प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो एप के जरिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स खेले जा चुके हैं। तकनीक के सहारे आज घर बैठे-बैठे रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। रुपे कार्ड डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आम लोगों से सीधा संवाद करने में यकीन रखते हैं। समय-समय पर वह अलग-अलग क्षेत्रों और समुदाय के लोगों से ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिए सीधे संवाद करते हैं।
Watch PM Shri @narendramodi‘s live interaction with the beneficiaries of Digital India across the country. #Digital… https://t.co/FFkfIRCLtv
— BJP (@BJP4India) June 15, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया, ‘रुपे कार्ड डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। आज लगभग 50 करोड़ लोग रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं देश के लोगों को कहना चाहूंगा कि अगर देश से प्यार है, तो रुपे कार्ड का इस्तेमाल करें। सिर्फ बॉर्डर पर जाकर लड़ना ही देशप्रेम नहीं होता है। अगर आप देश की तरक्की में भागीदारी निभाते हैं, तो यह भी देशप्रेम है। रुपे कार्ड की कमाई देश की तरक्की और देशवासियों की भलाई के लिए इस्तेमाल होती है। इसलिए अगर आप रुपे कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो वो भी एक देशभक्ति है, देशसेवा है।
RuPay कार्ड डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है : पीएम मोदी #DigitalIndiaKiBaatPMKeSaath pic.twitter.com/tkv0t0kwKN
— BJP (@BJP4India) June 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब डिजिटल इंडिया लॉन्च हुआ था, तो एक संकल्प था कि देश के सामान्य व्यक्ति, गरीब, किसानों, युवाओं और गांवों को डिजिटल की दुनिया से जोड़ना है, उन्हें एम्पावर करना है। ये संकल्प आज पूरा होता नजर आ रहा है। आज गांव में पढ़ने वाला विद्यार्थी सिर्फ अपने स्कूल-कॉलेज में उपलब्ध किताबों तक सीमित नहीं है। वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए लाखों किताबों को एक्सेस कर रहा है। आज लाखों की संख्या में युवा विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलए) के रूप में काम कर रहे हैं। खुशी की बात है कि इनमें 52 हजार महिला उद्यमी काम कर रही हैं। देश में करीब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स खोले जा चुके हैं।
In the last 3 years, I have 15 computers. Due to @_DigitalIndia, my village has got internet access. Due to this children are availing of online coaching facilities. Mine is a digital village: Jitender Solanki from Gautam Budh Nagar in Uttar Pradesh tells PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2018
उन्होंने कहा कि तकनीक के सहारे आज घर बैठे-बैठे रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने बिल जमा करा सकते हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ये डिजिटल इंडिया का लाभ सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित ना रहे। इसका फायदा सभी को हो। हमने हर पहलू पर ध्यान दिया है। पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को अब जिंदा होने का प्रमाण पत्र नहीं देना पड़ता है। डिजिटल सेवाएं देश के हर नागरिक को उपलब्ध हैं।
Due to technology railway tickets can be booked online, bills can be paid online…all this brings great convenience. We ensured that the advantages of technology are not restricted to a select few but to are there for all sections of society. We strengthened network of CSCs: PM
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा शुरू की। इस अभियान के तहत 6 करोड़ लोगों को डिजिटल स्किल और ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाना है। यह एक ऐसी लड़ाई है जो दलाल बनाम डिजिटल इंडिया है। दलाली रोकने का काम डिजिटल इंडिया कर रहा है। देश के सभी क्षेत्रों में रोजगार के समान अवसर उपलब्ध हों इसके लिए सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम और नॉर्थ ईस्ट के लिए एक स्पेशल बीपीओ प्रमोशन स्कीम शुरू की है। इससे आईटी सेक्टर में करीब दो लाख रोजगार के अवसर बनेंगे। इन योजनाओं के लिए लगभग साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
Due to @_DigitalIndia the BPO sector is changing. Earlier, it was only about bigger cities but now things are different. The India BPO promotion scheme and a separate BPO promotion scheme for the Northeast is creating new opportunities relating to the sector: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से उनके अनुभावों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों देशभर के ‘उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की थी। वह ‘मुद्रा योजना’ के लाभार्थियों से भी बातचीत कर चुके हैं। अब पीएम मोदी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों बातचीत कर रहे हैं।