पहली बार पीएम आवास आयीं मां को मोदी ने कराई घर की सैर

पीएम मोदी के लिए उनकी मां हीराबा क्या मायने रखती हैं इसे किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं। पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बने पूरे दो साल हो चुके हैं लेकिन इन दो सालों में वो पहली बार प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 आरसीआर आयी थीं।

Pm Modi with motherजहां पीएम मोदी ने स्वयं अपनी मां को पूरा आवास घूमाया। मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दीं उन्होंने अपनी और मां की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि लंबे वक्त के बाद मां के साथ अच्छा वक्त बिताया। वह पहली बार 7आरसीआर आईं थीं।

Pm Modi Motherफिलहाल मोदी की मां अब वापस अपने घर गुजरात चली गईं हैं लेकिन मोदी के लिए उनका दिल्ली आना और उनके पास रहना कितना अनमोल है इस बात को आप उनके ट्वीट से महसूस कर सकते हैं ।

 

admin
By admin , May 16, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.