pm modi ne tripura me jeet par kaha yah kroor takaton par loktantra ki jeet hai

पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत पर कहा, यह क्रूर ताकतों और डर पर लोकतंत्र की जीत है

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों से मिले उत्साहजनक चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया है। शनिवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की जनता को बीजेपी के गुड गवर्नेंस अजेंडे और ‘ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। त्रिपुरा विजय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक सामान्य चुनावी जीत नहीं है। शून्य से शिखर की इस यात्रा को हमारे संगठन की ताकत और ठोस विकास के अजेंडे ने यह संभव बनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के नतीजे को ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि ‘यह क्रूर ताकतों और डर की राजनीति पर लोकतंत्र की जीत है। आज डर पर शांति और अहिंसा हावी हुई है। हम त्रिपुरा को गुड गवर्नेंस देंगे।’ उन्होंने कहा कि हम जनता के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘2018 के त्रिपुरा के परिणाम ऐतिहासिक हैं। मेरे पास शब्द नहीं है, जिससे मैं प्रदेश के लोगों का धन्यवाद कर सकूं। हम त्रिपुरा को पूरी तरह से बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’


एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने नगालैंड का जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘शुक्रिया नगालैंड, बीजेपी और हमारे सहयोगी का समर्थन करने के लिए। मैं नगालैंड के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम राज्य की उन्नति और खुशहाली के लिए काम करना जारी रखेंगे। मैं अथक परिश्रम के लिए स्थानीय बीजेपी यूनिट की भी प्रशंसा करता हूं।’

देखिए, कैसे मोदी लहर में बढ़ता गया भगवा रंग

Modi lahar in india

Source: navbharattimes

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की उन्नति हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य में जनता की लगातार सेवा करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हर एक चुनाव के बाद भारत की जनता ने NDA के सकारात्मक और विकास के अजेंडे में अपना भरोसा बढ़ाया है। लोगों के पास नकारात्मक और विघटनकारी राजनीति के लिए न तो समय है और न ही सम्मान है।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , March 3, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.