66वां जन्मदिन गुजरात में 17 सितंबर को मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66वां जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे. यहां वह अपनी मां से आशीर्वाद लेंगे और आदिवासियों तथा ‘दिव्यांगों’ के साथ समय बिताएंगे. यह हाल के दिनों में मोदी का तीसरा गुजरात दौरा है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भारत पांड्या ने बताया, वह 17 सितंबर को अहमदाबाद पहुचेंगे. सबसे पहले वह अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने गांधीनगर जाएंगे और अन्य परिजनों से मुलाकात करेंगे. मोदी की मां गांधीनगर में उनके छोटे भाई के साथ रहती हैं.

बाद में वे आदिवासी जिले दाहोद जाएंगे जहां वह एक सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. दाहोद के जिलाधिकारी ललित पदालिया ने बताया कि यह समारोह और रैली शहर से 25 किमी दूर लिमखेड़ा में होगी.

पदालिया ने कहा, प्रधानमंत्री कदाना-हाफेश्वर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना के तहत जिले के दूरदराज के कई गांवों में पानी पहुंच सकेगा. यह कार्यक्रम लिमखेड़ा में सुबह होगा. कार्यक्रम के बाद मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Narendra Modi's Birthday

दोपहर में वे नवसारी जाएंगे और दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें वह दिव्यांगों को उनकी जरूरत का सामान वितरित करेंगे. पटेल आरक्षण आंदोलन और उना मामले के बाद गुजरात चुनाव में भाजपा को चुनौती मिलने की संभावना है.

बीते महीने पीएम मोदी दो बार यहां आ चुके हैं. एक बार स्वामीनारायण संत प्रमुखस्वामी महाराज के निधन पर और दूसरी बार सौराष्ट्र में सिंचाई योजना का शुभारंभ करने के लिए.

admin
By admin , September 14, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.