पीएम मोदी के लिए उनकी मां हीराबा क्या मायने रखती हैं इसे किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं। पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बने पूरे दो साल हो चुके हैं लेकिन इन दो सालों में वो पहली बार प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 आरसीआर आयी थीं।
जहां पीएम मोदी ने स्वयं अपनी मां को पूरा आवास घूमाया। मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दीं उन्होंने अपनी और मां की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि लंबे वक्त के बाद मां के साथ अच्छा वक्त बिताया। वह पहली बार 7आरसीआर आईं थीं।
फिलहाल मोदी की मां अब वापस अपने घर गुजरात चली गईं हैं लेकिन मोदी के लिए उनका दिल्ली आना और उनके पास रहना कितना अनमोल है इस बात को आप उनके ट्वीट से महसूस कर सकते हैं ।
My mother returns to Gujarat. Spent quality time with her after a long time & that too on her 1st visit to RCR. pic.twitter.com/2n5ZT2C4PC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2016