों की लाइन लग गई। शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम को जीत की बधाई दी। मोहम्मद कैफ ने लिखा कि इस विशाल जीत के लिए भाजपा और नरेन्द्र मोदी को बधाई।
Thanks a lot. Yes, the scale and support is historical. https://t.co/C6gX9YoqUg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ कांग्रेस के सदस्य है और वो पहले ऐसे खिलाड़ी और कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जीत पर पीएम को बधाई दी। मोहम्मद कैफ ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मोहम्मद कैफ के ट्विट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैफ को धन्यवाद दिया और कहा कि यह समर्थन पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।