प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने के लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का जितना कार्य किया, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया।
जितना सम्मान हमारी सरकार ने पूज्य बाबासाहेब को दिया है, शायद ही किसी सरकार ने दिया होगा। https://t.co/FUt24CQOXG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर को याद करते हुए कहा, “मैं सविंधान निर्माता आंबेडकर साहब के दिखाए रास्ते पर ही चल रहा हूं।” उन्होंने कहा कि इस देश में गरीबों के लिए काम करना ही हमारा मकसद है।
बाबासाहेब के लिए श्रद्धा, सम्मान हमारी रगों में है।
बाबासाहेब ने हमें जो रास्ता दिखाया है, उसी पर हम चल रहे हैं! pic.twitter.com/2gSoHKHiIp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहब की याद में अनेक परियोजनाओं को पूरा करके हमारी सरकार ने उन्हें उचित स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि 26 अलीपुर रोड स्थित जिस मकान में बाबा साहब ने अंतिम सांस ली, उसे आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा।
On 13th April, a day before Ambedkar Jayanti, I will have the honour to inaugurate the memorial at Delhi’s 26, Alipur Road the place of Dr. Ambedkar’s Mahaparinirvan. pic.twitter.com/fzWYv5a6NA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2018
सांसदों के हॉस्टल से जुड़े वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने आंबेडकर के नाम का राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पूरा किया जिसका विचार उस समय किया गया था जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार ने वर्षों तक इस परियोजना को नहीं आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एससी-एसटी अत्याचार निवारक कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।